जयपुर. कोटपूतली में गोली लगने से गंभीर घायल हुई पीड़िता का इलाज जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में चल रहा है. घायल पीड़िता से मिलने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एसएमएस अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उनके साथ चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर भी मौजूद थे. सीएम ने चिकित्सकों से पीड़िता की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी ली और बेहतर उपचार के लिए दिशा-निर्देश दिए. बताया जा रहा है कि परिजनों की सहमति पर पीड़िता को बेहतर उपचार के लिए दिल्ली एम्स शिफ्ट किया जा सकता है.
बेहतर उपचार के निर्देश : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चिकित्सकों से पीड़िता की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी ली और बेहतर उपचार के लिए दिशा-निर्देश दिए. सीएम पीड़िता के परिजनों से भी मिले और उन्हें बेहतर उपचार के लिए आश्वस्त किया. सीएम ने परिजनों को आश्वस्त किया कि उनकी बेटी का बेहतर से बेहतर इलाज होगा, साथ ही दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन निरंतर पीड़िता की स्थिति पर नजर बनाए हुए है. उपचार के लिए 6 चिकित्सकों का ट्रीटमेंट बोर्ड गठित करने के निर्देश दे दिए गए हैं.
यह बोर्ड लगातार उपचार एवं पीड़िता की स्थिति की निगरानी कर रहा है. जरूरत होने पर परिजनों की सहमति से पीड़िता को दिल्ली एम्स शिफ्ट किया जा जाएगा, ताकि वहां उपलब्ध स्पेशलिटी सुविधाओं से उसे और अधिक बेहतर उपचार मिल सकेगा. इस दौरान चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा इकबाल खान, सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजीव बगरहट्टा सहित अन्य वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ उपस्थित थे.