ETV Bharat / state

नवादा में BJP से राजवंशी समाज नाराज, RJD कैंडिडेट श्रवण कुशवाहा को समर्थन का किया ऐलान - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Nawada Lok Sabha Seat: नवादा में पूर्व विधायक राजवल्लभ यादव के परिवार की बगावत के कारण मुश्किल में फंसे आरजेडी कैंडिडेट श्रवण कुशवाहा के लिए राहत की खबर है. उनको राजवंशी समाज ने समर्थन देने का एलान किया. जिस वजह से उनके लिए नुकसान की भरपाई होने की उम्मीद है.

Nawada Lok Sabha Seat
Nawada Lok Sabha Seat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 9, 2024, 7:35 AM IST

श्रवण कुशवाहा को मिला राजवंशी समाज का साथ

नवादा: बिहार की नवादा लोकसभा सीट पर एनडीए की मुश्किलें बढ़ने वाली है, क्योंकि राजवंशी समाज के लोगों में काफी आक्रोश देखा गया है. राजवंशी समाज के लोगों ने इस बार बीजेपी को अपना वोट नहीं देने का फरमान जारी किया है. राजवंशी समाज के लोगों ने राष्ट्रीय जनता दल पार्टी को अपना समर्थन दिया है. इनका कहना है कि हम लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जुमलेबाजी में फंस गए थे लेकिन अब इस जुमलेबाजी में नही फंसेंगे. इनलोगों ने अबकी बार अपनी सरकार का स्लोगन देकर आरजेडी को समर्थन दिया है.

बीजेपी से राजवंशी समाज नाराज: राजवंशी समाज के अध्यक्ष अशोक राजवंशी ने बताया कि जुमला मतलब चीट करना और ठगना होता है. भारतीय जनता पार्टी ने हमें चीट ही नहीं किया, बल्कि पॉकेटमारी की है. आम लोगों की जेब से बड़ी चालाकी से पैसे निकाले जा रहे हैं. प्रधानमंत्री सिर्फ जुमलेबाजी कर रहे हैं, जितनी भी घोषणाएं की जा रही हैं, किसी भी चीज का अता-पता नहीं है. कहीं कोई व्यवस्थित योजना नहीं दिख रही है. जिसके चलते बीजेपी का विरोध किया.

RJD Candidate Shravan Kushwaha
RJD Candidate Shravan Kushwaha

"भाजपा को रोकना और सामाजिक न्याय की धारा मजबूत करना सभी पिछड़ी, अति पिछड़ी, दलित-महादलित व अगड़ी जाति के लोगों को गोलबंद करेंगे और भाजपा को यहां किसी कीमत पर नहीं आने देंगे. इसलिए तेजस्वी यादव का साथ देंगे और श्रवण कुशवाहा को जिताएंगे."- अशोक राजवंशी, अध्यक्ष, राजवंशी समाज

श्रवण कुशवाहा को मिला राजवंशी समाज का साथ: राजवंशी समाज के लोगों ने अकबरपुर प्रखंड के बकसंडा गांव में स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन कर नवादा लोकसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार श्रवण कुशवाहा का भव्य स्वागत किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में राजवंशी समाज के लोग मौजूद थे.

19 अप्रैल को मतदान: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत बिहार की 4 सीटों पर 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे, इनमें नवादा के अलावे जमुई, गया और औरंगाबाद शामिल हैं. नवादा में मुख्य मुकाबला आरजेडी के श्रवण कुशवाहा और बीजेपी के विवेक ठाकुर के बीच होने की संभावना है. इसके अलावे निर्दलीय के रूप में राजवल्लभ यादव के भाई विनोद यादव और भोजपुरी स्टार गुंजन सिंह भी मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें:

विनोद यादव के समर्थन में आए तेजस्वी के 2 विधायक, क्या श्रवण कुशवाहा का खेल बिगाड़ेंगे राजवल्लभ? - Lok Sabha Election 2024

'इस बार इतिहास लिखेगा नवादा', RJD के बागी विनोद यादव ने कहा- जनता मालिक के आदेश पर किया नामांकन - lok sabha election 2024

नवादा लोकसभा सीट से आरजेडी के श्रवण कुशवाहा ने किया नामांकन, शक्ति सिंह यादव और बाहुबली अशोक महतो रहे मौजूद - lok sabha election 2024

नवादा से बीजेपी प्रत्याशी विवेक ठाकुर ने किया नामांकन, गिरिराज सिंह ने किया ये दावा - Lok Sabha Election 2024

