राजगढ़। मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से एक राजगढ़ संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पूर्व ही मतदान के बहिष्कार की खबरें निकलकर सामने आई है. राजगढ़ जिला मुख्यालय की नगरपालिका में लगने वाले बाड़िया गांव के ग्रामीणों ने मतदान के बहिष्कार का ऐलान किया है. ग्रामीणों का कहना है कि ''आजादी के समय से ही गांव बसा हुआ है लेकिन आज भी हम मूलभूत आवश्यकताओं के लिए तरस रहे हैं.''
सालों से गांव में मूलभूत सुविधाओं का अभाव
जानकारी के मुताबिक, राजगढ़ शहरी क्षेत्र में नगरपालिका के वार्ड क्रमांक एक में शामिल बाड़िया गांव के ग्रामीण मूलभूत सुविधा जैसे पानी, सड़क, बिजली, मकान और अन्य सुविधाओं सहित शासन की लाभकारी योजनाओ से वंचित हैं. जिसको लेकर उन्होंने आगामी दिनों में होने वाले वाले लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. साथ ही केंद्र, प्रदेश व स्थानीय नगर परिषद की भाजपा सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.
किसी भी ग्रामीण के पास मकान का पट्टा नहीं
गांव में एक बुजुर्ग ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि ''जबसे देश आजाद हुआ है तबसे गांव बसा हुआ है. लेकिन आज तक किसी एक के पास भी अपने मकान का पट्टा नहीं है. हमारी ही इतनी उम्र हो चुकी है, हमने अभी तक हर बार सिर्फ भाजपा को ही वोट दिया है. इसलिए हमने निर्णय किया है की इस बार लोकसभा चुनाव में हम मतदान नहीं करेंगे.'' गांव के एक अन्य व्यक्ति का कहना है कि, हमने भाजपा का इतना समर्थन किया, क्योंकि हमे उम्मीद थी की ऊपर से नीचे तक भाजपा है तो हमारे गांव का भी विकास होगा और हमे पट्टे मिलेंगे. लेकिन भाजपा ने तो वोट लेने के बाद हमारी तरफ पलटकर भी नही देखा.
Also Read: छतरपुर: लोहानी में ग्रामीणों ने किया उपचुनाव का बहिष्कार, सिर्फ चार लोगों ने डाले वोट विदिशा के प्रधानमंत्री आवासों में मूलभूत सुविधाएं नहीं, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन |
iग्रामीणों में आक्रोश
इसके अतिरिक्त सभी गांव के ग्रामीणों का कहना है कि ''स्टेट टाइम से हमारा गांव बसा हुआ है, जो की राजगढ़ नगरपालिका के वार्ड क्रमांक एक में शामिल है, जिसमें न तो मूलभूत सुविधाएं है और न ही ग्रामीणों को पट्टे बनाकर दिए गए हैं. न ही आवास योजना का लाभ ग्रामीणों को दिया जा रहा है. ऐसे में ग्रामीण आक्रोश में है और उन्होंने आगामी दिनों में होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है.''