ETV Bharat / state

अब सड़कों पर नजर नहीं आएगा एक भी मवेशी, नगर निगम ने इस जगह भेजने की कर ली तैयारी - Ratlam Municipal corporation

रतलाम में लावारिस पशुओं की समस्या से मुक्ति के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है. नगर निगम ने सागोद ग्राम पंचायत के साथ साझेदारी में गौशाला तैयार कर ली है, जहां आवारा पशुओं को शिफ्ट किया जाएगा.

Ratlam Nagar Nigam built cowshed
रतलाम नगर निगम ने खोली गौशाला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 7, 2024, 12:59 PM IST

रतलाम: रतलाम नगर निगम अब आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए गौशाला शुरू करने जा रहा है. शहर में घूमने वाले आवारा पशुओं को अब पकड़ कर सगोद स्थित गौशाला में रखा जाएगा. इसके लिए नगर निगम ने सागोद ग्राम पंचायत के साथ साझेदारी में गौशाला तैयार कर ली है. गौरतलब है कि शहर में आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ने से शहर वासियों को परेशान होना पड़ रहा है. वहीं, सड़कों पर आवारा पशुओं की वजह से यातायात व्यवस्था भी बिगड़ रही है.

हिमांशु भट्ट, निगम आयुक्त रतलाम (ETV Bharat)

सगोड ग्राम पंचायत से साझेदारी कर बनाई गौशाला
पशुओं को पकड़ने के लिए नगर निगम के पास संसाधन तो हैं लेकिन इन मवेशियों के पुनर्वास के लिए शहर में पर्याप्त गौशाला नहीं होने से शहर में पशुओं की समस्या बनी हुई थी. बीते दिनों आवारा पशु के हमले से एक वृद्ध महिला की जान भी चली गई थी. नगर निगम ने आवारा पशुओं की समस्या के समाधान के लिए सगोड ग्राम पंचायत स्थित गौशाला को साझेदारी में डेवलप कर शहर के आवारा पशुओं को शहर के पास ही स्थित इस गौशाला में शिफ्ट करने की योजना बनाई है. सगोद स्थित गौशाला तैयार हो चुकी है. इसके बाद अब शहर से आवारा मवेशियों को पड़कर इस गौशाला में शिफ्ट किया जा सकेगा.

Also Read:

गायों को गर्मी से बचाने के लिए पिलाया जा रहा है स्पेशल ड्रिंक, खाने में दिया जा रहा है ये फल

भीषण गर्मी से बाघ हो रहे थे बेचैन, वन विभाग ने किया ऐसा इंतजाम कि स्वीमिंग पूल में ले रहे मजे

शहडोल सांसद के क्षेत्र में गौशाला अनदेखी का शिकार, भूख प्यास से मर रहीं गौ माता

गौशाला में शिफ्ट होंगे लावारिस पशु
निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने बताया कि, ''इससे पूर्व शहर से पकड़े जाने वाले पशुओं को दूरस्थ क्षेत्र में स्थित गौशालाओं में छोड़ा जाता था. लेकिन अब शहर के पास ही स्थित गौशाला में पशुओं को छोड़ा जा सकेगा. जिससे अधिक मात्रा में आवारा पशुओं को शहर की सड़कों और कॉलोनी से निकलकर गौशाला में शिफ्ट किया जा सकेगा.'' बहरहाल नगर निगम ने सागोद ग्राम पंचायत से कॉन्ट्रेक्ट कर आवारा पशुओं को शिफ्ट करने के लिए गौशाला का इंतजाम कर लिया है. जिसके बाद अब शहर वासियों को आवारा पशुओं की समस्या से निजात मिल सकेगी.

रतलाम: रतलाम नगर निगम अब आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए गौशाला शुरू करने जा रहा है. शहर में घूमने वाले आवारा पशुओं को अब पकड़ कर सगोद स्थित गौशाला में रखा जाएगा. इसके लिए नगर निगम ने सागोद ग्राम पंचायत के साथ साझेदारी में गौशाला तैयार कर ली है. गौरतलब है कि शहर में आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ने से शहर वासियों को परेशान होना पड़ रहा है. वहीं, सड़कों पर आवारा पशुओं की वजह से यातायात व्यवस्था भी बिगड़ रही है.

हिमांशु भट्ट, निगम आयुक्त रतलाम (ETV Bharat)

सगोड ग्राम पंचायत से साझेदारी कर बनाई गौशाला
पशुओं को पकड़ने के लिए नगर निगम के पास संसाधन तो हैं लेकिन इन मवेशियों के पुनर्वास के लिए शहर में पर्याप्त गौशाला नहीं होने से शहर में पशुओं की समस्या बनी हुई थी. बीते दिनों आवारा पशु के हमले से एक वृद्ध महिला की जान भी चली गई थी. नगर निगम ने आवारा पशुओं की समस्या के समाधान के लिए सगोड ग्राम पंचायत स्थित गौशाला को साझेदारी में डेवलप कर शहर के आवारा पशुओं को शहर के पास ही स्थित इस गौशाला में शिफ्ट करने की योजना बनाई है. सगोद स्थित गौशाला तैयार हो चुकी है. इसके बाद अब शहर से आवारा मवेशियों को पड़कर इस गौशाला में शिफ्ट किया जा सकेगा.

Also Read:

गायों को गर्मी से बचाने के लिए पिलाया जा रहा है स्पेशल ड्रिंक, खाने में दिया जा रहा है ये फल

भीषण गर्मी से बाघ हो रहे थे बेचैन, वन विभाग ने किया ऐसा इंतजाम कि स्वीमिंग पूल में ले रहे मजे

शहडोल सांसद के क्षेत्र में गौशाला अनदेखी का शिकार, भूख प्यास से मर रहीं गौ माता

गौशाला में शिफ्ट होंगे लावारिस पशु
निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने बताया कि, ''इससे पूर्व शहर से पकड़े जाने वाले पशुओं को दूरस्थ क्षेत्र में स्थित गौशालाओं में छोड़ा जाता था. लेकिन अब शहर के पास ही स्थित गौशाला में पशुओं को छोड़ा जा सकेगा. जिससे अधिक मात्रा में आवारा पशुओं को शहर की सड़कों और कॉलोनी से निकलकर गौशाला में शिफ्ट किया जा सकेगा.'' बहरहाल नगर निगम ने सागोद ग्राम पंचायत से कॉन्ट्रेक्ट कर आवारा पशुओं को शिफ्ट करने के लिए गौशाला का इंतजाम कर लिया है. जिसके बाद अब शहर वासियों को आवारा पशुओं की समस्या से निजात मिल सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.