भोजपुरी सुपरस्टार गुंजन सिंह ने निर्दलीय भरा नामांकन, बोले-'नवादा का बेटा ही घर का नेता होगा' - lok sabha election 2024

नवादा में जीत का चौका लगा पाएगा NDA? विवेक ठाकुर के सामने श्रवण की कठिन चुनौती, विनोद की एंट्री से रोचक हुआ चुनाव - lok sabha election 2024

श्रवण कुशवाहा को मिला राजवंशी समाज का साथ

नवादा: बिहार की नवादा लोकसभा सीट पर एनडीए की मुश्किलें बढ़ने वाली है, क्योंकि राजवंशी समाज के लोगों में काफी आक्रोश देखा गया है. राजवंशी समाज के लोगों ने इस बार बीजेपी को अपना वोट नहीं देने का फरमान जारी किया है. राजवंशी समाज के लोगों ने राष्ट्रीय जनता दल पार्टी को अपना समर्थन दिया है. इनका कहना है कि हम लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जुमलेबाजी में फंस गए थे लेकिन अब इस जुमलेबाजी में नही फंसेंगे. इनलोगों ने अबकी बार अपनी सरकार का स्लोगन देकर आरजेडी को समर्थन दिया है.

बीजेपी से राजवंशी समाज नाराज: राजवंशी समाज के अध्यक्ष अशोक राजवंशी ने बताया कि जुमला मतलब चीट करना और ठगना होता है. भारतीय जनता पार्टी ने हमें चीट ही नहीं किया, बल्कि पॉकेटमारी की है. आम लोगों की जेब से बड़ी चालाकी से पैसे निकाले जा रहे हैं. प्रधानमंत्री सिर्फ जुमलेबाजी कर रहे हैं, जितनी भी घोषणाएं की जा रही हैं, किसी भी चीज का अता-पता नहीं है. कहीं कोई व्यवस्थित योजना नहीं दिख रही है. जिसके चलते बीजेपी का विरोध किया.

RJD Candidate Shravan Kushwaha
RJD Candidate Shravan Kushwaha

"भाजपा को रोकना और सामाजिक न्याय की धारा मजबूत करना सभी पिछड़ी, अति पिछड़ी, दलित-महादलित व अगड़ी जाति के लोगों को गोलबंद करेंगे और भाजपा को यहां किसी कीमत पर नहीं आने देंगे. इसलिए तेजस्वी यादव का साथ देंगे और श्रवण कुशवाहा को जिताएंगे."- अशोक राजवंशी, अध्यक्ष, राजवंशी समाज

श्रवण कुशवाहा को मिला राजवंशी समाज का साथ: राजवंशी समाज के लोगों ने अकबरपुर प्रखंड के बकसंडा गांव में स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन कर नवादा लोकसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार श्रवण कुशवाहा का भव्य स्वागत किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में राजवंशी समाज के लोग मौजूद थे.

19 अप्रैल को मतदान: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत बिहार की 4 सीटों पर 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे, इनमें नवादा के अलावे जमुई, गया और औरंगाबाद शामिल हैं. नवादा में मुख्य मुकाबला आरजेडी के श्रवण कुशवाहा और बीजेपी के विवेक ठाकुर के बीच होने की संभावना है. इसके अलावे निर्दलीय के रूप में राजवल्लभ यादव के भाई विनोद यादव और भोजपुरी स्टार गुंजन सिंह भी मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें:

विनोद यादव के समर्थन में आए तेजस्वी के 2 विधायक, क्या श्रवण कुशवाहा का खेल बिगाड़ेंगे राजवल्लभ? - Lok Sabha Election 2024

'इस बार इतिहास लिखेगा नवादा', RJD के बागी विनोद यादव ने कहा- जनता मालिक के आदेश पर किया नामांकन - lok sabha election 2024

नवादा लोकसभा सीट से आरजेडी के श्रवण कुशवाहा ने किया नामांकन, शक्ति सिंह यादव और बाहुबली अशोक महतो रहे मौजूद - lok sabha election 2024

नवादा से बीजेपी प्रत्याशी विवेक ठाकुर ने किया नामांकन, गिरिराज सिंह ने किया ये दावा - Lok Sabha Election 2024

भोजपुरी सुपरस्टार गुंजन सिंह ने निर्दलीय भरा नामांकन, बोले-'नवादा का बेटा ही घर का नेता होगा' - lok sabha election 2024

नवादा में जीत का चौका लगा पाएगा NDA? विवेक ठाकुर के सामने श्रवण की कठिन चुनौती, विनोद की एंट्री से रोचक हुआ चुनाव - lok sabha election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.