ETV Bharat / state

दिग्विजय बोले-गोमांस खाने में कोई खराबी नहीं, BJP विधायक ने पोस्ट किया पूर्व सीएम का वीडियो, भड़की कांग्रेस - digvijay beef video viral

Digvijay Singh Beef Video: राजगढ़ से भाजपा विधायक अमर सिंह यादव ने दिग्विजय सिंह का एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह गाय और गोमांस पर बयान देते दिखाई दे रहे हैं. इसको लेकर कांग्रेस ने विधायक के खिलाफ थाने में शिकायती आवेदन दिया है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि वीडियो एडिट कर पोस्ट किया गया है, इसका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं.

Digvijay Singh Beef Video
BJP विधायक ने वायरल किया पूर्व सीएम का वीडियो
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 25, 2024, 10:29 AM IST

Updated : Mar 25, 2024, 11:39 AM IST

BJP विधायक ने वायरल किया पूर्व सीएम का वीडियो

राजगढ़। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह राजगढ़ लोकसभा सीट से लगभग 33 वर्ष के बाद वापस मैदान में उतरे हैं. दिग्विजय सिंह का एक कथित एडिटेड वीडियो राजगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अमर सिंह यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जो कहीं न कही विधायक की मुश्किलें बढ़ा सकता है. क्योंकि वीडियो के पोस्ट होने के बाद पूरे जिले की कांग्रेस ने तथ्यों के साथ कोतवाली थाने में विधायक के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही चुनाव आयोग से भी उस वीडियो को सोशल मीडिया साइट्स से हटाने के लिए आग्रह किया गया है.

Digvijay Singh Beef Video
BJP विधायक ने वायरल किया पूर्व सीएम का वीडियो

BJP विधायक ने पोस्ट किया वीडियो

जानकारी के मुताबिक, 24 मार्च को राजगढ़ से भाजपा विधायक अमर सिंह यादव की फेसबुक आईडी से एक वीडियो कंटेंट के साथ पोस्ट किया जाता है, जिसमें लिखा होता है, ''ऐसे है हमारी लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह जी. ये कैसे सनातन धर्म की रक्षा करेंगे, कैसे लोकसभा क्षेत्र का विकास करेंगे, समझा जा सकता है? राजगढ़ लोकसभा क्षेत्रवासियों से आग्रह है कि, सभी इस वीडियो को ध्यान से देखें की कैसे दिग्विजय सिंह सावरकर के नाम से गलत टिप्पणी कोट करते हुए कहते है, "हिन्दू धर्म का हिन्दुत्व से कोई नाता नहीं, गाय एक ऐसा पशु है जो खुद के मल में लौट लेती है, वो कहा से हमारी माता हो सकती है. उसके गोमांस को खाने में कोई खराबी नहीं. ऐसे धर्म विरोधी बयानों से माहौल खराब करते हैं दिग्विजय सिंह और हिंदुओ को जाति धर्म के नाम पर भड़काने का काम करते हैं.''

सबूतों के साथ थाने पहुंचे कांग्रेसी

यह वीडियो और पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होते ही कांग्रेसियों में हड़कंप मच गया. जिले के पूर्व विधायक, जिला अध्यक्ष प्रकाश पुरोहित के नेतृत्व में कांग्रेसियों के साथ कोतवाली थाने पहुंच गए. जहां उन्होंने राजगढ़ विधायक अमर सिंह यादव के द्वारा पोस्ट किए गए कथित वीडियो को एडिटेड बताया और मय प्रमाणों के साथ शिकायती आवेदन प्रस्तुत करते हुए भाजपा विधायक अमर सिंह यादव और अन्य भाजपाइयों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.

Also Read:

'कायर हैं सिंधिया, जिस पार्टी से हारे उसी में शामिल हो गए', दिग्विजय सिंह का मंत्री पर तीखा हमला - Digvijay Singh On Scindia

दिग्विजय सिंह राजगढ़ से ठोकेंगे ताल, रतलाम से भूरिया को टिकट, कांग्रेस ने MP के लिए जारी की लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट - Congress 4th Candidates List

पीएम मोदी के खिलाफ लड़ना चाहते हैं दिग्विजय सिंह, लोकसभा चुनाव को लेकर ये क्या बोल गए दिग्गी राजा - Digvijay Wants To Fight Modi

दिग्विजय सिंह की छविं धूमिल करने की कोशिश

मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रकाश पुरोहित का कहना है कि ''भाजपा विधायक अमर सिंह यादव ने जो कथित वीडियो पोस्ट किया वो सत्यता से परे और झूठा है. क्योंकि दिग्विजय सिंह राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी भी हैं इसलिए उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. उसी संबंध में हमने शिकायती आवेदन दिया है और कार्यवाई की मांग की है. साथ ही उक्त पोस्ट और वीडियो को सोशल मीडिया से हटाने के लिए भी कहा गया है.''

