रतलाम: जिले में भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार की गिरफ्तारी के बाद अब विधायक के समर्थन कर रिहाई के लिए प्रयास कर रहे हैं. बीती देर रात तक भारतीय आदिवासी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थकों ने रतलाम सैलाना मार्ग अवरुद्ध कर दिया था. इसके बाद देर शाम प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद कमलेश्वर डोडियार के समर्थक सड़क से हटने को राजी हुए थे. भारतीय आदिवासी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंदू मईड़ा और अन्य समर्थक गुरुवार को जेल पहुंचे और सैलाना विधायक से मुलाकात की है. कमलेश्वर डोडियार की जमानत अर्जी एसडीएम कोर्ट में दाखिल की गई है. जहां से उन्हें जमानत मिलने की उम्मीद है.
विधायक के समर्थकों ने दिया धरना
भारतीय आदिवासी पार्टी जिला अध्यक्ष चंदू मईड़ा ने बताया कि "जेल पर सभी लोग विधायक से मिलने पहुंचे थे. महा आंदोलन में प्रशासन ने उनके विधायक को गिरफ्तार कर लिया. जबकि जिस डॉक्टर को गिरफ्तार किया जाना चाहिए, वह अब भी बाहर है. हमारे विधायक की रिहाई की शर्त पर ही हमने धरना प्रदर्शन समाप्त किया था. कमलेश्वर डोडियार की जमानत के लिए हमारे एडवोकेट द्वारा जमानत आवेदन एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया है. जहां बुधवार शाम तक कमलेश्वर डोडियार को जमानत पर रिहा किए जाने की संभावना है.
बिना परमिशन किया था आंदोलन, हुए गिरफ्तार
गौरतलब है कि बिना अनुमति महा आंदोलन का आव्हान करने वाले कमलेश्वर डोडियार को उनके समर्थकों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जिसके बाद कमलेश्वर डोडियार के समर्थकों ने रतलाम बांसवाड़ा मार्ग जाम कर दिया था. सैलाना रोड पर बड़ी संख्या में समर्थक जमा हो गए थे. जिन्हें प्रशासन ने ज्ञापन लेकर उनकी मांगों पर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया था. चंदू मईड़ा ने बताया कि विधायक के रिहा होने के बाद हमारे वरिष्ठ जनों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे."
- झोपड़ी वाले विधायक कमलेश्वर डोडियार गिरफ्तार, जेल भेजा, धरना देने पर अड़े थे
- विधायक-डॉक्टर विवाद: कमलेश्वर डोडियार ने किया प्रदर्शन का एलान, दीवार बन खड़ा हुआ प्रशासन
यह था मामला जिसने पकड़ा तूल
बीते दिनों जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार का ड्यूटी डॉक्टर सीपीएस राठौर से विवाद हो गया था. विधायक ने मोबाइल वीडियो के साथ स्टेशन रोड थाने पर शिकायत दर्ज करवाई थी. इसके बाद डॉक्टर ने भी विधायक और उसके सहयोगियों पर धमकाने और गाली गलौज करने की शिकायत की थी. जिस पर पुलिस ने दोनों आवेदकों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अलग-अलग धाराओं में प्रकरण दर्ज किए थे. बहरहाल झोपड़ी वाले विधायक कमलेश्वर डोडियार को शाम तक जमानत मिलने की उम्मीद है जिसके बाद वह जेल से रिहा हो सकेंगे.