जयपुर : राजस्थान आवासन मंडल अब फ्लैट के साथ-साथ विला और भूखंड भी उपलब्ध कराएगा. जयपुर के मानसरोवर सेक्टर-5 में विभिन्न आय वर्गों के लिए 160 फ्लैट्स बनाए जाएंगे. जयपुर के अलावा टोंक के सेवारामपुरा में 5229 भूखंड, देवली में 1070 आवासीय भूखंड, उदयपुर के देवाली में 200 आवासीय और 7 मिश्रित भू उपयोग के भूखंड की योजना ला रहा है. इनकी आवेदन प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी.
नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि परियोजना समिति ने जयपुर के मानसरोवर सेक्टर-5 में विभिन्न आय वर्गों के लिए 160 फ्लैट्स बनाने का फैसला लिया है. जयपुर के अलावा टोंक के सेवारामपुरा में 5229 भूखंड, देवली में 1070 आवासीय भूखंड, उदयपुर के देवाली में 200 आवासीय और 7 मिश्रित भू उपयोग के भूखंड की योजना का कुछ आंशिक संशोधन के बाद अनुमोदन किया गया है.
इसे भी पढे़ं. अटल विहार आवासीय योजना की निकली लॉटरी, जल्द लाई जाएंगी तीन नई आवासीय योजना
जल्द धरातल पर उतरेंगी परियोजनाएं : वैभव गालरिया ने बताया कि ये योजनाएं आमजन के हित में जल्द ही धरातल पर उतारी जाएंगी. परियोजना समिति के सदस्य सचिव मुख्य नगर नियोजक अनिल माथुर ने मानचित्रों के माध्यम से सभी योजनाओं खाका का समिति के समक्ष रखा, जिस पर सहमति भी बनी और जल्द इसे धरातल पर उतारा जाएगा. इन योजनाओं में आमजन की सभी मूलभूत आवश्यकताओं का भी ध्यान रखा जाएगा.
ऑनलाइन प्रक्रिया से की जाएगी नीलामी : हाउसिंग बोर्ड के फ्लैट प्राइवेट बिल्डर्स की ओर से बनाए जाने वाले फ्लैट्स से सस्ते होते हैं, यही वजह है कि आमजन की आवासन मंडल की आवासीय योजनाओं में खासी रूचि रहती है. मंडल ने बीते सालों में विभिन्न शहरों में आवासीय बिल्डिगों का निर्माण कर आमजन के घर के सपने को पूरा किया है, जिसमें पारदर्शी प्रक्रिया अपनाते हुए ऑनलाइन नीलामी की गई. इसके वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बने और आगे भी मंडल की ओर से इन फ्लैट्स, विला और भूखंडों की नीलामी ऑनलाइन प्रक्रिया से ही की जाएगी.