ETV Bharat / state

'अश्विनी चौबे अंकल को प्रणाम, बेटी को जिताइये', लालू की लाडली ने BJP नेता से मांगा आशीर्वाद - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Rohini Acharya: आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अश्विनी चौबे से साथ आने की अपील की है. केंद्रीय मंत्री की नाराजगी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं उनसे निवदेन करती हूं कि मेरे लिए सारण में चुनाव प्रचार करें.

RJD candidate Rohini Acharya seeks support from Ashwini Choubey
RJD candidate Rohini Acharya seeks support from Ashwini Choubey
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 9, 2024, 11:57 AM IST

आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य

पटना: बक्सर सीट से टिकट नहीं मिलने के बाद माना जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बीजेपी से नाराज हैं. हालांकि उन्होंने एक दिन पहले ही नाराजगी की खबरों को गलत बताया था लेकिन अब अगले ही दिन लालू परिवार से उनको साथ आने का ऑफर मिला है. सारण से आरजेडी कैंडिडेट रोहिणी आचार्य ने पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनको (अश्विनी चौबे) को हमारे साथ आ जाना चाहिए.

रोहिणी की अश्विनी चौबे से अपील: सारण के लिए चुनाव प्रचार पर निकलने से पहले पटना में मीडिया ने जब उनसे पूछा कि अश्विनी चौबे नाराज हैं, कुछ कहना चाहेंगी? इस सवाल पर रोहिणी ने कहा कि मैं तो उनसे यही अपील करूंगी कि मुझे आशीर्वाद दीजिए और मेरे लिए प्रचार करिये.

"अश्विनी चौबे अंकल को हम प्रणाम करते हैं. उनसे आशीर्वाद मांगते हैं कि बेटी को जिताइये. आइये मेरे प्रचार में और लग जाइये."- रोहिणी आचार्य, आरजेडी कैंडिडेट, सारण

रोहिणी आचार्य
रोहिणी आचार्य

नीतीश पर भड़कीं रोहिणी: वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जंगलराज वाले बयान पर पलटवार करते हुए रोहिणी ने कहा कि सीएम शायद भूल गए हैं कि उनके ही राज में भ्रष्टाचारी और बलात्कारियों को पनाह दिया जा रहा है. मुजफ्फरपुर बालिका गृह पर वह क्यों नहीं बोलते हैं.

सारण से जीत का दावा: इस दौरान रोहिणी आचार्य ने कहा कि इस बार सारण की जनता उनको अपना आशीर्वाद जरूर देगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी ताकत पर चुनाव लड़ती है और हम जनता के प्रेम से चुनाव लड़ते हैं. ईडी-सीबीआई के साथ मिलकर बीजेपी चुनावी मैदान में जाती है लेकिन फिर भी सारण में हम जीतेंगे. बताएं कि सारण में उनका मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रुडी से है.

क्या बीजेपी से नाराज हैं अश्विनी चौबे?: दरअसल, इस बार बक्सर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की जगह मिथिलेश तिवारी को टिकट दिया है. जिस वजह से माना रहा है कि वह नाराज हैं. टिकट कटने के कई दिनों बाद जब पहली बार वह दिल्ली से पटना पहुंचे तो कहा, 'मुझे नहीं पता कि क्यों मेरा टिकट काटा गया है. मैं फकीर हूं और फकीर को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. जब तक हूं, भारतीय जनता पार्टी की सेवा करता रहूंगा. मेरे लिए मेरी पार्टी मां के समान है.'

