ETV Bharat / state

भाजपा मुख्यालय में 6 घंटे रुके सीएम, कहा- कांग्रेस के लोग ही कांग्रेस के कारनामों को उजागर कर रहे - Rajasthan Lok sabha election 2024 - RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024

Rajasthan Lok sabha election 2024, लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत में वृद्धि को लेकर भाजपा मुख्यालय पर गुरुवार को मंथन का दौर चला. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 6 घंटे से अधिक भाजपा कार्यालय में रुके. इस दौरान सीएम ने चुनाव प्रबंधन से संबधित विभिन्न प्रकोष्ठों का निरीक्षण किया. वहीं, मीडिया से मुखातिब हुए सीएम ने कांग्रेस पर पर निशाना साधा.

CM Bhajanlal Sharma
CM Bhajanlal Sharma
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 25, 2024, 10:39 PM IST

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कम मतदान ने भाजपा नेताओं की नींद उड़ा दी है. भाजपा अंदर खाने इस बात को लेकर चिंतित है कि कहीं ये कम मतदान भाजपा के खिलाफ आम जनता का रोष तो नहीं है. ऐसे में अब दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और बूथों तक मतदाताओं को पहुंचाने को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं संग गुरुवार को भाजपा मुख्यालय पर मंथन का दौर चला. इस दौरान सीएम ने भाजपा मुख्यालय में करीब 6 घंटे तक चुनावी चर्चा की, जिसमें दूसरे चरण में मतदान बढ़ाने पर फोकस किया गया. वहीं, सीटवार पार्टी के नेताओं को फोन करके जिम्मेदारी दी गई है. इसके बाद मुख्यमंत्री ने मुख्यालय में हर विभाग में पहुंचकर काम का जायजा लिया और विजिट करते हुए सभी प्रकोष्ठों के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. सीएम ने इस दौरान पूर्व सीएम गहलोत के OSD रहे लोकेश शर्मा के आरोपों का हवाला देते हुए कांग्रेस पर हमला बोला. साथ ही सीएम ने प्रदेश के मतदाताओं से बेहतर लोकतंत्र के लिए बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील की.

पढ़ें. दूसरे चरण के मतदान से पहले डोटासरा पहुंचे कांग्रेस के वॉर रूम, पदाधिकारियों से की चर्चा

मतदान की अपील : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दूसरे चरण की 13 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि पहले मतदान फिर जलपान के संकल्प के साथ मतदाता पोलिंग बूथ तक पहुंचे. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की ओर से निर्मित संविधान ने प्रत्येक नागरिक को मतदान करने का अधिकार दिया है. हमें मजबूत और बेहतर लोकतांत्रिक मूल्यों वाली सरकार चुनने के लिए बढ़ चढ़कर मतदान में भाग लेना चाहिए. मत की ताकत से ही राष्ट्रनिर्माण की कल्पना साकार होगी. 19 अप्रैल को जिन 12 सीटों पर मतदान हुआ था, वहां बीजेपी को भारी बहुमत से जीत मिलेगी. वहीं, जिन 13 सीटों पर कल मतदान होगा, वहां भी बीजेपी जीतेगी. सीएम ने कहा कि 2014 और 2019 में बीजेपी ने राजस्थान में सभी 25 की 25 सीटें जीती थी. इस बार भी सभी 25 सीटें बीजेपी जीतेगी, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सभी को भरोसा है. वे राजस्थान सहित पूरे भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की जो कल्पना है, उसे पूरा करेंगे.