पुलिस कर रही वीडियो की जांच

कांग्रेसियों के शिकायती आवेदन को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी वीर सिंह ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि, ''राजगढ़ विधायक ने सोशल मीडिया पर दिग्विजय सिंह के खिलाफ फर्जी पोस्ट और वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की शिकायत कांग्रेस के पदाधिकारियों ने की है. जिसकी हम विधिक सलाह लेकर टेक्निकल जांच कराएंगे, जिसके पश्चात आगामी कार्रवाई की जायेगी.''

BJP विधायक ने वायरल किया पूर्व सीएम का वीडियो

राजगढ़। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह राजगढ़ लोकसभा सीट से लगभग 33 वर्ष के बाद वापस मैदान में उतरे हैं. दिग्विजय सिंह का एक कथित एडिटेड वीडियो राजगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अमर सिंह यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जो कहीं न कही विधायक की मुश्किलें बढ़ा सकता है. क्योंकि वीडियो के पोस्ट होने के बाद पूरे जिले की कांग्रेस ने तथ्यों के साथ कोतवाली थाने में विधायक के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही चुनाव आयोग से भी उस वीडियो को सोशल मीडिया साइट्स से हटाने के लिए आग्रह किया गया है.

Digvijay Singh Beef Video
BJP विधायक ने वायरल किया पूर्व सीएम का वीडियो

BJP विधायक ने पोस्ट किया वीडियो

जानकारी के मुताबिक, 24 मार्च को राजगढ़ से भाजपा विधायक अमर सिंह यादव की फेसबुक आईडी से एक वीडियो कंटेंट के साथ पोस्ट किया जाता है, जिसमें लिखा होता है, ''ऐसे है हमारी लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह जी. ये कैसे सनातन धर्म की रक्षा करेंगे, कैसे लोकसभा क्षेत्र का विकास करेंगे, समझा जा सकता है? राजगढ़ लोकसभा क्षेत्रवासियों से आग्रह है कि, सभी इस वीडियो को ध्यान से देखें की कैसे दिग्विजय सिंह सावरकर के नाम से गलत टिप्पणी कोट करते हुए कहते है, "हिन्दू धर्म का हिन्दुत्व से कोई नाता नहीं, गाय एक ऐसा पशु है जो खुद के मल में लौट लेती है, वो कहा से हमारी माता हो सकती है. उसके गोमांस को खाने में कोई खराबी नहीं. ऐसे धर्म विरोधी बयानों से माहौल खराब करते हैं दिग्विजय सिंह और हिंदुओ को जाति धर्म के नाम पर भड़काने का काम करते हैं.''

सबूतों के साथ थाने पहुंचे कांग्रेसी

यह वीडियो और पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होते ही कांग्रेसियों में हड़कंप मच गया. जिले के पूर्व विधायक, जिला अध्यक्ष प्रकाश पुरोहित के नेतृत्व में कांग्रेसियों के साथ कोतवाली थाने पहुंच गए. जहां उन्होंने राजगढ़ विधायक अमर सिंह यादव के द्वारा पोस्ट किए गए कथित वीडियो को एडिटेड बताया और मय प्रमाणों के साथ शिकायती आवेदन प्रस्तुत करते हुए भाजपा विधायक अमर सिंह यादव और अन्य भाजपाइयों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.

Also Read:

'कायर हैं सिंधिया, जिस पार्टी से हारे उसी में शामिल हो गए', दिग्विजय सिंह का मंत्री पर तीखा हमला - Digvijay Singh On Scindia

दिग्विजय सिंह राजगढ़ से ठोकेंगे ताल, रतलाम से भूरिया को टिकट, कांग्रेस ने MP के लिए जारी की लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट - Congress 4th Candidates List

पीएम मोदी के खिलाफ लड़ना चाहते हैं दिग्विजय सिंह, लोकसभा चुनाव को लेकर ये क्या बोल गए दिग्गी राजा - Digvijay Wants To Fight Modi

दिग्विजय सिंह की छविं धूमिल करने की कोशिश

मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रकाश पुरोहित का कहना है कि ''भाजपा विधायक अमर सिंह यादव ने जो कथित वीडियो पोस्ट किया वो सत्यता से परे और झूठा है. क्योंकि दिग्विजय सिंह राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी भी हैं इसलिए उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. उसी संबंध में हमने शिकायती आवेदन दिया है और कार्यवाई की मांग की है. साथ ही उक्त पोस्ट और वीडियो को सोशल मीडिया से हटाने के लिए भी कहा गया है.''

पुलिस कर रही वीडियो की जांच

कांग्रेसियों के शिकायती आवेदन को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी वीर सिंह ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि, ''राजगढ़ विधायक ने सोशल मीडिया पर दिग्विजय सिंह के खिलाफ फर्जी पोस्ट और वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की शिकायत कांग्रेस के पदाधिकारियों ने की है. जिसकी हम विधिक सलाह लेकर टेक्निकल जांच कराएंगे, जिसके पश्चात आगामी कार्रवाई की जायेगी.''

Last Updated : Mar 25, 2024, 11:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.