ETV Bharat / state

दोबारा नहीं मिलेगा ऐसा ऑफर, रतलाम में 13 की अफॉर्डेबल कीमत में पूरा करें घर का सपना, ऐसे करें आवेदन - Ratlam Affordable Housing Scheme

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 16, 2024, 10:16 PM IST

रतलाम नगर निगम ने आम लोगों के लिए अपने घर का सपना पूरा करने का बीड़ा उठा लिया है. निगम 13 से 22 लाख रुपये में अलग-अलग कैटिगरी के फ्लैट लोन की सुविधा के साथ पहले आओ पहले पाओ के नियम के तहत उपलब्ध करवा रहा है.

Ratlam Affordable Housing Scheme
रतलाम में 13 से 22 लाख तक में पाएं अपना आशियाना (ETV Bharat)

Ratlam Affordable Housing Scheme : बड़े शहरों के साथ छोटे शहरों में भी अपना घर और अपना फ्लैट पाना मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए एक सपना ही होता है. प्रॉपर्टी के बढ़े हुए दामों के बीच मध्यम वर्गीय लोगों को किफायती दरों पर मिलने वाली प्रॉपर्टी की तलाश हमेशा रहती है. रतलाम शहर में भी नगर निगम आम लोगों का यह सपना पूरा करने के लिए अफॉर्डेबल हाउस योजना के माध्यम से हर वर्ग के लिए आवासीय योजना लेकर आया है. यदि रतलाम में आप 13 से 22 लाख तक के बजट में अपने खुद का आशियाना पाना चाहते हैं तो नगर निगम की डोसीगांव, मुख़र्जी नगर और गंगासागर स्थित प्रोजेक्ट में एलआईजी और एमआईजी कैटेगरी के फ्लैट खरीद कर अपने घर का सपना पूरा कर सकते हैं.

रतलाम में 13 से 22 लाख तक में पाएं अपना आशियाना (ETV Bharat)

जानिए कहां पर मिलेगा आशियाना

नगर निगम की परियोजनाओं के प्रचार प्रसार प्रभारी शैलेंद्र गोठवाल ने बताया कि- "रतलाम नगर निगम द्वारा आम लोगों के लिए अफॉर्डेबल हाउस परियोजना के अंतर्गत मुखर्जी नगर, डोसीगांव और गंगासागर क्षेत्र में तीन सफल प्रोजेक्ट ला चुका है. निम्न आय वर्ग के सभी फ्लैट इन तीनों ही परियोजनाओं में बुक हो चुके हैं. वहीं, एलआईजी और एमआईजी कैटिगरी के सर्व सुविधायुक्त फ्लैट पहले आओ पहले पाओ के ऑफर में उपलब्ध हैं."

Ratlam Affordable LIG and MIG Flats
रतलाम में 13 से 22 लाख में एलआईजी और एमआईजी कैटेगरी के फ्लैट (ETV Bharat)

अलग-अलग कैटिगरी के फ्लैट की कीमत

शहर के डोसीगांव में 810 स्क्वायर फीट में निर्मित 2 बीएचके फ्लैट 13 लाख 10 हजार की कीमत पर उपलब्ध है. कुल 187 फ्लैट इस प्रोजेक्ट में अवेलेबल है. वहां के तीनों प्रोजेक्ट में लिफ्ट और नगर निगम की सभी सुविधा जैसे सड़क, पानी और बिजली की व्यवस्था मौजूद है. वहीं, मुखर्जी नगर में निर्मित मल्टी में एमआईजी कैटिगरी के कुल 94 फ्लैट उपलब्ध हैं. 960 स्क्वायर फीट के बिल्ड अप एरिया में निर्मित फ्लैट की कीमत 22 लाख रुपए है. रतलाम- सैलाना मार्ग के समीप गंगासागर क्षेत्र में नगर निगम के प्रोजेक्ट में एलआईजी कैटिगरी के 810 स्क्वायर फीट एरिया में निर्मित फ्लैट की कीमत 16 लाख रुपए है. इस प्रोजेक्ट में कुल 94 फ्लैट उपलब्ध हैं.

घर से संबंधित ये भी पढ़ें:

पूरा होगा आपके सपनों का आशियाना, भोपाल में 240 फ्लैट्स की बुकिंग 3 लाख 95 हजार से शुरू

ये ऑफर नहीं मिलेगा दोबारा, साढ़े 5 लाख में बन सकते हैं फ्लैट के मालिक, चूके तो पछताएंगे जिंदगी भर

ऐसे करें घर के लिए आवेदन

नगर निगम की इन परियोजनाओं में अपना खुद का आशियाना प्राप्त करने के लिए ₹200 रुपए का आवेदन प्राप्त कर उपलब्ध फ्लैट में से अपनी पसंद का फ्लैट नंबर ऑफलाइन आवेदन में दर्ज करना होता है. केवाईसी के साथ फ्लैट की कीमत की 10% राशि डीडी के माध्यम से आवेदन के साथ जमा करवानी होती है. इसके पश्चात तीन से चार कार्य दिवस की प्रक्रिया के बाद फ्लाइट की चाबी आपको मिल सकती है. वहीं, इन सभी फ्लैट पर राष्ट्रीय कृत बैंकों द्वारा लोन की सुविधा भी उपलब्ध है. यह सभी फ्लैट फ्री होल्ड प्रॉपर्टी है.

