ETV Bharat / state

LJPR को बड़ा झटका, रेणु कुशवाहा-रवींद्र सिंह सहित कई नेताओं ने छोड़ा चिराग का साथ, पैसा लेकर टिकट बेचने का लगाया आरोप - Renu Kushwaha And Ravindra Singh

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 3, 2024, 5:12 PM IST

Renu Kushwaha And Ravindra Singh: चुनाव से पहले चिराग पासवान को बड़ा झटका लगा है. रेनू कुशवाहा व रवींद्र सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. दोनों नेताओं ने चिराग पासवान पर पैसा लेकर टिकट देने का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

पटनाः लोकसभा चुनाव से पहले चिराग पासवान की पार्टी को बड़ा झटका लगा. दो बड़े नेताओं सहित दो दर्जन नेताओं बुधवार को लोजपा रामविलास से पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. पार्टी के संगठन मंत्री रविंद्र सिंह के साथ पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद रेणु कुशवाहा के साथ राष्ट्रीय महासचिव सतीश कुमार के अलावा कई नेताओं ने इस्तीफा दिया है.

पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप: इस्तीफा देने से पहले पटना में एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए नेताओं ने चिराग पासवान पर पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया है. नेताओं ने कहा कि, ''लोकसभा चुनाव में हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं, लेकिन चिराग पासवान के सभी पांच सीटों पर उनके उम्मीदवार को हराने का काम हमलोग करेंगे.''

प्रेस कॉफ्रेंस करते चिराग का साथ छोड़ने वाले नेता
प्रेस कॉफ्रेंस करते चिराग का साथ छोड़ने वाले नेता

'संगठन के लोगों को नहीं दी तवज्जो': नेताओं ने कहा कि जनता के बीच जाकर बताएंगे कि चिराग पासवान का विजन बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट एक छलावा है, इस विजन के पीछे चिराग पासवान व्यापार का काम कर रहे हैं. चुनाव आया तो संगठन के लोगों को उन्होंने कोई तवज्जो नहीं दी.

'चिराग पासवान का करेंगे भंडाफोड़' : समस्तीपुर, खगड़िया, वैशाली, जमुई, सीट पर जो नए प्रत्याशी को उतरे हैं उन प्रत्याशियों से चिराग पासवान ने मोटी रकम ले रखी है. उन सभी प्रत्याशियों को हराने के लिए हम जनता के बीच जाएंगे और चिराग पासवान के नीतियों का भंडार फोड़ करेंगे.

'चिराग के उम्मीदवार को हराएंगे': पार्टी से बाहर आए नेताओं का साफ-साफ कहना था कि वे लोग अभी कोई पार्टी नहीं बनाएंगे लेकिन उनका उद्देश्य रहेगा कि जो भी उम्मीदवार चिराग पासवान ने मैदान में खड़ा किया है उसे किस तरह से हराया जाए इस पर काम करेंगे.

यह भी पढ़ेंः

पटनाः लोकसभा चुनाव से पहले चिराग पासवान की पार्टी को बड़ा झटका लगा. दो बड़े नेताओं सहित दो दर्जन नेताओं बुधवार को लोजपा रामविलास से पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. पार्टी के संगठन मंत्री रविंद्र सिंह के साथ पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद रेणु कुशवाहा के साथ राष्ट्रीय महासचिव सतीश कुमार के अलावा कई नेताओं ने इस्तीफा दिया है.

पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप: इस्तीफा देने से पहले पटना में एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए नेताओं ने चिराग पासवान पर पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया है. नेताओं ने कहा कि, ''लोकसभा चुनाव में हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं, लेकिन चिराग पासवान के सभी पांच सीटों पर उनके उम्मीदवार को हराने का काम हमलोग करेंगे.''

प्रेस कॉफ्रेंस करते चिराग का साथ छोड़ने वाले नेता
प्रेस कॉफ्रेंस करते चिराग का साथ छोड़ने वाले नेता

'संगठन के लोगों को नहीं दी तवज्जो': नेताओं ने कहा कि जनता के बीच जाकर बताएंगे कि चिराग पासवान का विजन बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट एक छलावा है, इस विजन के पीछे चिराग पासवान व्यापार का काम कर रहे हैं. चुनाव आया तो संगठन के लोगों को उन्होंने कोई तवज्जो नहीं दी.

'चिराग पासवान का करेंगे भंडाफोड़' : समस्तीपुर, खगड़िया, वैशाली, जमुई, सीट पर जो नए प्रत्याशी को उतरे हैं उन प्रत्याशियों से चिराग पासवान ने मोटी रकम ले रखी है. उन सभी प्रत्याशियों को हराने के लिए हम जनता के बीच जाएंगे और चिराग पासवान के नीतियों का भंडार फोड़ करेंगे.

'चिराग के उम्मीदवार को हराएंगे': पार्टी से बाहर आए नेताओं का साफ-साफ कहना था कि वे लोग अभी कोई पार्टी नहीं बनाएंगे लेकिन उनका उद्देश्य रहेगा कि जो भी उम्मीदवार चिराग पासवान ने मैदान में खड़ा किया है उसे किस तरह से हराया जाए इस पर काम करेंगे.

यह भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.