ETV Bharat / state

भगवा वस्त्र पहन पुजारी बना मुस्लिम सनव्वर, ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, मंदिरों में कराता था पूजा-पाठ - Religious conversion in Bijnor

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 11, 2024, 1:26 PM IST

भगवा वस्त्र धारण करके मंदिरों में पूजा पाठ करने वाले मुस्लिम युवक की करतूत पकड़ी गई है. भेद खुलने के बाद ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. Deception in name of religion

पकड़ा गया आरोपी.
पकड़ा गया आरोपी. (Photo Credit: ETV Bharat)
जानकारी देते सीओ अफजलगढ़ अंजनी चतुर्वेदी. (Video Credit : ETV Bharat)

बिजनौर : थाना शेरकोट क्षेत्र के गांव तिपरजोत के ग्रामीणों ने गैर समुदाय के सनव्वर हुसैन पुत्र अफसर अली को पुलिस को सौंप दिया है. हालांकि सनव्वर मुस्लिम धर्म का त्याग कर हिंदू बन गया था. वह शिवम नाथ नाम रखकर पिछले पांच साल से मंदिरों में पूजा-पाठ करा रहा था. गांव वालों को शिवमनाथ की असलियत का पता चला तो उसे पकड़ कर पुलिस को सौंपा दिया है. पुलिस आरोपी पुजारी से पूछताछ कर रही है.

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि उसने 2018 में मुस्लिम धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया था. उसने अपना नया नाम शिवम नाथ रखा लिया था. इससे पहले नगीन क्षेत्र के मंदिरों में पूजा पाठ कराता था. इसके बाद शिव मंदिर में बीते 6 माह से भगवा चोला पहन कर रह रहा था. बीते दिनाें गांव के लोगों को उस पर शक हुआ तो ग्रामीणों ने आईडी दिखाने की बात कही. ग्रामीणों के अनुसार उसकी आईडी सनव्वर नाम की थी. इसके अलावा उसके पास से कई मजारों पर अरदास और मंदिरों में काम करने के फोटो भी मिले हैं.

सीओ अफजलगढ़ अंजनी चतुर्वेदी ने बताया कि पुलिस को मंदिर में दूसरे धर्म के पुजारी की सूचना मिली थी. अब तक जांच में आरोपी ने बताया कि वह जिला रामपुर के थाना स्वार के गांव मसवासी का रहने वाला है. उसका नाम सन्नवर हुसैन पुत्र अफसर अली है. उसने 2018 में मुस्लिम धर्म छोड़ हिंदू धर्म अपना लिया था. इसके बाद कई मंदिरों में रह कर पूजा पाठ कर चुका है. हालांकि उसके आधार कार्ड में उसका नाम पता कुंडा जिला उधमसिंह नगर उत्तराखंड लिखा है. ऐसे में गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ें : धर्म छिपा कर दोस्ती; कोर्ट मैरिज के बाद बंधक बनाकर किया प्रताड़ित, मां-बेटे पर केस दर्ज - Religious conversion in Lucknow

यह भी पढ़ें : यूपी में लव जिहाद और धर्म परिवर्तन पर अब मिलेगी उम्रकैद की सजा, योगी सरकार का नया बिल पास - love jihad religious conversion

जानकारी देते सीओ अफजलगढ़ अंजनी चतुर्वेदी. (Video Credit : ETV Bharat)

बिजनौर : थाना शेरकोट क्षेत्र के गांव तिपरजोत के ग्रामीणों ने गैर समुदाय के सनव्वर हुसैन पुत्र अफसर अली को पुलिस को सौंप दिया है. हालांकि सनव्वर मुस्लिम धर्म का त्याग कर हिंदू बन गया था. वह शिवम नाथ नाम रखकर पिछले पांच साल से मंदिरों में पूजा-पाठ करा रहा था. गांव वालों को शिवमनाथ की असलियत का पता चला तो उसे पकड़ कर पुलिस को सौंपा दिया है. पुलिस आरोपी पुजारी से पूछताछ कर रही है.

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि उसने 2018 में मुस्लिम धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया था. उसने अपना नया नाम शिवम नाथ रखा लिया था. इससे पहले नगीन क्षेत्र के मंदिरों में पूजा पाठ कराता था. इसके बाद शिव मंदिर में बीते 6 माह से भगवा चोला पहन कर रह रहा था. बीते दिनाें गांव के लोगों को उस पर शक हुआ तो ग्रामीणों ने आईडी दिखाने की बात कही. ग्रामीणों के अनुसार उसकी आईडी सनव्वर नाम की थी. इसके अलावा उसके पास से कई मजारों पर अरदास और मंदिरों में काम करने के फोटो भी मिले हैं.

सीओ अफजलगढ़ अंजनी चतुर्वेदी ने बताया कि पुलिस को मंदिर में दूसरे धर्म के पुजारी की सूचना मिली थी. अब तक जांच में आरोपी ने बताया कि वह जिला रामपुर के थाना स्वार के गांव मसवासी का रहने वाला है. उसका नाम सन्नवर हुसैन पुत्र अफसर अली है. उसने 2018 में मुस्लिम धर्म छोड़ हिंदू धर्म अपना लिया था. इसके बाद कई मंदिरों में रह कर पूजा पाठ कर चुका है. हालांकि उसके आधार कार्ड में उसका नाम पता कुंडा जिला उधमसिंह नगर उत्तराखंड लिखा है. ऐसे में गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ें : धर्म छिपा कर दोस्ती; कोर्ट मैरिज के बाद बंधक बनाकर किया प्रताड़ित, मां-बेटे पर केस दर्ज - Religious conversion in Lucknow

यह भी पढ़ें : यूपी में लव जिहाद और धर्म परिवर्तन पर अब मिलेगी उम्रकैद की सजा, योगी सरकार का नया बिल पास - love jihad religious conversion

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.