ETV Bharat / state

सीएसजेएमयू में नए सत्र से करिए तीन नए पाठ्यक्रमों की पढ़ाई, प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू - सीएसजेएमयू एडमिशन प्रक्रिया

छत्रपति शाहू जी महाराज विवि में प्रवेश और नए पाठ्यक्रमों की जानकारी कुलपति और कुलसचिव ने मीडिया से बातचीत करते हुए दी. जिसमें उन्होंने 3 नए कोर्सों के बारे में जानकारी दी, जो इस साल शुरू हो रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 5, 2024, 9:59 PM IST

कानपुर: ऐसे छात्र-छात्राएं जो छत्रपति शाहू जी महाराज विवि में इस साल दाखिला लेना चाह रहे हैं, उनके लिए नए सत्र में तीन नए पाठ्यक्रम शुरू होंगे. बीए आनर्स इन पॉलिटिकल साइंस, डिप्लोमा ऑफ डिजिटल ह्यूमैनिटीज व बैचलर ऑफ डिजाइन शामिल है. विवि के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विवि की वेबसाइट पर जाकर कोई भी छात्र प्रवेश को लेकर अपना पंजीकरण करा सकता है. नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू हो गई. विवि की वेबसाइट पर पहली बार एक ऐसा वीडियो अपलोड कराया गया है, जिससे छात्र जानकारी ले सकते हैं. वहीं, कुलसचिव डॉ. अनिल यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा इस सत्र से शासन के निर्देशानुसार घाटमपुर राजकीय महाविद्यालय का संचालन भी किया जाएगा. जिसमें पाठ्यक्रमों के संचालन की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय की रहेगी.

नए सत्र में प्रवेश की प्रकिया शुरू: कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने वीडियो फिल्म के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी दी. उन्होने बताया कि आज से विश्वविद्यालय ने नए सत्र के लिए एडमिशन प्रक्रिया भी चालू कर दी गई है, इसकी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है,इच्छुक छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में अपना पंजीकरण करा सकते हैं. विश्वविद्यालय में जितने में भी पाठ्यक्रम संचालित किए जा रह हैं, उनकी जानकारी वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.

मौजूदा सत्र में दोगुने से ज्यादा एडमिशन: कुलपति प्रो.पाठक ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में छात्र- छात्राओं की संख्या बढ़ी है. सत्र 2022 -23 में 4371 छात्र संख्या थी. जबकि 23-24 में साढ़े 9 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया है. जिसमें से वर्तमान में छात्राएं 5354 हैं. इससे पता चलता है कि छात्राओं को सीएसजेएमयू कैंपस की पढ़ाई पंसद है. आगामी सत्र में उम्मीद है कि यह संख्या 12000 से भी अधिक पहुंचेगी.

हर विभाग में काउंसलर होंगे नियुक्त: विवि में नए सत्र से कैंपस में प्रवेश के लिए एक काउंसलर को नियुक्त किया जा रहा है. जो भी छात्र अपने पाठ्यक्रम, करियर के विषय में जानकारी जानना चाहते हैं, वह वहां सम्पर्क कर सकते हैं. इसके अलावा डीन एकेडमिक से भी इस विषय में मुलाकात की जा सकती है. विश्वविद्यालय में अब डीन अकादमिक की जिम्मेदारी प्रो. बृष्टि मित्रा को दी गई है.

ज्योतिष और कर्मकांड का परामर्श केंद्र खुलेगा: कुलपति ने बताया कि दीनदयाल शोध केंद्र में संचालित ज्योतिष एवं कर्मकांड कोर्स में अब परामर्श केंद्र भी खुलेगा. इसके लिए ऑनलाइन मोड में परामर्श प्रदान किया जाएगा. शोध केंद्र में एक स्टूडियो के निर्माण के पश्तात विशेषज्ञों द्वारा परामर्श ऑनलाइन माध्यम से दिया जाएगा. जिससे देश-विदेश में लोग इसका लाभ ले सकेंगे.


कोर्स, सीटों व फीस की जानकारी

  • बैचलर ऑफ डिजाइन (बी. डीएस) यह कोर्स चार वर्षीय है और इसकी फीस 54,200 प्रति वर्ष है. जिसमें कुल 30 सीटें है. इसमें प्रवेश के लिए 12 वीं पास योग्यता होनी चाहिए.
  • बैचलर ऑफ आर्ट्स ऑनर्स (पॉलिटिकल साइंस ) यह कोर्स तीन वर्षीय है. इसकी फीस 22,000 प्रति वर्ष है और 30 सीटें है. इसमें प्रवेश के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है.
  • डिप्लोमा ऑफ डिजिटल ह्यूमैनिटीज.यह डिप्लोमा कोर्स है, इसकी फीस 10,000 है, इसमें भी 30 सीटें है.

