रतलाम। पुलिस और कानून कितना ही मुस्तैद हो जाए, लेकिन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगा पाना लगातार मुश्किल होता जा रहा है. चोरों के हौसले अब इतने बुलंद हो चुके हैं कि कोर्ट के जज भी अब उनके निशाने पर आ गए हैं. ऐसा ही हैरान करने वाला मामला रतलाम में सामने आया है. जहां के जावरा में न्यायाधीश के घर से चोर नगदी और चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए. यही नहीं चोरों ने जज साहब के घर पर आराम से बैठकर खाना भी खाया है.
जावरा में जज उषा तिवारी के मकान में चोरी
घटना बुधवार दोपहर की है. उस दौरान जज साहिबा और उनका परिवार घर पर मौजूद नहीं था. सुरक्षा के लिए मौजूद ड्यूटी गार्ड भी कहीं गया हुआ था. इसी दौरान घर में अज्ञात बदमाशों ने चोरी की इस घटना को अंजाम दिया है. जावरा में न्यायाधीश उषा तिवारी के मंशापूर्ण रोड स्थित शासकीय आवास पर चोरी की यह घटना हुई है. अज्ञात बदमाशों ने सूने घर पर दिनदहाड़े अलमारी का ताला तोड़कर ₹1000 और चांदी के आभूषण चोरी कर लिए हैं.
ये भी पढ़ें: नरसिंहपुर में चोरी के शक में युवक को उलटा टांगकर की गई पिटाई, प्राइवेट पार्ट में लगाया करंट महिला ने पुलिस से थाने में भरवाया पानी, जिद ऐसी कि पुलिसवाले पकड़ कर बैठ गए माथा |
बुधवार दोपहर 12:00 से 4:00 तक ड्यूटी गार्ड कहीं गया हुआ था. बदमाशों ने इसी समय घर में घुसकर अलमारी में रखे नगद रुपए और चांदी के आभूषण चोरी कर लिए. इस दौरान चोरों को भूख लगी तो उन्होंने घर में रखा खाना भी आराम से बैठकर खाया. इसके बाद वह बचा हुआ भोजन छोड़कर फरार हो गए. बहरहाल, जावरा थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्रकरण दर्जकर लिया है और उनकी तलाश में जुटी हुई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.