ETV Bharat / state

राजगढ़ का अनोखा डॉग लवर: नहीं रहा 'रोमी', तेरहवीं पर शोकसभा, मुंडन और मृत्युभोज - TERHVI MRITYU BHOJ ON DOG DEATH

राजगढ़ में एक डॉगी ने बीमारी से दम तोड़ दिया. डॉग लवर ने विधि-विधान से अंतिम संस्कार कर पूरे गांव को तेरहवीं पर भोजन कराया.

terhvi mrityu bhoj on dog death
डॉग की मौत पर तेरहवीं व शोक सभा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 21, 2025, 10:26 AM IST

राजगढ़: इंसान और जानवर के बीच प्रेम व लगाव की कई कहानियां समय-समय पर सामने आती रहती हैं. जब पालतू जानवर परिवार का एक प्रकार से हिस्सा बन जाता है तो उसकी मौत पर ऐसा ही विलाप होता है जैसे कोई प्रियजन इस दुनिया से विदा हो चुका हो. एक डॉगी से इंसान का ऐसा ही प्रेम मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में देखने को मिला. जब डॉगी बीमार पड़ा तो उसका इलाज भी किसी परिजन की भांति कराया. जब डॉगी की मौत हो गई तो पूरा परिवार गमगीन हो गया. इसके बाद डॉगी का विधिविधान से अंतिम संस्कार कराया गया.

इंसान और जानवर के बीच भावनात्मक लगाव

बता दें कि राजगढ़ में इंसान व जानवर के बीच प्रेम के रिश्ते व भावनात्मक लगाव के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. यहां एक बार बंदर की मौत पर मृत्यु भोज कराया जा चुका है. अब डॉगी की मौत पर परिजनों ने पूरे गांव को मृत्यु भोज कराया. राजगढ़ जिले के सुल्तानिया गांव के डॉग लवर जीवन नागर ने अपने प्रिय रोमी की मौत पर तेरहवीं का कार्यक्रम रखा.

डॉगी की मौत पर शोकसभा, मुंडन और मृत्युभोज (ETV BHARAT)

डॉगी बड़ा बीमार, परिजनों ने भरसक इलाज कराया

डॉग लवर जीवन नागर इससे पहले अपने प्रिय रोमी की मौत के बाद क्रियाक्रम पूरी रीतिरिवाज के साथ किया और दफनाया. जीवन नागर बताते हैं "वर्ष 2018 में जर्मन शेफर्ड प्रजाति का एक डॉगी भोपाल से खरीदा था. इसका नाम रोमी रखा गया. इसी साल 10 जनवरी को तेज ठंड के कारण वह बीमार हो गया." इस पर परिवार ने डॉगी का इलाज कराया. उसे भोपाल इलाज के लिए भी ले गए, लेकिन इलाज के दौरान डॉगी ने दम तोड़ दिया. इसके बाद जीवन नागर ने उसे गांव में ही दफनाया और उज्जैन में उसका दशाकर्म भी किया.

डॉगी की तेरहवीं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

सोमवार को सुल्तानिया गांव में जीवन नागर ने कुत्ते की तेरहवीं पर शोक सभा रखी. इसमें गांव के काफी लोग एकत्र हुए. जीवन नागर ने रीतिरिवाज के तहत अपना मुंडन कराया. इसके बाद ग्रामीणों को मृत्यु भोज कराया. मृत्युभोज में एक हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए. इस कार्यक्रम के वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहे हैं. पूरे राजगढ़ जिले में डॉगी लवर की चर्चा है.

राजगढ़: इंसान और जानवर के बीच प्रेम व लगाव की कई कहानियां समय-समय पर सामने आती रहती हैं. जब पालतू जानवर परिवार का एक प्रकार से हिस्सा बन जाता है तो उसकी मौत पर ऐसा ही विलाप होता है जैसे कोई प्रियजन इस दुनिया से विदा हो चुका हो. एक डॉगी से इंसान का ऐसा ही प्रेम मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में देखने को मिला. जब डॉगी बीमार पड़ा तो उसका इलाज भी किसी परिजन की भांति कराया. जब डॉगी की मौत हो गई तो पूरा परिवार गमगीन हो गया. इसके बाद डॉगी का विधिविधान से अंतिम संस्कार कराया गया.

इंसान और जानवर के बीच भावनात्मक लगाव

बता दें कि राजगढ़ में इंसान व जानवर के बीच प्रेम के रिश्ते व भावनात्मक लगाव के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. यहां एक बार बंदर की मौत पर मृत्यु भोज कराया जा चुका है. अब डॉगी की मौत पर परिजनों ने पूरे गांव को मृत्यु भोज कराया. राजगढ़ जिले के सुल्तानिया गांव के डॉग लवर जीवन नागर ने अपने प्रिय रोमी की मौत पर तेरहवीं का कार्यक्रम रखा.

डॉगी की मौत पर शोकसभा, मुंडन और मृत्युभोज (ETV BHARAT)

डॉगी बड़ा बीमार, परिजनों ने भरसक इलाज कराया

डॉग लवर जीवन नागर इससे पहले अपने प्रिय रोमी की मौत के बाद क्रियाक्रम पूरी रीतिरिवाज के साथ किया और दफनाया. जीवन नागर बताते हैं "वर्ष 2018 में जर्मन शेफर्ड प्रजाति का एक डॉगी भोपाल से खरीदा था. इसका नाम रोमी रखा गया. इसी साल 10 जनवरी को तेज ठंड के कारण वह बीमार हो गया." इस पर परिवार ने डॉगी का इलाज कराया. उसे भोपाल इलाज के लिए भी ले गए, लेकिन इलाज के दौरान डॉगी ने दम तोड़ दिया. इसके बाद जीवन नागर ने उसे गांव में ही दफनाया और उज्जैन में उसका दशाकर्म भी किया.

डॉगी की तेरहवीं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

सोमवार को सुल्तानिया गांव में जीवन नागर ने कुत्ते की तेरहवीं पर शोक सभा रखी. इसमें गांव के काफी लोग एकत्र हुए. जीवन नागर ने रीतिरिवाज के तहत अपना मुंडन कराया. इसके बाद ग्रामीणों को मृत्यु भोज कराया. मृत्युभोज में एक हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए. इस कार्यक्रम के वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहे हैं. पूरे राजगढ़ जिले में डॉगी लवर की चर्चा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.