रीवा। एक शख्स के बुजुर्ग माता-पिता अचानक घर से लापता हो गए. जिनकी तलाश में बेटा दोनों की तस्वीर हाथ में लेकर खोजता फिर रहा है. बेटा अपने माता-पिता के वियोग में इस कदर परेशान है कि वह राह चलते हर एक व्यक्ति को तस्वीर दिखाकर सुराग लगाने की कोशिश कर रहा है. थका हारा बेबस बेटा फरियाद लेकर जब थाने पहुंचा तो उसे दूसरे थाने का रास्ता दिखा दिया गया. पुलिस से कोई सहयोग नहीं मिला. बेटा अवधेश साकेत का कहना है "उनके पैरेंट्स 15 जुलाई को वृद्धावस्था पेंशन निकालने बैंक गए. फिर वापस नहीं लौटे."
वृद्धावास्था पेंशन निकालने बैंक गए, फिर गायब
फरियादी अवधेश साकेत चोराहटा थाना क्षेत्र के ग्राम मढ़ी अटरिया गांव का निवासी है. अवधेश के 85 वर्षीय पिता जुगुल किशोर और 80 वर्षीय उसकी मां महरानियां साकेत 15 जुलाई से गायब हैं. देर शाम तक बुजुर्ग माता-पिता घर नही पहुंचे तो परिवार ने उनकी खोजबीन शुरु की. लेकिन उनका कोई सुराग नही लगा. बेटा अवधेश साकेत अपने माता-पिता की खोजबीन करते हुए बैंक गया. शहर के कई इलाको में तलाश की. फोटोग्राफ्स लेकर लोगो को दिखाया. उनसे पूछताक की. इसके बावजूद उनका कोइ सुराग नहीं लगा.
ALSO READ: कोलकाता में मिलीं BSF की लापता दोनों महिला आरक्षक, टेकनपुर में पूछताछ के बाद सामने आएगा सच |
परेशान बेटा ने लगाई एसपी से गुहार
परेशान बेटा पिछले 10 दिन से दिनभर उनकी तलाश करता है. वह देर रात तक माता-पिता की फोटो दिखाकर लोगों से उनका सुराग लगाने की कोशिश कर रहा है. पुलिस अगर चाहती तो तलाश कर सकती थी. आसपास लगे CCTV फुटेज के माध्यम उनका पता लगा सकती थी, जहां से बुजुर्ग दंपती ऑटो में बैठने के बाद लापता हुए. लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. पीड़ित अवधेश सिविल लाइन थाने पहुंचा. गुमशुदगी का प्रकरण दर्ज किया. लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका. अवधेश ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यकाल पहुंचा और एसपी विवेक सिंह से गुहार लगाई.