राजगढ़। राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के विरुद्ध कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने लिखित आवेदन देकर दोनों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. सीएम मोहन यादव और वीडी शर्मा, रोडमल नागर के नामांकन दाखिल कराने राजगढ़ पहुंचे थे. इस दौरान उनके दिए गए बयान को लेकर शिकायत दर्ज की गई है.
रामद्रोही बताने का आरोप
15 अप्रैल को राजगढ़ में रोडमल नागर ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान सीएम मोहन यादव और वीडी शर्मा भी राजगढ़ पहुंचे थे. राजगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को रामद्रोही और आतंकवादियों से गले लगाने वाला बताने के आरोप में शिकायत दर्ज की गई है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने निर्वाचन अभिकर्ता अशोक क्रांति के माध्यम से कोतवाली थाने में मुख्यमंत्री मोहन यादव भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के विरूद्ध शिकायती आवेदन दिया.
आचार संहिता का उल्लंघन
कोतवाली थाने में दिए गए शिकायती आवेदन में बताया गया है कि भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के नामांकन के दौरान राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के विरूद्ध विभिन्न धर्मों और संप्रदाय के लोगों को भड़काया गया. संबोधन में लोकसभा क्षेत्र में रहने वाले हिंदू और मुसलमानों के बीच नफरत पैदा कर वोट को प्रभावित करने का प्रयास किया गया. सीएम मोहन यादव और वीडी शर्मा के दिए गए भाषण को आचार संहिता का उल्लंघन बताया गया और दंडात्मक कार्रवाई की मांग की गई.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी 24 अप्रैल को एमपी के हरदा में करेंगे जनसभा, सभा स्थल पर तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी |
कार्रवाई का मिला आश्वासन
इस पूरे मामले में कोतवाली थाना प्रभारी वीर सिंह ठाकुर ने कहा कि "राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के द्वारा कोतवाली थाने में शिकायती आवेदन दिया गया है, जिसकी जांच की जा रही है. जांच के पश्चात आगामी कार्रवाई की जाएगी."