ETV Bharat / state

घायल दुष्कर्म पीड़िता से मिलने SMS अस्पताल पहुंचे सीएम भजनलाल, चिकित्सकों को दिए बेहतर उपचार के निर्देश - Instructions to SMS Doctors

Rape Victim Attacked in Kotputli, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार देर रात सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंच कर कोटपूतली में गोली लगने से गंभीर घायल हुई दुष्कर्म पीड़िता से मिले. सीएम ने चिकित्सकों से पीड़िता की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी ली और बेहतर उपचार के लिए दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर भी मौजूद रहे.

CM Bhajanlal Sharma
CM Bhajanlal Sharma
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 27, 2024, 6:51 AM IST

जयपुर. कोटपूतली में गोली लगने से गंभीर घायल हुई पीड़िता का इलाज जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में चल रहा है. घायल पीड़िता से मिलने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एसएमएस अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उनके साथ चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर भी मौजूद थे. सीएम ने चिकित्सकों से पीड़िता की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी ली और बेहतर उपचार के लिए दिशा-निर्देश दिए. बताया जा रहा है कि परिजनों की सहमति पर पीड़िता को बेहतर उपचार के लिए दिल्ली एम्स शिफ्ट किया जा सकता है.

बेहतर उपचार के निर्देश : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चिकित्सकों से पीड़िता की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी ली और बेहतर उपचार के लिए दिशा-निर्देश दिए. सीएम पीड़िता के परिजनों से भी मिले और उन्हें बेहतर उपचार के लिए आश्वस्त किया. सीएम ने परिजनों को आश्वस्त किया कि उनकी बेटी का बेहतर से बेहतर इलाज होगा, साथ ही दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन निरंतर पीड़िता की स्थिति पर नजर बनाए हुए है. उपचार के लिए 6 चिकित्सकों का ट्रीटमेंट बोर्ड गठित करने के निर्देश दे दिए गए हैं.

पढ़ें : कोटपूतली में दुष्कर्म पीड़िता पर हमला : चिकित्सा मंत्री बोले- जरूरत पड़ी तो दिल्ली एम्स किया जाएगा शिफ्ट

यह बोर्ड लगातार उपचार एवं पीड़िता की स्थिति की निगरानी कर रहा है. जरूरत होने पर परिजनों की सहमति से पीड़िता को दिल्ली एम्स शिफ्ट किया जा जाएगा, ताकि वहां उपलब्ध स्पेशलिटी सुविधाओं से उसे और अधिक बेहतर उपचार मिल सकेगा. इस दौरान चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा इकबाल खान, सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजीव बगरहट्टा सहित अन्य वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ उपस्थित थे.

जयपुर. कोटपूतली में गोली लगने से गंभीर घायल हुई पीड़िता का इलाज जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में चल रहा है. घायल पीड़िता से मिलने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एसएमएस अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उनके साथ चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर भी मौजूद थे. सीएम ने चिकित्सकों से पीड़िता की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी ली और बेहतर उपचार के लिए दिशा-निर्देश दिए. बताया जा रहा है कि परिजनों की सहमति पर पीड़िता को बेहतर उपचार के लिए दिल्ली एम्स शिफ्ट किया जा सकता है.

बेहतर उपचार के निर्देश : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चिकित्सकों से पीड़िता की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी ली और बेहतर उपचार के लिए दिशा-निर्देश दिए. सीएम पीड़िता के परिजनों से भी मिले और उन्हें बेहतर उपचार के लिए आश्वस्त किया. सीएम ने परिजनों को आश्वस्त किया कि उनकी बेटी का बेहतर से बेहतर इलाज होगा, साथ ही दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन निरंतर पीड़िता की स्थिति पर नजर बनाए हुए है. उपचार के लिए 6 चिकित्सकों का ट्रीटमेंट बोर्ड गठित करने के निर्देश दे दिए गए हैं.

पढ़ें : कोटपूतली में दुष्कर्म पीड़िता पर हमला : चिकित्सा मंत्री बोले- जरूरत पड़ी तो दिल्ली एम्स किया जाएगा शिफ्ट

यह बोर्ड लगातार उपचार एवं पीड़िता की स्थिति की निगरानी कर रहा है. जरूरत होने पर परिजनों की सहमति से पीड़िता को दिल्ली एम्स शिफ्ट किया जा जाएगा, ताकि वहां उपलब्ध स्पेशलिटी सुविधाओं से उसे और अधिक बेहतर उपचार मिल सकेगा. इस दौरान चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा इकबाल खान, सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजीव बगरहट्टा सहित अन्य वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.