कानपुर: ऐसे छात्र-छात्राएं जो छत्रपति शाहू जी महाराज विवि में इस साल दाखिला लेना चाह रहे हैं, उनके लिए नए सत्र में तीन नए पाठ्यक्रम शुरू होंगे. बीए आनर्स इन पॉलिटिकल साइंस, डिप्लोमा ऑफ डिजिटल ह्यूमैनिटीज व बैचलर ऑफ डिजाइन शामिल है. विवि के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विवि की वेबसाइट पर जाकर कोई भी छात्र प्रवेश को लेकर अपना पंजीकरण करा सकता है. नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू हो गई. विवि की वेबसाइट पर पहली बार एक ऐसा वीडियो अपलोड कराया गया है, जिससे छात्र जानकारी ले सकते हैं. वहीं, कुलसचिव डॉ. अनिल यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा इस सत्र से शासन के निर्देशानुसार घाटमपुर राजकीय महाविद्यालय का संचालन भी किया जाएगा. जिसमें पाठ्यक्रमों के संचालन की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय की रहेगी.

नए सत्र में प्रवेश की प्रकिया शुरू: कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने वीडियो फिल्म के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी दी. उन्होने बताया कि आज से विश्वविद्यालय ने नए सत्र के लिए एडमिशन प्रक्रिया भी चालू कर दी गई है, इसकी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है,इच्छुक छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में अपना पंजीकरण करा सकते हैं. विश्वविद्यालय में जितने में भी पाठ्यक्रम संचालित किए जा रह हैं, उनकी जानकारी वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.

मौजूदा सत्र में दोगुने से ज्यादा एडमिशन: कुलपति प्रो.पाठक ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में छात्र- छात्राओं की संख्या बढ़ी है. सत्र 2022 -23 में 4371 छात्र संख्या थी. जबकि 23-24 में साढ़े 9 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया है. जिसमें से वर्तमान में छात्राएं 5354 हैं. इससे पता चलता है कि छात्राओं को सीएसजेएमयू कैंपस की पढ़ाई पंसद है. आगामी सत्र में उम्मीद है कि यह संख्या 12000 से भी अधिक पहुंचेगी.

हर विभाग में काउंसलर होंगे नियुक्त: विवि में नए सत्र से कैंपस में प्रवेश के लिए एक काउंसलर को नियुक्त किया जा रहा है. जो भी छात्र अपने पाठ्यक्रम, करियर के विषय में जानकारी जानना चाहते हैं, वह वहां सम्पर्क कर सकते हैं. इसके अलावा डीन एकेडमिक से भी इस विषय में मुलाकात की जा सकती है. विश्वविद्यालय में अब डीन अकादमिक की जिम्मेदारी प्रो. बृष्टि मित्रा को दी गई है.

ज्योतिष और कर्मकांड का परामर्श केंद्र खुलेगा: कुलपति ने बताया कि दीनदयाल शोध केंद्र में संचालित ज्योतिष एवं कर्मकांड कोर्स में अब परामर्श केंद्र भी खुलेगा. इसके लिए ऑनलाइन मोड में परामर्श प्रदान किया जाएगा. शोध केंद्र में एक स्टूडियो के निर्माण के पश्तात विशेषज्ञों द्वारा परामर्श ऑनलाइन माध्यम से दिया जाएगा. जिससे देश-विदेश में लोग इसका लाभ ले सकेंगे.


कोर्स, सीटों व फीस की जानकारी

  • बैचलर ऑफ डिजाइन (बी. डीएस) यह कोर्स चार वर्षीय है और इसकी फीस 54,200 प्रति वर्ष है. जिसमें कुल 30 सीटें है. इसमें प्रवेश के लिए 12 वीं पास योग्यता होनी चाहिए.
  • बैचलर ऑफ आर्ट्स ऑनर्स (पॉलिटिकल साइंस ) यह कोर्स तीन वर्षीय है. इसकी फीस 22,000 प्रति वर्ष है और 30 सीटें है. इसमें प्रवेश के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है.
  • डिप्लोमा ऑफ डिजिटल ह्यूमैनिटीज.यह डिप्लोमा कोर्स है, इसकी फीस 10,000 है, इसमें भी 30 सीटें है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.