ETV Bharat / state

जयपुर ग्रामीण से राव राजेंद्र जीते, कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा ने लगाए धांधली के आरोप, धरने पर बैठे - Jaipur Rural Lok Sabha Result 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 4, 2024, 8:03 PM IST

Congress Candidate Anil Chopra Sat On Strike, जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी राव राजेंद्र की जीते के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा ने धांधली का आरोप लगाया. साथ ही दोबारा मतगणना की मांग की, लेकिन उनकी इस मांग को रिटर्निंग ऑफिसर ने खारिज कर दिया, जिसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी धरने पर बैठ गए.

Anil Chopra Sat On Strike
कांग्रेस ने लगाया धांधली का आरोप (ETV BHARAT JAIPUR)

कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा ने लगाए धांधली के आरोप (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर. जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर चले लंबे नाटकीय घटनाक्रम के बाद आखिरकार भाजपा प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह 1615 वोटों से चुनाव जीत गए. इस पर अब कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा ने धांधली का आरोप लगाया है. दरअसल, जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर शुरुआत से ही अनिल चोपड़ा ने बढ़त बना रखी थी, लेकिन जैसे ही झोटवाड़ा शहर की ईवीएम खुली उसके बाद राव राजेंद्र सिंह ने बढ़त बना ली और इस सीट पर जीत दर्ज की. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा ने धांधली का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलट के मतों में गड़बड़ी की गई है. अनिल चोपड़ा ने दोबारा रीकाउंटिंग की मांग रखी, लेकिन रिटर्निंग ऑफिसर ने चोपड़ा की मांग को खारिज कर दिया. उसके बाद बाद अनिल चोपड़ा रिटर्निंग ऑफिसर के कमरे में धरने पर बैठ गए. जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट की मतगणना के लिए कॉमर्स कॉलेज में 106 टेबल पर 161 राउंड में 2 हजार 128 ईवीएम और 50 टेबल पर डाक मतपत्र की मतगणना हुई.

इसे भी पढ़ें - जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर परिणाम को लेकर बवाल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर किया विरोध-प्रदर्शन - Lok Sabha Election Results 2024

अपने क्षेत्र से नहीं मिली लीड : राव राजेंद्र सिंह अपने क्षेत्र शाहपुरा से बढ़त नहीं ले सके, जबकि झोटवाड़ा और फुलेरा में मिली बढ़त के बाद वो चुनाव जीत गए. शाहपुरा में राव राजेंद्र सिंह को 55227 वोट मिले तो यहां कांग्रेस के अनिल चोपड़ा को 78446 वोट पड़े. अनिल चोपड़ा को विराट नगर, कोटपूतली, आमेर, शाहपुरा, जमवारामगढ़ और बानसूर विधानसभा क्षेत्र में बढ़त मिली.

कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा ने लगाए धांधली के आरोप (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर. जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर चले लंबे नाटकीय घटनाक्रम के बाद आखिरकार भाजपा प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह 1615 वोटों से चुनाव जीत गए. इस पर अब कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा ने धांधली का आरोप लगाया है. दरअसल, जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर शुरुआत से ही अनिल चोपड़ा ने बढ़त बना रखी थी, लेकिन जैसे ही झोटवाड़ा शहर की ईवीएम खुली उसके बाद राव राजेंद्र सिंह ने बढ़त बना ली और इस सीट पर जीत दर्ज की. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा ने धांधली का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलट के मतों में गड़बड़ी की गई है. अनिल चोपड़ा ने दोबारा रीकाउंटिंग की मांग रखी, लेकिन रिटर्निंग ऑफिसर ने चोपड़ा की मांग को खारिज कर दिया. उसके बाद बाद अनिल चोपड़ा रिटर्निंग ऑफिसर के कमरे में धरने पर बैठ गए. जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट की मतगणना के लिए कॉमर्स कॉलेज में 106 टेबल पर 161 राउंड में 2 हजार 128 ईवीएम और 50 टेबल पर डाक मतपत्र की मतगणना हुई.

इसे भी पढ़ें - जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर परिणाम को लेकर बवाल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर किया विरोध-प्रदर्शन - Lok Sabha Election Results 2024

अपने क्षेत्र से नहीं मिली लीड : राव राजेंद्र सिंह अपने क्षेत्र शाहपुरा से बढ़त नहीं ले सके, जबकि झोटवाड़ा और फुलेरा में मिली बढ़त के बाद वो चुनाव जीत गए. शाहपुरा में राव राजेंद्र सिंह को 55227 वोट मिले तो यहां कांग्रेस के अनिल चोपड़ा को 78446 वोट पड़े. अनिल चोपड़ा को विराट नगर, कोटपूतली, आमेर, शाहपुरा, जमवारामगढ़ और बानसूर विधानसभा क्षेत्र में बढ़त मिली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.