झालावाड़. प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 संसदीय क्षेत्र पर मतदान जारी है. लोकसभा क्षेत्र झालावाड़- बारां में भी ठीक 7:00 से मतदान शुरू हो गया. प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सुबह 7 बजकर 28 मिनट के अभिजीत मुहूर्त में अपने पौत्र विनायक प्रताप सिंह के संग मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला. इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत सिंह भी मौजूद रहे.
शहर के हाउसिंग बोर्ड इलाके में स्थित बूथ संख्या क्रमांक 32 पर वसुंधरा राजे तथा उनके पौत्र विनायक प्रताप सिंह का नाम मतदाता सूची में दर्ज है. झालावाड़-बारां लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत सिंह के बेटे विनायक प्रताप सिंह ने पहली बार लोकसभा के लिए वोट किया है. विनायक प्रताप सिंह इससे पहले गत विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ विधानसभा चुनाव के लिए पहला वोट कर चुके हैं. वोटिंग से पहले भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत सिंह आज सुबह अपने पुत्र विनायक प्रताप के साथ शहर के पृथ्वी विलास पैलेस से सीधे राड़ी के बालाजी मंदिर पूजा अर्चना करने पहुंचे , जहां उन्होंने भगवान की पूजा अर्चना कर जीत का आशीर्वाद मांगा.
भाजपा को जनता का आशीर्वाद: मतदान करने के बाद वसुंधरा राजे ने प्रदेश की जनता से वोट करने की अपील की. राजे ने कहा कि लोकसभा के पहले फेज में वोटिंग प्रतिशत कम रहा है ऐसे में आमजन को चाहिए कि वह अपना सब काम छोड़कर पहले मतदान करें. उन्होंने कहा कि इन दिनों प्रदेश में शादियों का दौर है लेकिन फिर भी लोकतंत्र में भागीदारी जरूरी है. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की भी तारीफ की. वहीं उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा को 400 सीटें जितने पर विश्वास जताया. राजे ने कहा कि पिछले 35 वर्षों से क्षेत्र के लोगों ने उन्हें अपार प्यार व अपार स्नेह दिया है. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र उनका परिवार है, उन्होंने कहा कि वह इस क्षेत्र की तीसरी पीढ़ी को अपने सामने मतदान करते हुए देख रखी है जिसे देखकर वह काफी खुश है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता का अपार प्रेम पहले भी उनके परिवार को मिलता रहा है इस बार भी मिलेगा. राजे ने कहा कि प्रदेश में इस बार भाजपा को जनता का अच्छा आशीर्वाद मिलेगा.
पढ़ें: लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज में 13 सीटों पर वोटिंग शुरू, 152 कैंडिडेट्स की किस्मत का होगा फैसला
झालावाड़-बारां संसदीय क्षेत्र में कुल 20 लाख 30 हजार 525 मतदाता पंजिकृत हैं. लोकसभा क्षेत्र दो जिलों झालावाड़ व बारां में बंटा है, जहां बारां जिले से कांग्रेस के पूर्व केबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन भाया दूसरी बार चुनाव में मैदान है. वहीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह लगातार पांचवीं बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. बारां जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 9 लाख 44 हजार 589 मतदाता हैं जिनमें 4 लाख 87 हजार 641 पुरूष, 4 लाख 56 हजार 938 महिला एवं 10 थर्ड जेन्डर मतदाता हैं. वहीं झालावाड़ जिले में चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 10 लाख 85 हजार 936 मतदाता हैं जिनमें से 5 लाख 54 हजार 449 पुरूष, 5 लाख 31 हजार 471 महिला एवं 16 थर्ड जेन्डर मतदाता हैं.