ETV Bharat / state

रणजीत हनुमान बांट रहे 2500 छतरियों का प्रसाद, भगवान का होता है किताब तो कभी छाते से श्रृंगार - Ranjeet Hanuman Mandir Indore - RANJEET HANUMAN MANDIR INDORE

श्रावण मास में मंदिरों में तरह-तरह के श्रृंगार की धार्मिक मान्यताओं के बीच इंदौर का रणजीत हनुमान मंदिर इन दिनों चर्चा में है. रणजीत हनुमान मंदिर भक्त मंडल इस मंदिर के अद्भुत श्रृंगार के जरिए एक अनूठी सामाजिक पहल भी लेकर आया है. श्रावण मास में हर मंगलवार को यहां मंदिर का श्रृंगार और सजावट ऐसी जरूरी सामग्री व वस्तुओं से किया जाता है जो जरूरतमंद लोगों के काम आ सकें.

Ranjeet Hanuman Mandir decoration
2500 छतरियों से रणजीत हनुमान का श्रृंगार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 31, 2024, 7:20 PM IST

इंदौर : मंदिर में जिन चीजों से श्रृंगार किया जाता है उसे बाद में जरूरमंदों में दान कर दिया जाता है. मंगलवार को यहां ढाई हजार भक्तों ने अपनी अपनी ओर से एक-एक छाता मंदिर को भेंट किया, जिससे मंदिर में बारिश की थीम पर छतरियों से भव्य श्रृंगार किया गया. यह पहला मौका था जब प्रसिद्ध रणजीत हनुमान को ढाई हजार छतरी से सजाया गया.

रणजीत हनुमान बांट रहे 2500 छतरियों का प्रसाद (Etv Bharat)

ऐसा श्रृंगार जो जरुरतमंदों के काम आता है

आमतौर पर श्रावण मास में मंदिरों में तरह-तरह के सुगंधित फूलों, पंचमेवा और विभिन्न प्रकार की धार्मिक सामग्री से श्रृंगार किया जाता है, जाहिर है श्रृंगार के बाद अगले दिन यह सामग्री या तो प्राकृतिक खाद बनाने में उपयोग की जाती है या फिर इसे धार्मिक रूप से विसर्जित कर दिया जाता है लेकिन श्रावण मास में इस बार रणजीत हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित दीपेश व्यास और भक्तों ने विचार किया कि मंदिर का श्रृंगार ऐसी सामग्री से किया जाए जो बाद में जरूरतमंद और गरीबों के काम आ सके. लिहाजा बारिश के सीजन में छतरी से मंदिर को भव्य रूप में सजाने का फैसला लिया गया.

Read more -

खजराना के गणपति गर्मी से हुए परेशान, भक्तों ने फौरन लगा दिया एयर कंडीशनर, चढ़ने लगे विदेशी कूल फ्रूट

बच्चों को बांटी गईं ढाई हजार छतरियां

मंदिर से जुड़े हजारों भक्तों ने यहां छतरियां भेंट कीं, बाद में भक्तों ने ही इन रंग-बिरंगे छातों से मंदिर का अद्भुत श्रृंगार किया. पुजारी श्री व्यास ने बताया कि श्रृंगार और सजावट के बाद इन छतरियां को शहर के जरूरतमंद ढाई हजार बच्चों को उपहार स्वरूप भेंट किया गया. जिन पर अब बारिश के दौरान भगवान रणजीत हनुमान की छत्रछाया बनी रहेगी. उन्होंने बताया कि पिछले मंगलवार को मंदिर में सजावट स्टेशनरी सामग्री और कॉपी किताबों से की गई थी. उन पुस्तकों और कॉपी किताबों को भी शहर के जरूरतमंद गरीब बच्चों को भेंट किया गया था.

इंदौर : मंदिर में जिन चीजों से श्रृंगार किया जाता है उसे बाद में जरूरमंदों में दान कर दिया जाता है. मंगलवार को यहां ढाई हजार भक्तों ने अपनी अपनी ओर से एक-एक छाता मंदिर को भेंट किया, जिससे मंदिर में बारिश की थीम पर छतरियों से भव्य श्रृंगार किया गया. यह पहला मौका था जब प्रसिद्ध रणजीत हनुमान को ढाई हजार छतरी से सजाया गया.

रणजीत हनुमान बांट रहे 2500 छतरियों का प्रसाद (Etv Bharat)

ऐसा श्रृंगार जो जरुरतमंदों के काम आता है

आमतौर पर श्रावण मास में मंदिरों में तरह-तरह के सुगंधित फूलों, पंचमेवा और विभिन्न प्रकार की धार्मिक सामग्री से श्रृंगार किया जाता है, जाहिर है श्रृंगार के बाद अगले दिन यह सामग्री या तो प्राकृतिक खाद बनाने में उपयोग की जाती है या फिर इसे धार्मिक रूप से विसर्जित कर दिया जाता है लेकिन श्रावण मास में इस बार रणजीत हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित दीपेश व्यास और भक्तों ने विचार किया कि मंदिर का श्रृंगार ऐसी सामग्री से किया जाए जो बाद में जरूरतमंद और गरीबों के काम आ सके. लिहाजा बारिश के सीजन में छतरी से मंदिर को भव्य रूप में सजाने का फैसला लिया गया.

Read more -

खजराना के गणपति गर्मी से हुए परेशान, भक्तों ने फौरन लगा दिया एयर कंडीशनर, चढ़ने लगे विदेशी कूल फ्रूट

बच्चों को बांटी गईं ढाई हजार छतरियां

मंदिर से जुड़े हजारों भक्तों ने यहां छतरियां भेंट कीं, बाद में भक्तों ने ही इन रंग-बिरंगे छातों से मंदिर का अद्भुत श्रृंगार किया. पुजारी श्री व्यास ने बताया कि श्रृंगार और सजावट के बाद इन छतरियां को शहर के जरूरतमंद ढाई हजार बच्चों को उपहार स्वरूप भेंट किया गया. जिन पर अब बारिश के दौरान भगवान रणजीत हनुमान की छत्रछाया बनी रहेगी. उन्होंने बताया कि पिछले मंगलवार को मंदिर में सजावट स्टेशनरी सामग्री और कॉपी किताबों से की गई थी. उन पुस्तकों और कॉपी किताबों को भी शहर के जरूरतमंद गरीब बच्चों को भेंट किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.