Ratlam Affordable Housing Scheme : बड़े शहरों के साथ छोटे शहरों में भी अपना घर और अपना फ्लैट पाना मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए एक सपना ही होता है. प्रॉपर्टी के बढ़े हुए दामों के बीच मध्यम वर्गीय लोगों को किफायती दरों पर मिलने वाली प्रॉपर्टी की तलाश हमेशा रहती है. रतलाम शहर में भी नगर निगम आम लोगों का यह सपना पूरा करने के लिए अफॉर्डेबल हाउस योजना के माध्यम से हर वर्ग के लिए आवासीय योजना लेकर आया है. यदि रतलाम में आप 13 से 22 लाख तक के बजट में अपने खुद का आशियाना पाना चाहते हैं तो नगर निगम की डोसीगांव, मुख़र्जी नगर और गंगासागर स्थित प्रोजेक्ट में एलआईजी और एमआईजी कैटेगरी के फ्लैट खरीद कर अपने घर का सपना पूरा कर सकते हैं.

रतलाम में 13 से 22 लाख तक में पाएं अपना आशियाना (ETV Bharat)

जानिए कहां पर मिलेगा आशियाना

नगर निगम की परियोजनाओं के प्रचार प्रसार प्रभारी शैलेंद्र गोठवाल ने बताया कि- "रतलाम नगर निगम द्वारा आम लोगों के लिए अफॉर्डेबल हाउस परियोजना के अंतर्गत मुखर्जी नगर, डोसीगांव और गंगासागर क्षेत्र में तीन सफल प्रोजेक्ट ला चुका है. निम्न आय वर्ग के सभी फ्लैट इन तीनों ही परियोजनाओं में बुक हो चुके हैं. वहीं, एलआईजी और एमआईजी कैटिगरी के सर्व सुविधायुक्त फ्लैट पहले आओ पहले पाओ के ऑफर में उपलब्ध हैं."

Ratlam Affordable LIG and MIG Flats
रतलाम में 13 से 22 लाख में एलआईजी और एमआईजी कैटेगरी के फ्लैट (ETV Bharat)

अलग-अलग कैटिगरी के फ्लैट की कीमत

शहर के डोसीगांव में 810 स्क्वायर फीट में निर्मित 2 बीएचके फ्लैट 13 लाख 10 हजार की कीमत पर उपलब्ध है. कुल 187 फ्लैट इस प्रोजेक्ट में अवेलेबल है. वहां के तीनों प्रोजेक्ट में लिफ्ट और नगर निगम की सभी सुविधा जैसे सड़क, पानी और बिजली की व्यवस्था मौजूद है. वहीं, मुखर्जी नगर में निर्मित मल्टी में एमआईजी कैटिगरी के कुल 94 फ्लैट उपलब्ध हैं. 960 स्क्वायर फीट के बिल्ड अप एरिया में निर्मित फ्लैट की कीमत 22 लाख रुपए है. रतलाम- सैलाना मार्ग के समीप गंगासागर क्षेत्र में नगर निगम के प्रोजेक्ट में एलआईजी कैटिगरी के 810 स्क्वायर फीट एरिया में निर्मित फ्लैट की कीमत 16 लाख रुपए है. इस प्रोजेक्ट में कुल 94 फ्लैट उपलब्ध हैं.

घर से संबंधित ये भी पढ़ें:

पूरा होगा आपके सपनों का आशियाना, भोपाल में 240 फ्लैट्स की बुकिंग 3 लाख 95 हजार से शुरू

ये ऑफर नहीं मिलेगा दोबारा, साढ़े 5 लाख में बन सकते हैं फ्लैट के मालिक, चूके तो पछताएंगे जिंदगी भर

ऐसे करें घर के लिए आवेदन

नगर निगम की इन परियोजनाओं में अपना खुद का आशियाना प्राप्त करने के लिए ₹200 रुपए का आवेदन प्राप्त कर उपलब्ध फ्लैट में से अपनी पसंद का फ्लैट नंबर ऑफलाइन आवेदन में दर्ज करना होता है. केवाईसी के साथ फ्लैट की कीमत की 10% राशि डीडी के माध्यम से आवेदन के साथ जमा करवानी होती है. इसके पश्चात तीन से चार कार्य दिवस की प्रक्रिया के बाद फ्लाइट की चाबी आपको मिल सकती है. वहीं, इन सभी फ्लैट पर राष्ट्रीय कृत बैंकों द्वारा लोन की सुविधा भी उपलब्ध है. यह सभी फ्लैट फ्री होल्ड प्रॉपर्टी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.