ETV Bharat / state

रीवा के इंफ्लूएंसर अभिषेक का धमाल, बघेली में कुछ ऐसा बोला की मोहन यादव ने थपथपाई पीठ

बघेली इंफ्लूएंसर अभिषेक मिश्रा सोशल मीडिया पर धमाल मचाए हैं. उन्होंने मोहन यादव की ऐसी तारीफ की, जिसे सुन सीएम हंसे बिना नहीं रह सके.

Bagheli influencer Abhishek Mishra
रीवा के इंफ्लूएंसर अभिषेक का धमाल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 2 hours ago

रीवा: छतरपुर की रहने वाली बुंदेली इंफ्लूएंसर बिन्नू रानी और सीएम मोहन यादव के बीच हुई बुंदेली चर्चा के वीडियो ने सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी. इसके बाद अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. जिसमें एक इंफ्लूएंसर सीएम मोहन यादव के साथ खड़े होकर बघेली अंदाज में उनकी तारीफ कर रहा. बघेली इंफ्लूएंसर के द्वारा की गई तारीफ सीएम मोहन यादव को इतनी भा गई की उन्होंने हंसते हुए इंफ्लूएंसर की पीठ तक थपा दी. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उसे खासा पसंद भी कर रहें हैं.

रीवा के बघेली इंफ्लूएंसर का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो रीवा का है. बुधवार को रीवा के कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव हुआ जिसमें देश के जानें माने उद्योग पति शामिल हुए थे. कॉनक्लेव में विंध्य से बघेली कलाकार और कई इंफ्लूएंसर भी शमिल हुए थे. अयोजित रीजनल आईडस्ट्री कॉनक्लेव में सीएम मोहन यादव शामिल हुए थे और उद्योगपतियों के साथ ही उन्होंने बघेली कलाकारों से भी वन टू वन चर्चा की थी. इस दौरान सीएम से चर्चा करने वाले बघेली कलाकर व इंफ्लूएंसर ने अपने अंदाज में बातचीत कर सीएम मोहन यादव का मन मोह लिया.

इंफ्लूएंसर ने बघेली भाषा में की मोहन यादव की तारीफ (ETV Bharat)

सीएम ने थपथपाई इंफ्लूएंसर अभिषेक मिश्रा की पीठ
गुरुवार को एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायराल हुआ जिसमें बघेली कलाकर ने सीएम के सामने ही अपने अंदाज में उनकी तारीफ की. जिसके बाद सीएम ने खुश होकर हंसते हुए इंफ्लूएंसर की पीठ थपथपा दी. इस बारे में जब ईटीवी भारत की टीम ने सीएम के साथ वॉयरल हुए इंफ्लूएंसर की जानकारी जुटाई तो पता चला की इंफ्लूएंसर रीवा के ही निवासी है. इंफ्लूएंसर अभिषेक मिश्रा ने बताया कि, ''वह तिलक नगर रीवा के रहने वाले है. रीवा में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव में वह शामिल हुऐ थे. इस दौरान उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री मोहन यादव से हुई थी.''

Bagheli influencer Abhishek Mishra
बघेली इंफ्लूएंसर अभिषेक मिश्रा (ETV Bharat)

आपका नाम मोहन आपने सबका मन मोह लिया
अभिषेक ने बताया कि, ''सीएम मोहन यादव से मिलते ही उन्होंने बघेली भाषा में उनकी तारीफ की और कहा कि "अपना का नाम मोहन है और अपना ने सबका मन मोहे लिये हैं. अपना ऐसे ही मुस्कुराते रहिए अपना की मुस्कान बहुत अच्छी है." इसके बाद मुख्यमंत्री ने हंसते हुए अभिषेक की पीठ पीठ थपथपाई. अभिषेक ने बताया कि, ''इसके अलावा भी मोहन यादव से उनकी चर्चा हुई थी, जिसमें अभेषक ने सीएम से कहा था की "आप विंध्य के दामाद हैं, बच्चों के फूफा जी हैं, बुजुर्गों के जीजा जी हैं. आप जब जब रीवा आते हैं कुछ न कुछ लेकर ही आते है विंध्य के विकास के लिए.''

Also Read:

रीवा में हुआ रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, उद्योपतियों ने खोली तिजोरी, 31000 करोड़ का आया निवेश

मुरैना की नमिता है कमाल, लिखा ऐसा स्लोगन कि इलेक्शन कमीशन घर लेकर आया मोटी रकम

Instagram में पोस्ट किया था वीडियो अब मचा रहा घूम
अभेषेक ने ईटीवी से फोन पर बातचीत करते हुए कहा कि, ''उनकी उम्र 23 साल है B.sc एग्रीकल्चर की पढ़ाई की है. वह सोशल मीडिया में कोरोना काल से एक्टिव हैं. Instagram पर उनका पेज है जिसका का नाम विंध्यप्रदेश (rewa_satna_sidhi) है. जिसे वह खुद और उनकी टीम के सहयोगी सुदीप पटेल द्वारा चलाया जाता है. सीएम की तारीफ का वीडियो भी मैं और मेरे सहयोगी ने Instagram पर अपलोड किया था. जिसके बाद वह तेजी के साथ वायरल हो गया. अभेषक बताते है कि, ''उनके द्वारा पोस्ट किए गए ज्यादातर वीडियो बघेली भाषा में ही होते हैं. इसके पीछे का उद्देश्य यह की विंध्य के साथ ही बघेली भाषा को बढ़ावा मिले.''

