रतलाम: सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार और जिला अस्पताल के डॉक्टर के बीच हुए विवाद ने अब तूल पकड़ लिया है. डॉक्टर को सस्पेंड करने की मांग को लेकर कमलेश्वर डोडियार ने आदिवासी संगठन जयस के साथ मिलकर 11 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. वहीं, प्रशासन ने शहर में कानून व्यवस्था के मद्देनजर किसी भी प्रकार के आंदोलन और प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी है. कमलेश्वर डोडियार ने वीडियो जारी कर बड़ी संख्या में आदिवासी कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन में पहुंचने की अपील की है.
दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर दर्ज कराई शिकायत
दरअसल, बीते दिनों जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार का ड्यूटी डॉक्टर सीपीएस राठौर से विवाद हो गया था. विधायक ने विवाद के वीडियो के आधार पर स्टेशन रोड थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. इसके बाद डॉक्टर ने भी विधायक और उसके सहयोगियों पर धमकाने और गाली-गलौज करने की शिकायत की थी. जिस पर पुलिस ने दोनों आवेदकों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अलग-अलग धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था.
रतलाम आंदोलन
— Kamleshwar Dodiyar (@MlaDKamleshwar) December 10, 2024
समय 11 बजे
स्थान अम्बेडकर सर्कल से नेहरू स्टेडियम (पोलो ग्राऊंड) का विशेष ध्यान रहे! pic.twitter.com/Oja1A55Ce8
अब जिला अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा कलेक्टर से मिलकर शिकायत किए जाने और डॉ. जीपीएस राठौर पर अब तक निलंबन की कार्रवाई नहीं होने से नाराज कमलेश्वर डोडियार ने 11 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया है. यहां तक कि डोडियार ने कलेक्टर राजेश बाथम को लेकर भी अभद्र टिप्पणी कर डाली, लेकिन मंगलवार रात खबर लिखे जाने तक प्रशासन द्वारा आंदोलन की परमिशन नहीं दी है.
झोपड़ी वाले विधायक से डॉक्टर ने की बदसलूकी, आम आदमी समझ कर दी गालियां, सामने आया वीडियो
रतलाम में स्कूल-कॉलेजों के बाहर लग रहा खास बॉक्स, इसके खुलते ही मनचले होंगे जेल के अंदर
आंदोलन करने की नहीं मिली है परमिशन
संभावित प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे रतलाम एसपी अमित कुमार ने कहा 'किसी भी प्रदर्शन या आंदोलन के लिए प्रशासन से अनुमति लेना आवश्यक है. शांति व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करने पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी." वहीं, कमलेश्वर डोडियार ने वीडियो जारी कर कहा है कि "उन्हें शांतिपूर्वक आंदोलन के लिए किसी परमिशन की आवश्यकता नहीं है. मध्य प्रदेश शासन और स्थानीय प्रशासन को प्रदर्शन के बारे में लिखित जानकारी दे दी गई थी. वह अपने समर्थकों के साथ 11 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगे."