झुंझुनू. राजस्थान की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने अब अजीब मांग रखी है. गुढ़ा ने कहा कि जिस समाज का प्रधान एमएलए-एमपी हो तो उस समाज के एसडीएम व डिप्टी को विधानसभा में नहीं लगाना चाहिए. वहीं, इस बयान के साथ ही गुढ़ा ने झुंझुनू से विधानसभा उपचुनाव लड़ने के भी संकेत दिए. हालांकि, जब गुढ़ा से उपचुनाव लड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी जनसंपर्क कर रहे हैं और जनता का यदि मन हुआ तो निश्चित ही वो चुनाव लड़ेंगे. गुढ़ा ने आगे कहा कि कांग्रेस के पूर्व मंत्री व वर्तमान सांसद बृजेंद्र ओला ने भी कोई काम नहीं करवाया है. ओला मेरे साथ कांग्रेस में मंत्री थे, लेकिन उन्होंने आज तक एक भी काम मुख्यमंत्री से नहीं मांगा.
हार चुके हैं विधायक का चुनाव : गौरतलब है कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में राजेंद्र सिंह गुढ़ा उदयपुरवाटी से चुनाव हार गए थे. उनके सामने भाजपा से प्रत्याशी रहे शुभकरण चौधरी को भारतीय जनता पार्टी ने इस बार झुंझुनू संसदीय सीट से टिकट दिया था. ऐसे में राजेंद्र गुढ़ा ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और किसी भी हालत में भाजपा को वोट नहीं देने की अपील की थी. हालांकि, विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी भी चुनाव हार गए थे और कांग्रेस को सफलता मिली थी.
इसे भी पढ़ें - राजेंद्र गुढ़ा का आरोप- मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया, मैं लाल डायरी को टेबल करना चाहता था
ऐसे में हारने के बाद भी भाजपा प्रत्याशी को लोकसभा का टिकट देने पर गुढ़ा ने विरोध किया था. दरअसल, शुभकरण चौधरी और राजेंद्र गुढ़ा दोनों अलग-अलग समाज से आते हैं और एक-दूसरे के खिलाफ आए दिन टीका टिप्पणी करते रहते हैं. हालांकि, उन्होंने बाद में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के खिलाफ भी प्रचार किया था और वहां भाजपा को वोट देने की अपील की थी.
झुंझुनू में होना है उपचुनाव : दरअसल, कद्दावर जाट नेता शीशराम ओला के पुत्र व पूर्व मंत्री बृजेंद्र औला झुंझुनू से वर्तमान में विधायक हैं, लेकिन वो कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं. ऐसे में झुंझुनू विधानसभा में उपचुनाव होना है और इसके लिए अभी से नेताओं ने दम लगाना शुरू कर दिया है. जनसंपर्क में राजेंद्र सिंह गुढ़ा के साथ एडवोकेट जितेंद्र निर्मल, राजू पांडे, अशोक पांडे, श्याम निर्मल, मोहन मिश्रा, अनीश पुरोहित मैनपुरोहित, अनिल मिश्रा, राजकुमार निर्मल और शाहिद मौजूद थे.