रीवा: छतरपुर की रहने वाली बुंदेली इंफ्लूएंसर बिन्नू रानी और सीएम मोहन यादव के बीच हुई बुंदेली चर्चा के वीडियो ने सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी. इसके बाद अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. जिसमें एक इंफ्लूएंसर सीएम मोहन यादव के साथ खड़े होकर बघेली अंदाज में उनकी तारीफ कर रहा. बघेली इंफ्लूएंसर के द्वारा की गई तारीफ सीएम मोहन यादव को इतनी भा गई की उन्होंने हंसते हुए इंफ्लूएंसर की पीठ तक थपा दी. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उसे खासा पसंद भी कर रहें हैं.

रीवा के बघेली इंफ्लूएंसर का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो रीवा का है. बुधवार को रीवा के कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव हुआ जिसमें देश के जानें माने उद्योग पति शामिल हुए थे. कॉनक्लेव में विंध्य से बघेली कलाकार और कई इंफ्लूएंसर भी शमिल हुए थे. अयोजित रीजनल आईडस्ट्री कॉनक्लेव में सीएम मोहन यादव शामिल हुए थे और उद्योगपतियों के साथ ही उन्होंने बघेली कलाकारों से भी वन टू वन चर्चा की थी. इस दौरान सीएम से चर्चा करने वाले बघेली कलाकर व इंफ्लूएंसर ने अपने अंदाज में बातचीत कर सीएम मोहन यादव का मन मोह लिया.

इंफ्लूएंसर ने बघेली भाषा में की मोहन यादव की तारीफ (ETV Bharat)

सीएम ने थपथपाई इंफ्लूएंसर अभिषेक मिश्रा की पीठ
गुरुवार को एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायराल हुआ जिसमें बघेली कलाकर ने सीएम के सामने ही अपने अंदाज में उनकी तारीफ की. जिसके बाद सीएम ने खुश होकर हंसते हुए इंफ्लूएंसर की पीठ थपथपा दी. इस बारे में जब ईटीवी भारत की टीम ने सीएम के साथ वॉयरल हुए इंफ्लूएंसर की जानकारी जुटाई तो पता चला की इंफ्लूएंसर रीवा के ही निवासी है. इंफ्लूएंसर अभिषेक मिश्रा ने बताया कि, ''वह तिलक नगर रीवा के रहने वाले है. रीवा में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव में वह शामिल हुऐ थे. इस दौरान उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री मोहन यादव से हुई थी.''

Bagheli influencer Abhishek Mishra
बघेली इंफ्लूएंसर अभिषेक मिश्रा (ETV Bharat)

आपका नाम मोहन आपने सबका मन मोह लिया
अभिषेक ने बताया कि, ''सीएम मोहन यादव से मिलते ही उन्होंने बघेली भाषा में उनकी तारीफ की और कहा कि "अपना का नाम मोहन है और अपना ने सबका मन मोहे लिये हैं. अपना ऐसे ही मुस्कुराते रहिए अपना की मुस्कान बहुत अच्छी है." इसके बाद मुख्यमंत्री ने हंसते हुए अभिषेक की पीठ पीठ थपथपाई. अभिषेक ने बताया कि, ''इसके अलावा भी मोहन यादव से उनकी चर्चा हुई थी, जिसमें अभेषक ने सीएम से कहा था की "आप विंध्य के दामाद हैं, बच्चों के फूफा जी हैं, बुजुर्गों के जीजा जी हैं. आप जब जब रीवा आते हैं कुछ न कुछ लेकर ही आते है विंध्य के विकास के लिए.''

Also Read:

रीवा में हुआ रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, उद्योपतियों ने खोली तिजोरी, 31000 करोड़ का आया निवेश

मुरैना की नमिता है कमाल, लिखा ऐसा स्लोगन कि इलेक्शन कमीशन घर लेकर आया मोटी रकम

Instagram में पोस्ट किया था वीडियो अब मचा रहा घूम
अभेषेक ने ईटीवी से फोन पर बातचीत करते हुए कहा कि, ''उनकी उम्र 23 साल है B.sc एग्रीकल्चर की पढ़ाई की है. वह सोशल मीडिया में कोरोना काल से एक्टिव हैं. Instagram पर उनका पेज है जिसका का नाम विंध्यप्रदेश (rewa_satna_sidhi) है. जिसे वह खुद और उनकी टीम के सहयोगी सुदीप पटेल द्वारा चलाया जाता है. सीएम की तारीफ का वीडियो भी मैं और मेरे सहयोगी ने Instagram पर अपलोड किया था. जिसके बाद वह तेजी के साथ वायरल हो गया. अभेषक बताते है कि, ''उनके द्वारा पोस्ट किए गए ज्यादातर वीडियो बघेली भाषा में ही होते हैं. इसके पीछे का उद्देश्य यह की विंध्य के साथ ही बघेली भाषा को बढ़ावा मिले.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.