ये भी पढ़ें:

'15 दिन बाद आज मैं मुंह खोल रहा हूं, मेरा टिकट क्यों काट दिया?' अश्विनी चौबे का छलका दर्द - Lok Sabha Election 2024

'मंदिर' पर PM मोदी हमलावर, लालू की बेटी रोहिणी आचार्य बोलीं- 'हम राम विरोधी नहीं' - Rohini Acharya

'पीएम मोदी को बढ़िया से चाय पिलाएगी सारण की जनता', चीनी मिल को लेकर रोहिणी आचार्य का तंज - Rohini Acharya On PM Modi

एनडीए या महागठबंधन, कौन किस पर पड़ेगा भारी? जानिए सारण लोकसभा सीट का समीकरण - lok sabha election 2024

आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य

पटना: बक्सर सीट से टिकट नहीं मिलने के बाद माना जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बीजेपी से नाराज हैं. हालांकि उन्होंने एक दिन पहले ही नाराजगी की खबरों को गलत बताया था लेकिन अब अगले ही दिन लालू परिवार से उनको साथ आने का ऑफर मिला है. सारण से आरजेडी कैंडिडेट रोहिणी आचार्य ने पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनको (अश्विनी चौबे) को हमारे साथ आ जाना चाहिए.

रोहिणी की अश्विनी चौबे से अपील: सारण के लिए चुनाव प्रचार पर निकलने से पहले पटना में मीडिया ने जब उनसे पूछा कि अश्विनी चौबे नाराज हैं, कुछ कहना चाहेंगी? इस सवाल पर रोहिणी ने कहा कि मैं तो उनसे यही अपील करूंगी कि मुझे आशीर्वाद दीजिए और मेरे लिए प्रचार करिये.

"अश्विनी चौबे अंकल को हम प्रणाम करते हैं. उनसे आशीर्वाद मांगते हैं कि बेटी को जिताइये. आइये मेरे प्रचार में और लग जाइये."- रोहिणी आचार्य, आरजेडी कैंडिडेट, सारण

रोहिणी आचार्य
रोहिणी आचार्य

नीतीश पर भड़कीं रोहिणी: वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जंगलराज वाले बयान पर पलटवार करते हुए रोहिणी ने कहा कि सीएम शायद भूल गए हैं कि उनके ही राज में भ्रष्टाचारी और बलात्कारियों को पनाह दिया जा रहा है. मुजफ्फरपुर बालिका गृह पर वह क्यों नहीं बोलते हैं.

सारण से जीत का दावा: इस दौरान रोहिणी आचार्य ने कहा कि इस बार सारण की जनता उनको अपना आशीर्वाद जरूर देगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी ताकत पर चुनाव लड़ती है और हम जनता के प्रेम से चुनाव लड़ते हैं. ईडी-सीबीआई के साथ मिलकर बीजेपी चुनावी मैदान में जाती है लेकिन फिर भी सारण में हम जीतेंगे. बताएं कि सारण में उनका मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रुडी से है.

क्या बीजेपी से नाराज हैं अश्विनी चौबे?: दरअसल, इस बार बक्सर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की जगह मिथिलेश तिवारी को टिकट दिया है. जिस वजह से माना रहा है कि वह नाराज हैं. टिकट कटने के कई दिनों बाद जब पहली बार वह दिल्ली से पटना पहुंचे तो कहा, 'मुझे नहीं पता कि क्यों मेरा टिकट काटा गया है. मैं फकीर हूं और फकीर को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. जब तक हूं, भारतीय जनता पार्टी की सेवा करता रहूंगा. मेरे लिए मेरी पार्टी मां के समान है.'

ये भी पढ़ें:

'15 दिन बाद आज मैं मुंह खोल रहा हूं, मेरा टिकट क्यों काट दिया?' अश्विनी चौबे का छलका दर्द - Lok Sabha Election 2024

'मंदिर' पर PM मोदी हमलावर, लालू की बेटी रोहिणी आचार्य बोलीं- 'हम राम विरोधी नहीं' - Rohini Acharya

'पीएम मोदी को बढ़िया से चाय पिलाएगी सारण की जनता', चीनी मिल को लेकर रोहिणी आचार्य का तंज - Rohini Acharya On PM Modi

एनडीए या महागठबंधन, कौन किस पर पड़ेगा भारी? जानिए सारण लोकसभा सीट का समीकरण - lok sabha election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.