ETV Bharat / state

नशे को सौदागरों पर नए एसपी का एक्शन, जारी किया हेल्पलाइन नंबर, जानकारी देने पर मिलेगा इनाम - Ratlam NDPS Helpline Number - RATLAM NDPS HELPLINE NUMBER

रतलाम में नशे का अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए एनडीपीएस हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. इस नंबर पर जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा. वहीं दी गई सूचना सही पाई जाती है और उससे कार्रवाई में मदद मिलती है, तो सूचना देने वाले को उचित इनाम भी दिया जाएगा. नवागत एसपी ने पुलिस के इस खास प्लान की जानकारी दी है.

RATLAM ILLEGAL DRUG TRADE BAN
नशे के कारोबार पर अंकुश लगने हेल्पलाइन नंबर जारी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 21, 2024, 1:47 PM IST

रतलाम: जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए नवागत एसपी अमित कुमार ने एनडीपीएस हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. आम लोग और नशे से पीड़ित व्यक्ति और उनके परिवार इस हेल्पलाइन पर फोन कर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री के बारे में जानकारी दे सकेंगे. एनडीपीएस हेल्प लाईन नम्बर 7049127867 जारी कर दिया गया है. इस नंबर पर जानकारी देने वाले का नाम और नंबर गोपनीय रखा जाएगा.

जानकारी देते नवागत एसपी अमित कुमार (ETV Bharat)

नशे के कारोबार पर लगेगा अंकुश

बताया गया कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के कई मामले बीते कुछ सालों में सामने आए हैं. हाल ही में जावरा और ढोढर क्षेत्र में अफीम, स्मैक और डोडा चूरा की तस्करी के मामले सामने आए हैं. वहीं, रतलाम शहर में भी एमडी ड्रग्स का कारोबार तेजी से फैला है. बड़ी संख्या में शहर के युवा एमडीएमए के नशे की लत के शिकार हुए हैं. बीते 1 वर्ष में एमडी के कारोबार पर कई कार्रवाई देखने को मिली है. इसके बाद रतलाम के नए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने मादक पदार्थों के कारोबार पर अंकुश लगाने रतलाम जिले में हेल्पलाइन डेस्क की शुरुआत की है.

सूचना देने वाले को मिलेगा उचित पुरस्कार

नवागत एसपी ने अपनी पहली ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनडीपीएस हेल्पलाइन शुरू करने की घोषणा की थी. जिसके बाद अब हेल्पलाइन नंबर 7049127867 जारी कर दिया गया है. इस पर कॉल करके आम जन अपने आसपास , शैक्षणिक संस्थान, कार्य स्थल आदि क्षेत्रों में एमडी, गांजा, चरस, अफीम और डोडा चूरा जैसे नशीले पदार्थ के खरीदने-बेचने या तस्करी किए जाने की सूचना दे सकते हैं. हेल्पलाइन पर दी गई जानकारी पर कार्रवाई होने पर सूचना देने वाले को उचित पुरस्कार भी दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

मैहर पुलिस ने पीछा किया तो फटे लक्जरी कार के पहिए, तलाशी ली तो चौंक पड़े

रतलाम में होटल के कमरे में चल रहा था काला कारनामा, यूपी के आरोपियों पर पुलिस ने कसी नकेल

'तस्करी रोकने में कारगर होगी साबित'

एसपी अमित कुमार ने बताया, " अवैध मादक पदार्थ की ब्रिकी और तस्करी को रोकने के लिए यह व्यवस्था कारगर साबित होगी. आम लोग बिना किसी डर के इस हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दे सकेंगे. इसके अलावा सही सूचना देने वालों को पुलिस द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा. इस नंबर पर शिकायत करके लोग युवा पीढ़ी को नशे से दूर और अपने शहर को नशामुक्त बनाने में सामाजिक सहयोग भी कर सकेंगे."

रतलाम: जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए नवागत एसपी अमित कुमार ने एनडीपीएस हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. आम लोग और नशे से पीड़ित व्यक्ति और उनके परिवार इस हेल्पलाइन पर फोन कर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री के बारे में जानकारी दे सकेंगे. एनडीपीएस हेल्प लाईन नम्बर 7049127867 जारी कर दिया गया है. इस नंबर पर जानकारी देने वाले का नाम और नंबर गोपनीय रखा जाएगा.

जानकारी देते नवागत एसपी अमित कुमार (ETV Bharat)

नशे के कारोबार पर लगेगा अंकुश

बताया गया कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के कई मामले बीते कुछ सालों में सामने आए हैं. हाल ही में जावरा और ढोढर क्षेत्र में अफीम, स्मैक और डोडा चूरा की तस्करी के मामले सामने आए हैं. वहीं, रतलाम शहर में भी एमडी ड्रग्स का कारोबार तेजी से फैला है. बड़ी संख्या में शहर के युवा एमडीएमए के नशे की लत के शिकार हुए हैं. बीते 1 वर्ष में एमडी के कारोबार पर कई कार्रवाई देखने को मिली है. इसके बाद रतलाम के नए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने मादक पदार्थों के कारोबार पर अंकुश लगाने रतलाम जिले में हेल्पलाइन डेस्क की शुरुआत की है.

सूचना देने वाले को मिलेगा उचित पुरस्कार

नवागत एसपी ने अपनी पहली ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनडीपीएस हेल्पलाइन शुरू करने की घोषणा की थी. जिसके बाद अब हेल्पलाइन नंबर 7049127867 जारी कर दिया गया है. इस पर कॉल करके आम जन अपने आसपास , शैक्षणिक संस्थान, कार्य स्थल आदि क्षेत्रों में एमडी, गांजा, चरस, अफीम और डोडा चूरा जैसे नशीले पदार्थ के खरीदने-बेचने या तस्करी किए जाने की सूचना दे सकते हैं. हेल्पलाइन पर दी गई जानकारी पर कार्रवाई होने पर सूचना देने वाले को उचित पुरस्कार भी दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

मैहर पुलिस ने पीछा किया तो फटे लक्जरी कार के पहिए, तलाशी ली तो चौंक पड़े

रतलाम में होटल के कमरे में चल रहा था काला कारनामा, यूपी के आरोपियों पर पुलिस ने कसी नकेल

'तस्करी रोकने में कारगर होगी साबित'

एसपी अमित कुमार ने बताया, " अवैध मादक पदार्थ की ब्रिकी और तस्करी को रोकने के लिए यह व्यवस्था कारगर साबित होगी. आम लोग बिना किसी डर के इस हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दे सकेंगे. इसके अलावा सही सूचना देने वालों को पुलिस द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा. इस नंबर पर शिकायत करके लोग युवा पीढ़ी को नशे से दूर और अपने शहर को नशामुक्त बनाने में सामाजिक सहयोग भी कर सकेंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.