पटना: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर के पूरा देश राममय हो गया है. राजधानी पटना में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर विहंगम दृश्य देखने को मिल रहा है. चारों तरफ सिर्फ प्रभु श्री राम की चर्चा हो रही है. लोग घर में राम ज्योति जलाने के लिए तैयारी में है. 22 जनवरी के लिए सभी अपने घर को राम के रंग में रंगने लगे हैं. लोग अपने घर पर श्री राम ध्वज फहरा रहे हैं. पटना में डॉक्टर दंपति ने अपने भवन पर 100 फीट ऊंचा श्री राम ध्वज लगाया है. मकान पर लगा श्री राम ध्वज लोगों को आकर्षण का केंद्र बना है.
500 साल के बाद यह पल आयाः पटना के जाने-माने आर्थोपेडिक चिकित्सक डॉ निशीकांत कुमार ने बताया कि यह हम सभी के लिए बेहद गौरवपूर्ण क्षण है. 500 वर्षों के बाद यह पल आया है. प्रभु श्री राम टेंट में थे आज उनकी घर वापसी हो रही है. इसके लिए वह काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह को घर पर रहकर ही सेलिब्रेट कर रहे हैं. कई लोग कहते हैं कि मंदिर क्यों बना हॉस्पिटल बन जाता, कॉलेज बन सकता था. उन्होंने कहा कि अस्पताल और कॉलेज अन्य जगहों पर भी बन सकता है, लेकिन प्रभु श्री राम का मंदिर अन्य जगहों पर नहीं बन सकता.
22 जनवरी को करेंग सुंदर कांड का पाठ: वहीं इस मौके पर 10 वर्षीय बालक श्रेष्ठ कुमार ने कहा कि सुंदरकांड का एक सुंदर प्रसंग है कि त्रिज्यता को सपना आता है कि एक वानर आकर पूरी लंका को आग लगा देगा. हनुमान जी को बताती है तो उन्हें इसका पता ही नहीं होता. लेकिन रावण ही हनुमान जी की पूंछ में आग लगा देता है और हनुमान जी पूरी लंका जला देते हैं. यह कहानी बताता है कि प्रभु श्री राम को अपना काम करना होता है तो वह रावण का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. श्रेष्ठ ने कहा कि वह कल 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सुंदरकांड का पाठ करेंगे.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में भी है भगवान राम की 'अयोध्या', जानें क्या है इसका धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व
इसे भी पढ़ेंः राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जय श्री राम के नारे से गूंज उठा बेतिया शहर, महिलाओं ने निकाली बाइक रैली
इसे भी पढ़ेंः राम की नगरी में भोजुपरी स्टार अक्षरा सिंह, रामभद्राचार्य और स्वामी नित्य गोपाल दास महाराज से मिलीं