ETV Bharat / state

न्यू ईयर का जश्न मनाने पर्यटक पहुंचे रायसेन, धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम - TOURISTS REACHED RAISEN

रायसेन जिले में सांची, भोजपुर और भीमबेटका समेत रायसेन दुर्ग जैसे कई पर्यटन स्थल मौजूद हैं, जहां नव वर्ष का जश्न मनाने पर्यटक पहुंचे.

Tourists increased in raisen
रायसेन जिले की भोजेश्वर शिव मंदिर पर्यटकों की भारी भीड़ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 1, 2025, 1:21 PM IST

रायसेन: नव वर्ष 2025 का जश्न मनाने के लिए लोग रायसेन जिले के पर्यटन स्थल सांची, भोजपुर और भीमबेटका समेत दुर्ग पहुंच रहे हैं. पर्यटक स्थलों में आने वाले लोगों में से ज्यादा संख्या उन लोगों की है जो अपने परिवार के साथ घूमने आए हैं. पर्यटकों की सुरक्षा के लिए 15 चेकिंग प्वाइंटों के साथ विशेष पुलिस बल की तैनाती की गई है.

पर्यटक स्थलों पर बनाए गए 15 चेकिंग पॉइंट

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में आने वाले विश्व पर्यटन स्थलों में सांची, भीमबेटका, भोजपुर के प्रसिद्ध भोजेश्वर शिव मंदिर समेत प्राचीन दुर्ग शामिल है. यहां नए साल पर पर्यटकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है. लोग यहां अपने परिवार के साथ नए साल 2025 को यादगार बनाने के लिए पहुंच रहे हैं. पुलिस विभाग ने सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों पर 15 चेकिंग पॉइंट बनाए हैं. साथ ही बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए अलग से प्रबंध किए हैं.

धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम (ETV Bharat)

असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे ने कहा, "नव वर्ष 2025 को लेकर रायसेन जिले के महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. साथ ही महिलाओं और बच्चों के लिए महिला सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. इसमें असामाजिक तत्वों पर भी नजर रखी जा रही है. इसके लिए तमाम स्थानों पर 15 चेकिंग पॉइंट लगाए गए हैं. पुलिस ने युवाओं को नशा न करने और तेज वाहन न चलाने की हिदायत दी है."

टाइगर रिजर्व में वन्य जीवों की संख्या में बढ़ोतरी

नर्मदापुरम जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में लोग टाइगर के दीदार के लिए पहुंच रहे हैं. इस दौरान पर्यटकों ने जंगल सफारी का खूब लुत्फ उठाया. वन्य जीवों को देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे. बीते कुछ महीनों में टाइगर रिजर्व में लगातार वन्य जीवों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इसलिए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मड़ई, चूराना, पचमढ़ी, बोरी में टाइगर का दीदार करने पर्यटक पहुंचते हैं. साल के अंतिम दिन पर्यटकों की संख्या में काफी उछाल देखने को मिला है.

रायसेन: नव वर्ष 2025 का जश्न मनाने के लिए लोग रायसेन जिले के पर्यटन स्थल सांची, भोजपुर और भीमबेटका समेत दुर्ग पहुंच रहे हैं. पर्यटक स्थलों में आने वाले लोगों में से ज्यादा संख्या उन लोगों की है जो अपने परिवार के साथ घूमने आए हैं. पर्यटकों की सुरक्षा के लिए 15 चेकिंग प्वाइंटों के साथ विशेष पुलिस बल की तैनाती की गई है.

पर्यटक स्थलों पर बनाए गए 15 चेकिंग पॉइंट

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में आने वाले विश्व पर्यटन स्थलों में सांची, भीमबेटका, भोजपुर के प्रसिद्ध भोजेश्वर शिव मंदिर समेत प्राचीन दुर्ग शामिल है. यहां नए साल पर पर्यटकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है. लोग यहां अपने परिवार के साथ नए साल 2025 को यादगार बनाने के लिए पहुंच रहे हैं. पुलिस विभाग ने सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों पर 15 चेकिंग पॉइंट बनाए हैं. साथ ही बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए अलग से प्रबंध किए हैं.

धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम (ETV Bharat)

असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे ने कहा, "नव वर्ष 2025 को लेकर रायसेन जिले के महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. साथ ही महिलाओं और बच्चों के लिए महिला सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. इसमें असामाजिक तत्वों पर भी नजर रखी जा रही है. इसके लिए तमाम स्थानों पर 15 चेकिंग पॉइंट लगाए गए हैं. पुलिस ने युवाओं को नशा न करने और तेज वाहन न चलाने की हिदायत दी है."

टाइगर रिजर्व में वन्य जीवों की संख्या में बढ़ोतरी

नर्मदापुरम जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में लोग टाइगर के दीदार के लिए पहुंच रहे हैं. इस दौरान पर्यटकों ने जंगल सफारी का खूब लुत्फ उठाया. वन्य जीवों को देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे. बीते कुछ महीनों में टाइगर रिजर्व में लगातार वन्य जीवों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इसलिए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मड़ई, चूराना, पचमढ़ी, बोरी में टाइगर का दीदार करने पर्यटक पहुंचते हैं. साल के अंतिम दिन पर्यटकों की संख्या में काफी उछाल देखने को मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.