ETV Bharat / state

रतलाम में वैन को ट्रक ने मारी टक्कर, कोचिंग जा रही 7 छात्राएं घायल - mp road accident

Ratlam Road Accident : मध्यप्रदेश के रतलाम में शुक्रवार सुबह एक वैन को ट्रक ने टक्कर मारी. इस हादसे में 7 छात्राएं घायल हो गईं. गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई.

ratlam road accident
रतलाम में वैन को ट्रक ने मारी टक्कर, छात्राएं घायल
author img

By PTI

Published : Mar 15, 2024, 1:29 PM IST

रतलाम (PTI)। रतलाम जिले में शुक्रवार सुबह फोरलेन सड़क पर एक ट्रक ने निजी वैन को टक्कर मार दी. हादसे में वैन में बैठी 7 स्कूली छात्राएं घायल हो गई है. दुर्घटना नामली-पलदुना रोड पर हुई. सभी छात्राएं नामली के शासकीय कन्या हाई स्कूल की हैं. नामली पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर विक्रम सिंह चौहान ने पीटीआई को बताया "पीड़ितों में नामली के सरकारी हाई स्कूल की कक्षा 9 की छात्राएं और एक बुजुर्ग है. वैन को टक्कर मारकर ट्रक मौके पर नहीं रुका. घायलों को एम्बुलेंस से रतलाम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया.'

पुलिस के अनुसार किसी को गंभीर चोट नहीं

टीआई विक्रम सिंह चौहान के अनुसार "किसी को भी ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी. बुजुर्ग व्यक्ति के सिर में मामूली चोट है. ये छात्राएं जिला मुख्यालय से लगभग 17 किलोमीटर दूर नामली में एक कोचिंग सेंटर जा रही थीं. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वाहन की तलाश पुलिस कर रही है." पुलिस के अनुसार ये हादसा शुक्रवार सुबह 7.20 बजे हुआ. गांव नौगावां कला से वैन क्रंमाक एमपी 43 जेडसी 1372 का ड्राइवर तुषार सुराना रोजाना की बांति गांव से छात्राओं को लेकर निकला. ये वैन नामली पल्दूना फोरलेन फंटा क्रास कर रही थी कि जावरा की ओर से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी.

ALSO READ:

यात्री बस और रेत से भरे ट्रक में जोरदार भिड़ंत, दोनों वाहन हुए चकनाचूर, आधा दर्जन लोग घायल

सागर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और बस में सीधी टक्कर ने ली 3 की जान, 40 घायल

प्रशासन के अफसरों ने अस्पताल पहुंच कर घायलों को देखा

पुलिस ने बताया कि वैन में सवार छात्रा दीपिका, पायल, दीपिका, अर्पिता, लक्ष्मी, व राधा घायल हुई हैं. सभी छात्राओं को पैर व हाथ में चोट आई हैं. दीपिका व राधा का हाथ व पैर का एक्सरे किया गया है. माना जा रहा है कि इन्हें फैक्चर हो सकता है. हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीएम भी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर भी घायलों से बातचीत की.

रतलाम (PTI)। रतलाम जिले में शुक्रवार सुबह फोरलेन सड़क पर एक ट्रक ने निजी वैन को टक्कर मार दी. हादसे में वैन में बैठी 7 स्कूली छात्राएं घायल हो गई है. दुर्घटना नामली-पलदुना रोड पर हुई. सभी छात्राएं नामली के शासकीय कन्या हाई स्कूल की हैं. नामली पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर विक्रम सिंह चौहान ने पीटीआई को बताया "पीड़ितों में नामली के सरकारी हाई स्कूल की कक्षा 9 की छात्राएं और एक बुजुर्ग है. वैन को टक्कर मारकर ट्रक मौके पर नहीं रुका. घायलों को एम्बुलेंस से रतलाम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया.'

पुलिस के अनुसार किसी को गंभीर चोट नहीं

टीआई विक्रम सिंह चौहान के अनुसार "किसी को भी ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी. बुजुर्ग व्यक्ति के सिर में मामूली चोट है. ये छात्राएं जिला मुख्यालय से लगभग 17 किलोमीटर दूर नामली में एक कोचिंग सेंटर जा रही थीं. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वाहन की तलाश पुलिस कर रही है." पुलिस के अनुसार ये हादसा शुक्रवार सुबह 7.20 बजे हुआ. गांव नौगावां कला से वैन क्रंमाक एमपी 43 जेडसी 1372 का ड्राइवर तुषार सुराना रोजाना की बांति गांव से छात्राओं को लेकर निकला. ये वैन नामली पल्दूना फोरलेन फंटा क्रास कर रही थी कि जावरा की ओर से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी.

ALSO READ:

यात्री बस और रेत से भरे ट्रक में जोरदार भिड़ंत, दोनों वाहन हुए चकनाचूर, आधा दर्जन लोग घायल

सागर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और बस में सीधी टक्कर ने ली 3 की जान, 40 घायल

प्रशासन के अफसरों ने अस्पताल पहुंच कर घायलों को देखा

पुलिस ने बताया कि वैन में सवार छात्रा दीपिका, पायल, दीपिका, अर्पिता, लक्ष्मी, व राधा घायल हुई हैं. सभी छात्राओं को पैर व हाथ में चोट आई हैं. दीपिका व राधा का हाथ व पैर का एक्सरे किया गया है. माना जा रहा है कि इन्हें फैक्चर हो सकता है. हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीएम भी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर भी घायलों से बातचीत की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.