ETV Bharat / state

उत्तराखंड में आने वाली है नौकरियों की बहार, एनएचएम में होंगी डॉक्टर-नर्स समेत 1410 भर्तियां, जानें पूरी डिटेल - UTTARAKHAND JOBS - UTTARAKHAND JOBS

Recruitment for hundreds of doctor nurse posts in Uttarakhand नौकरी चाहने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. उत्तराखंड में सबसे बड़ा भर्ती अभियान शुरू होने वाला है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 1410 भर्तियां होने वाली हैं. इनमें डॉक्टर, काउंसलर और टेक्नीशियन के साथ-साथ नर्सिंग अधिकारियों की भी भर्ती होगी. भर्ती अभियान के बारे में इस खबर में जानिए पूरी जानकारी. Uttarakhand Job, Uttarakhand Job Recruitment, Uttarakhand Employment News

Uttarakhand Employment News
उत्तराखंड रोजगार समाचार (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 3, 2024, 1:39 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जल्द ही नौकरियां का पिटारा खुलने जा रहा है. उत्तराखंड के अस्पतालों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जल्द ही 1410 डॉक्टर, काउंसलर और टेक्नीशियन के साथ-साथ नर्सिंग अधिकारियों की भी भर्ती होगी. स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार की मानें तो जल्द ही राज्य में खाली पड़े पदों पर भर्तियां शुरू हो जाएंगी. इन भर्तियों के बाद राज्य में अस्पतालों की हालत में और अधिक सुधार आएगा.

उत्तराखंड में एनएचएम में होंगी भर्तियां: राज्य सरकार चाहती है कि जल्द से जल्द इन भर्ती की प्रक्रिया को पूरा किया जाए. उत्तराखंड में अभी एनएचएम (National Health Mission) के तहत डॉक्टर और नर्सिंग अधिकारियों के 6,246 पद मंजूर हैं. इसमें से 4,836 कर्मचारी पहले ही काम कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि अभी 1410 जो पद खाली चल रहे हैं, उनकी भर्ती प्रक्रिया के लिए राज्य सरकार जल्द ही आगे की कार्रवाई शुरू करने जा रही है. इन सभी की भर्ती उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं के सभी जिलों के अस्पतालों के लिए की जाएगी. स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार की मानें तो स्वास्थ्य विभाग इसके लिए तैयारी लगभग पूरी कर चुका है. जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

351 एएनएम को भी मिलेगी तैनाती: आपको बता दें कि इसके साथ ही एएनएम के तहत भी राज्य सरकार में तैनाती मिल सकती है. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने हाल ही में जो जानकारी साझा की है उसके मुताबिक राज्य को 351 एएनएम मिल जाएंगी. इसको लेकर चिकित्सा सेवा चयन आयोग ने सभी औपचारिकता पूरी कर ली हैं. इसके लिए बाकायदा अभिलेख सत्यापन का कैलेंडर भी जारी कर दिया है. 30 सितंबर के बाद इसकी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें:

देहरादून: उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जल्द ही नौकरियां का पिटारा खुलने जा रहा है. उत्तराखंड के अस्पतालों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जल्द ही 1410 डॉक्टर, काउंसलर और टेक्नीशियन के साथ-साथ नर्सिंग अधिकारियों की भी भर्ती होगी. स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार की मानें तो जल्द ही राज्य में खाली पड़े पदों पर भर्तियां शुरू हो जाएंगी. इन भर्तियों के बाद राज्य में अस्पतालों की हालत में और अधिक सुधार आएगा.

उत्तराखंड में एनएचएम में होंगी भर्तियां: राज्य सरकार चाहती है कि जल्द से जल्द इन भर्ती की प्रक्रिया को पूरा किया जाए. उत्तराखंड में अभी एनएचएम (National Health Mission) के तहत डॉक्टर और नर्सिंग अधिकारियों के 6,246 पद मंजूर हैं. इसमें से 4,836 कर्मचारी पहले ही काम कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि अभी 1410 जो पद खाली चल रहे हैं, उनकी भर्ती प्रक्रिया के लिए राज्य सरकार जल्द ही आगे की कार्रवाई शुरू करने जा रही है. इन सभी की भर्ती उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं के सभी जिलों के अस्पतालों के लिए की जाएगी. स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार की मानें तो स्वास्थ्य विभाग इसके लिए तैयारी लगभग पूरी कर चुका है. जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

351 एएनएम को भी मिलेगी तैनाती: आपको बता दें कि इसके साथ ही एएनएम के तहत भी राज्य सरकार में तैनाती मिल सकती है. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने हाल ही में जो जानकारी साझा की है उसके मुताबिक राज्य को 351 एएनएम मिल जाएंगी. इसको लेकर चिकित्सा सेवा चयन आयोग ने सभी औपचारिकता पूरी कर ली हैं. इसके लिए बाकायदा अभिलेख सत्यापन का कैलेंडर भी जारी कर दिया है. 30 सितंबर के बाद इसकी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.