कोटा. राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय ने बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक) के फाइनल सेमेस्टर का परिणाम 7 दिन में जारी किया है. विश्वविद्यालय का दावा है कि प्रदेश के किसी भी विश्वविद्यालय में सबसे कम समय में परिणाम जारी करने का यह संभवतः पहला रिकॉर्ड है. पास आउट कैंडिडेट्स को कैंपस व अन्य प्लेसमेंट के लिए रिजल्ट की जल्दी जरूरत होती है. उनकी सुविधा के लिए ही यह कार्य किया गया है. राजस्थान के 47 कॉलेज के 6441 अभ्यर्थियों ने फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा दी थी. इसके अलावा 273 स्टूडेंट भी इस एग्जाम में बैठे थे, जिनकी बैक आई थी.
7 दिन में निपटाया गया काम : आरटीयू के एग्जाम कंट्रोलर प्रो. धीरेन्द्र माथुर ने बताया कि बीटेक अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 9 मई 2024 को समाप्त हुई थी. इसके बाद सभी कैंडिडेट की आंसर कॉपी को मंगवाया गया और उनका सत्यापन और कोडिंग कर मूल्यांकन के लिए तैयार किया गया. इसके बाद मूल्यांकन, सत्रांक, आंतरिक मूल्यांकन, प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट के ऑनलाइन मार्क्स भी लिए गए. इसके बाद रिजल्ट की प्रोसेसिंग, टेस्टिंग और रिजल्ट का काम भी किया है. इन सब प्रक्रियाओं के लिए आमतौर पर एक महीने का समय लगता है, लेकिन सात दिन में सारे काम को निपटाया गया है.
पढे़ं. प्राची सोनी ने बनाया रिकॉर्ड, सभी विषयों में हासिल किए 100 प्रतिशत अंक, IAS बनना चाहती है
प्रोजेक्ट जमा करने के 3 दिन में रिजल्ट : एग्जाम कंट्रोलर प्रो. माथुर ने बताया कि बीटेक आठवें सेमेस्टर में प्रोजेक्ट जमा करने की अंतिम तिथि 15 मई थी. 18 मई तक उनके अंक भी आ गए थे. इस अनुसार देखा जाए तो विश्वविद्यालय ने केवल तीन कार्य दिवस में ही परीक्षा परिणाम घोषित किया है. प्रो. माथुर ने बताया कि बीटेक अंतिम सेमेस्टर में मुख्य परीक्षा 2024 का परिणाम 95.70 प्रतिशत और बैक परीक्षा का परिणाम 47.51 प्रतिशत रहा है. अन्य परीक्षाओं को भी समय पर करवाने और उनका रिजल्ट भी समय से जारी करने के लिए आरटीयू प्रयासरत है. आरटीयू के कुलपति प्रो. एसके सिंह ने इस उपलब्धि के लिए परीक्षा नियंत्रक प्रो. धीरेन्द्र माथुर के साथ परीक्षा विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों की सराहना करते हुए बधाई दी है. साथ ही बताया कि बीटेक अंतिम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम अल्प समय में जारी होने से छात्रों को उच्च अध्ययन और जॉब के अधिक अवसर उपलब्ध होंगे.