पटना: नवादा लोकसभा से राजद ने श्रवण कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया है. आज उनको पार्टी का सिम्बल मिल गया है. ऐसे में श्रवण कुशवाहा का कार्यकर्ताओं ने सिंबल मिलने के बाद भव्य स्वागत किया. वहीं इस मौके पर श्रवण कुशवाहा ने लालू यादव और तेजस्वी यादव की खूब तारीफ की. इतना ही नहीं श्रवण कुशवाहा ने भविष्यवाणी भी कर डाली कि 2025 में तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री होंगे.
'टिकट बांटने में सभी का रखा जा रहा ध्यान'- श्रवण कुशवाहा: आरजेडी प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा ने कहा कि आरजेडी गरीब गुरबों की पार्टी है. पूरे बिहार में पिछड़े अति पिछड़े दलित महादलित अल्पसंख्यक सभी का ख्याल रखकर टिकट दिया जा रहा है. भाजपा की तरह नहीं है. आरजेडी सभी को लेकर चलती है. बड़े भाई लालू प्रसाद यादव जी भाई तेजस्वी जी ने आज साबित कर दिया है कि ये गरीब की पार्टी है.
"2025 में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे, इसे कोई रोक नहीं सकता है. नवादा में हमेशा से बाहरी उम्मीदवार जीतकर आया है. पूरे जिले की मांग थी कि नवादा का बेटा ही उम्मीदवार हो. नवादा में कोई लड़ाई नहीं है. नवादा में अपार समर्थन से महागठबंधन की जीत होगी."- श्रवण कुशवाहा,आरजेडी प्रत्याशी, नवादा लोकसभा सीट
'नवादा से महागठबंधन की होगी जीत': बता दें कि श्रवण कुशवाहा को लालू प्रसाद यादव ने सिंबल दिया है. सिम्बल मिलने के बाद श्रवण कुशवाहा ने अपनी जीत का दावा किया है. महागठबंधन में सीट का बंटवारा नहीं हुआ है. लेकिन राजद ने प्रत्याशी को सिम्बल बांटना शुरू कर दिया है. राजद ने 4 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए प्रत्याशियों का चयन किया है. अब देखना है ये कैंडिडेट पार्टी के विश्वास पर कितना खरा उतरते हैं.
ये भी पढ़ें-