पढ़ें. पूर्व सीएम के OSD रहे लोकेश शर्मा ने अशोक गहलोत पर लगाए गंभीर आरोप

जनता जवाब देने के लिए तैयार : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि अब तो हमारे कहने की जरूरत ही नहीं बची. कांग्रेस के लोग ही कांग्रेस के कारनामों को उजागर कर रहे हैं. उन्होने कहा कि पूर्व सीएम गहलोत के ओएसडी की ओर से फोन टैप और पेपर लीक पर सार्वजनिक रूप से किए गए खुलासों के बाद अब कांग्रेस नेताओं के मुंह पर ताले लगे हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश की जनता को भ्रष्टाचार और पेपर लीक के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जो गारंटी दी थी, उसे पूरा करने के लिए हम लगातार प्रयासरत हैं. एसओजी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभी तक 90 लोगों को गिरफ्तार किया है. हमने हमेशा कहा है कि भ्रष्टाचार को लेकर हम जीरो टोलरेंस की नीति के साथ जनता को पारदर्शी सरकार देने के वचन पर कटिबद्ध हैं. भ्रष्टाचार के किसी भी आरोपी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. राजस्थान की जनता भ्रष्टाचार, पेपरलीक करके युवाओं के साथ हुए कुठाराघात, तुष्टीकरण का जवाब देना चाहेगी. जनता इन सारी बातों का जवाब देने के लिए तैयार बैठी है.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कम मतदान ने भाजपा नेताओं की नींद उड़ा दी है. भाजपा अंदर खाने इस बात को लेकर चिंतित है कि कहीं ये कम मतदान भाजपा के खिलाफ आम जनता का रोष तो नहीं है. ऐसे में अब दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और बूथों तक मतदाताओं को पहुंचाने को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं संग गुरुवार को भाजपा मुख्यालय पर मंथन का दौर चला. इस दौरान सीएम ने भाजपा मुख्यालय में करीब 6 घंटे तक चुनावी चर्चा की, जिसमें दूसरे चरण में मतदान बढ़ाने पर फोकस किया गया. वहीं, सीटवार पार्टी के नेताओं को फोन करके जिम्मेदारी दी गई है. इसके बाद मुख्यमंत्री ने मुख्यालय में हर विभाग में पहुंचकर काम का जायजा लिया और विजिट करते हुए सभी प्रकोष्ठों के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. सीएम ने इस दौरान पूर्व सीएम गहलोत के OSD रहे लोकेश शर्मा के आरोपों का हवाला देते हुए कांग्रेस पर हमला बोला. साथ ही सीएम ने प्रदेश के मतदाताओं से बेहतर लोकतंत्र के लिए बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील की.

पढ़ें. दूसरे चरण के मतदान से पहले डोटासरा पहुंचे कांग्रेस के वॉर रूम, पदाधिकारियों से की चर्चा

मतदान की अपील : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दूसरे चरण की 13 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि पहले मतदान फिर जलपान के संकल्प के साथ मतदाता पोलिंग बूथ तक पहुंचे. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की ओर से निर्मित संविधान ने प्रत्येक नागरिक को मतदान करने का अधिकार दिया है. हमें मजबूत और बेहतर लोकतांत्रिक मूल्यों वाली सरकार चुनने के लिए बढ़ चढ़कर मतदान में भाग लेना चाहिए. मत की ताकत से ही राष्ट्रनिर्माण की कल्पना साकार होगी. 19 अप्रैल को जिन 12 सीटों पर मतदान हुआ था, वहां बीजेपी को भारी बहुमत से जीत मिलेगी. वहीं, जिन 13 सीटों पर कल मतदान होगा, वहां भी बीजेपी जीतेगी. सीएम ने कहा कि 2014 और 2019 में बीजेपी ने राजस्थान में सभी 25 की 25 सीटें जीती थी. इस बार भी सभी 25 सीटें बीजेपी जीतेगी, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सभी को भरोसा है. वे राजस्थान सहित पूरे भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की जो कल्पना है, उसे पूरा करेंगे.

पढ़ें. पूर्व सीएम के OSD रहे लोकेश शर्मा ने अशोक गहलोत पर लगाए गंभीर आरोप

जनता जवाब देने के लिए तैयार : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि अब तो हमारे कहने की जरूरत ही नहीं बची. कांग्रेस के लोग ही कांग्रेस के कारनामों को उजागर कर रहे हैं. उन्होने कहा कि पूर्व सीएम गहलोत के ओएसडी की ओर से फोन टैप और पेपर लीक पर सार्वजनिक रूप से किए गए खुलासों के बाद अब कांग्रेस नेताओं के मुंह पर ताले लगे हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश की जनता को भ्रष्टाचार और पेपर लीक के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जो गारंटी दी थी, उसे पूरा करने के लिए हम लगातार प्रयासरत हैं. एसओजी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभी तक 90 लोगों को गिरफ्तार किया है. हमने हमेशा कहा है कि भ्रष्टाचार को लेकर हम जीरो टोलरेंस की नीति के साथ जनता को पारदर्शी सरकार देने के वचन पर कटिबद्ध हैं. भ्रष्टाचार के किसी भी आरोपी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. राजस्थान की जनता भ्रष्टाचार, पेपरलीक करके युवाओं के साथ हुए कुठाराघात, तुष्टीकरण का जवाब देना चाहेगी. जनता इन सारी बातों का जवाब देने के लिए तैयार बैठी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.