देहरादून: उत्तराखंड के अंदर लगातार तीसरी बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. लोकसभा चुनाव 2024 में भी कांग्रेस उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट हार गई. आखिर क्या कारण है कि उत्तराखंड में कांग्रेस को लगातार बीजेपी से मात खानी पड़ रही है. इन्हीं तमाम मसलों पर चर्चा के लिए 8 जून को उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत सीडब्ल्यूसी के तमाम सदस्यों को दिल्ली में होने वाली हाईकमान की विशेष बैठक के लिए बुलाया गया है.
बताया जा रहा है कि पार्टी हाईकमान की इस बैठक में उत्तराखंड में कांग्रेस की पांचों सीटों पर हारने के कारणों की समीक्षा की जाएगी. ये बैठक कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में होगी. वहीं ज्यादा जानकारी देते हुए उत्तराखंड में कांग्रेस सोशल मीडिया के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर और पीसीसी चीफ के सलाहकार अमरजीत सिंह ने बताया कि 8 जून को दिल्ली में पार्टी हाईकमान की विशेष बैठक होगी.
अमरजीत सिंह के मुताबिक बैठक में चुनावों के रिजल्ट की समीक्षा होगी. उत्तराखंड में कांग्रेस पांचों सीटों पर किन कारणों से हारी उसकी भी विस्तार से समीक्षा की जाएगी. इसके अलावा आगे पार्टी की क्या रणनीति रहेगी उस पर चर्चा होगी. प्रदेश में होने वाले आगामी निकाय चुनाव में कांग्रेस की क्या रूपरेखा जाएगी. उस पर भी मंथन किया जाएगा.
बता दें कि उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटें है. पांचों सीटों पर कांग्रेस को हार मिली है. हालांकि इस बार कांग्रेस के लिए राहत की बात ये है कि उसका वोट प्रतिशत जरूर बढ़ा है. वहीं पांचों सीटें जीतने के बाद भी बीजेपी के वोट प्रतिशत में कमी आई है.
पढ़ें--