ऊना: जिला में एक सरकारी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ जबरन दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित छात्रा ने महिला थाना ऊना में अपनी शिकायत दर्ज करवाने के साथ इंसाफ की गुहार लगाई है. पुलिस में इस घटना के संबंध में पीड़ित छात्रा की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
युवती ने लगाए ये आरोप
11वीं कक्षा में पढ़ने वाली पीड़ित छात्रा ने ऊना महिला पुलिस थाना में दी गई अपनी शिकायत में कहा कि आरोपी युवक एक विशेष समुदाय से संबंध रखता है. वो पिछले डेढ़ साल से आरोपी युवक को जानती है. युवक उसे बार-बार फोन पर परेशान करता था. 20 जनवरी को आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और जबरन दुराचार किया. विरोध करने पर मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी. इसके साथ ही युवक उस पर धर्म परिवर्तन के बाद शादी करने का दबाव भी बनाता था. पुलिस ने शिकायत के बाद पीड़िता का मेडिकल करवाया है.
इन धाराओं के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने पीड़ित छात्रा की शिकायत पर 64(1),115(2),351(2), 352 की धाराओं और पोक्सो के तहत मामला दर्ज छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, जल्द ही पुलिस आरोपी को जांच में शामिल करेगी. जल्द ही पुलिस एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपी को दबोचा जाएगा.
ये भी पढ़ें: शिमला पुलिस ने चलाया मिशन क्लीन अभियान, एक ही दिन में 6 नशा तस्कर को किया गिरफ्तार