जान से मत खेलो! रेत माफिया का खतरनाक स्टंट, चंबल की धार को चीरते हुए भगा ले गया ट्रैक्टर, Watch Video - मुरैना लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। जिस चम्बल और उसके गर्भ में पलने वाले मगरमच्छों का नाम सुनते ही लोगों की रूह कांप जाती है, उसमें रेत माफिया के खतरनाक स्टंट का वीडियो चौंकाने वाला है. स्टंट के दौरान चालक की जरा सी लापरवाही उसमें सवार कई लोगों की मौत का कारण भी बन सकती है. दरअसल चम्बल नदी में रेत माफिया का ट्रैक्टर चलाते हुए वीडियो दो दिन से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो देवगढ़ थाना क्षेत्र के चम्बल घाट का बताया जा रहा है. हालांकि ETV भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता. वीडियो में माफिया ट्रॉली में रेत भरकर चम्बल की धार को चीरते हुए ट्रैक्टर से एक किनारे से दूसरे किनारे की ओर जा रहा है. ट्रॉली में रेत के ऊपर कुछ लोग बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. चम्बल के बीच धार में पहुंचते ही पानी ट्रैक्टर के ऊपर से निकल रहा है, फिर भी चालक सीट के ऊपर खड़ा होकर ट्रैक्टर चलाते दिख रहा है. इस मामले में ASP रायसिंह नरवरिया का कहना है कि ''वायरल वीडियो के बारे में पता चला है, इसके बारे में पता लगाया जा रहा है कि ये वीडियो किस घाट का है और कब का है.''