पटना: सरकार से हटने के बाद राजद के नेता नीतीश सरकार पर कई तरह के घोटाला का आरोप लगा रहे हैं. राजद विधायक मुकेश रोशन का कहना है कि रिटायर होने के बाद भी पीएमसीएच के अधीक्षक आईएस ठाकुर को एक साल की सेवा अवधि बढ़ाई गई है और उन्हें वित्तीय अधिकार भी दिया गया है .
आईएस ठाकुर को एक्सटेंशन देने पर आरजेडी का सवाल: राजद विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि संविदा पर नियुक्त होने वाले को वित्तीय अधिकार नहीं दिया जाता है. स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारी की मिली भगत से यह सब कुछ किया गया है. क्योंकि आईएस ठाकुर पीएमसीएच में कई तरह की अनियमितता कर रहे हैं. राजद विधायक ने यहां तक आरोप लगाया है कि बड़ी राशि अधिकारियों को आईएस ठाकुर पहुंचा रहे हैं.
प्रत्यय अमृत पर गंभीर आरोप: मुकेश रोशन ने कहा कि सब जानते हैं स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारी प्रत्यय अमृत के आईएस ठाकुर चहेते हैं. आईएस ठाकुर हर महीने उनको 25 लाख देने का काम करते हैं. कई घोटाले हुए हैं. दवा घोटाला, सृजन घोटाला, मिड डे मील घोटाला, कोरोना घोटाला हुआ, हम मांग करते हैं कि सबकी जांच करवायी जाए. कई बार हमारे नेता (तेजस्वी यादव) पीएमसीएच गए थे और गड़बड़ी पर कार्रवाई की थी.
"नीतीश सरकार में कई तरह का घोटाला हुआ है, सरकार उसकी जांच कराए. तेजस्वी यादव की यात्रा में अपार भीड़ उमड़ेगी और इसी से सभी डरे हुए हैं."- मुकेश रोशन,राजद विधायक
'तेजस्वी यादव की यात्रा से सरकार डर गई है': तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री थे तो उन्होंने क्यों करवाई नहीं कि इस पर राजद विधायक का कहना है कि तेजस्वी यादव लगातार निरीक्षण करते रहे और कार्रवाई भी की है. बिहार सरकार ने तेजस्वी यादव और राजद कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के विभाग की समीक्षा करने का फैसला लिया है. इस पर राजद विधायक ने कहा सरकार डर गई है.
इसे भी पढ़ें-
तेजस्वी का ये बड़ा एलान, बिहार में एक लाख लोगों का फरवरी में इस बीमारी का होगा फ्री में ऑपरेशन
PMCH में अरवल की पीड़िता से मुलाकात कर बोले पशुपति पारस- 'बिहार में लॉ एंड ऑर्डर खत्म'