भीलवाड़ा: भाजपा सांसद दामोदर अग्रवाल के जन्म दिवस के मौके पर गुरुवार को राजस्थानी जन मंच की ओर से विशेष पगड़ी पहनाई गई है. राजस्थानी जन मंच के अध्यक्ष ने दावा करते हुए कहा कि आज 2511 फीट लम्बाई व 5500 स्कवायर फिट की लंबी पगड़ी उन्हें पहनाई है, जो कि अब तक की विश्व की सबसे लंबी पगड़ी है. वर्ष 2020 में 1133 फीट लंबाई की पगड़ी का गिनीज बुक रिकॉर्ड में नाम था, जो टूट गया है.
भाजपा के प्रदेश महामंत्री भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल का गुरुवार को जन्म दिवस मनाया गया. दामोदर अग्रवाल ने देव दर्शन, गाय पूजा और अस्पताल में मरीजों के फल वितरण के साथ अपने इस खास दिन को बिताया. वहीं सांसद को राजस्थानी जनमंच के अध्यक्ष कैलाश सोनी की ओर से विशालकाय पचरंगी पगड़ी पहनाई. भाजपा कार्यालय में सांसद को 2511 फीट व 5500 स्क्वायर फीट की लंबी पगड़ी पहनाई गई. इस दौरान राजस्थानी जन मंच के अध्यक्ष कैलाश सोनी ने दावा करते हुए कहा कि पिछला गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड 2020 में भारत में बना था, जिसमें पगड़ी की लंबाई 1133 फीट थी और वो 345 स्क्वायर मीटर के क्षेत्रफल की थी, जबकि यह पगड़ी 2511 फिट की है. ऐसे में उस रिकॉर्ड को हमने तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें : भीलवाड़ा में मंदिर के बाहर तड़पती दिखी जख्मी गाय, धरने पर बैठे हिंदू संगठन के सदस्य, सांसद ने दिए ये निर्देश - Disturb Communal Harmony
अमित शाह ने भी दी शुभकामनाएं : भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने अपने जन्मदिवस के मौके पर लोकसभा क्षेत्र की जनता का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के लिए भाजपा का कार्यालय मंदिर के सम्मान होता है. इस भावना के साथ भाजपा का कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय आता-जाता रहता है. निश्चित रूप से हमारे कार्यक्रम का आधार व केंद्र पार्टी का कार्यालय ही होना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश के उपराष्ट्रपति और गृहमंत्री अमित शाह ने भी उन्हें दूरभाष पर शुभकामनाएं दी है.