रतलाम। जिले में बीती रात असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया है. शहर के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में सड़क पर जमकर लाठी डंडे चले है. करीब 6 गुंडों ने रेलवे कर्मचारी और उसके परिजन के साथ मारपीट की है. विवाद दिलबहार चौराहे पर दुकान पर सामान खरीदने के दौरान हुआ. जहां एक रेलवे कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट हुई है. बीच सड़क हुई इस गुंडागर्दी का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें जमकर लाठी डंडे और लात घुसे चल रहे हैं. खास बात यह है कि शहर के व्यस्ततम चौराहे पर गुंडागर्दी चलती रही, लेकिन पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची. पीड़ित पक्ष ने इसकी शिकायत स्टेशन रोड थाने पर की है.
सामान खरीदने गए युवक से मारपीट
दरअसल, आज सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें आधा दर्जन बदमाश कुछ लोगों को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. पीड़ित राहुल बोरासी ने बताया की वह रेलवे में कर्मचारी है. दिलबहार चौराहे पर कुछ सामान खरीदने दुकान पर गया था. जहां बैठे कुछ युवकों उसके साथ गाली-गलौज करने लगे, रोके जाने पर वह मारपीट पर उतारू हो गए. इस बीच राहुल बोरासी का बेटा कैलाश भी वहां आ गया. उसके साथ भी इन बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी. पीड़ित ने मारपीट करने वाले बदमाशों के नाम आकाश जैन, वैभव जयसवाल, अंकित जैन ,जतिन गुप्ता, राकेश जन्नत ,हिमांशु व्यास और मयूर व्यास बताए हैं.
युवक की पिटाई का वीडियो वायरल
मौके मौजूद कुछ लोगों ने इस गुंडागर्दी का मोबाइल में वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है. पीड़ित पक्ष ने इसकी शिकायत स्टेशन रोड थाने पर की है. पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करने और धरपकड़ में जुटी हुई है.