रीवा। जिले गुढ़ थाना क्षेत्र स्थित मोहनिया टनल में कई युवकों ने स्पोर्ट्स बाइक से खतरनाक स्टंट किया. ये युवक जान हथेली पर रखकर भारी भरकम स्पोर्ट्स बाइक को एक पहिए पर फुल स्पीड पर ड्राइव करते रहे. सोमवार को इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हुई. इन बाइक सवार युवकों को न तो खुद के जान की परवाह है और न ही दूसरों की. पुलिस इन युवकों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस जल्द ही इन्हें पकड़ने का दावा कर रही है.
मोहनिया टनल में बाइकर्स ने लगाई रेस
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि ये बाइकर्स बाइक को अगले पहिए को हवा में उछालकर पिछले पहिए के सहारे अंधाधुंध रफ्तार से चल रहे हैं. कुछ युवक मोहनिया टनल के अंदर एक-दूसरे से रेस लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. बाइकर्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने स्टंट करने वालें युवकों की पहचान करनी शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि इनके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही रीवा एसपी विवेक सिंह ने कहा है कि ऐसे बाइक सवारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये खबरें भी पढ़ें... |
सोशल मीडिया पर लाइक व व्यूज बढ़ाने के लिए स्टंट
आजकल युवक इस तरह के खतरनाक बाइक स्टंट कर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं, जिससे उन्हें अच्छे खासे लाइक और व्यूज मिल सकें. लेकिन अपनी जान से बेपरवाह स्टंटबाज युवक खुद तो हादसे का शिकार होते ही हैं और इनकी वजह से आम राहगीर भी हादसे का शिकार हो जाते हैं. पुलिस का कहना है कि बाइक से स्टंट करना बाइक चलाने वाले और आम नागरिक के लिए खतरा साबित होता है. बाइक से स्टंट करने वाले युवकों की पहचान की जा रही है. जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.