ETV Bharat / state

जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में बीटेक के छात्र के साथ रैगिंग, आरोपी छात्रों के पंजीकरण पर लगी रोक - GB Pant Engineering College - GB PANT ENGINEERING COLLEGE

Ragging in GB Pant Engineering College Ghordauri जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में एक छात्र के साथ रैगिंग की गई है. बताया जा रहा है कि पीड़ित बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र है. बहरहाल मामले में कॉलेज प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए नए शिक्षा सत्र में आरोपी छात्रों के पंजीकरण पर रोक लगा दी है.

GB Pant Engineering College Ghordaur
जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी (फोटो- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 25, 2024, 9:08 PM IST

श्रीनगर: जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में बीटेक प्रथम वर्ष के एक छात्र से रैगिंग करने का मामला सामने आया है. संस्थान की एंटी रैगिंग सेल ने आरोपी छात्रों में 4 से 5 छात्रों को चिन्हित कर उनके आगामी शिक्षा सत्र में पंजीकरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. संस्थान प्रशासन ने मामले की जांच प्रॉक्टर बोर्ड को सौंप दी है.

जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी के निदेशक प्रो. वीएन काला ने बताया कि संस्थान में किसी तरह की अनुशासन हीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद बोर्ड की जांच रिपोर्ट मिलने पर मामले में दोषी पाए जाने वाले छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी में संस्थान की 12 सदस्यीय एंटी रैगिंग सेल की बैठक का आयोजन हुआ. इस दौरान बताया गया कि बीते 23 जून को बीटेक प्रथम वर्ष के एक छात्र ने सेल को रैगिंग किए जाने की ऑनलाइन एक शिकायत की है.

छात्र का कहना है कि वह त्रिशूल छात्रावास में रहता है, जहां पर बीते 21 जून की रात को द्वितीय वर्ष के करीब 13 छात्र आए, जिन्होंने बहुत देर तक रैगिंग की. जिसके बाद से वह बहुत परेशान हैं. छात्र ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है. सेल के सदस्यों ने शिकायतकर्ता, आरोपी छात्रों व उनके अभिभावकों को बुलाया, लेकिन संस्थान में ग्रीष्मकालीन अवकाश होने के चलते एक अभिभावक और कुछ छात्र ही उपस्थित रहे. सेल ने रिपोर्ट निदेशक को सौंप दी है.

संस्थान के निदेशक प्रो. वीएन काला ने बताया कि बीटेक प्रथम वर्ष के एक छात्र से रैगिंग की शिकायत पर एंटी रैगिंग सेल द्वारा प्राथमिक जांच में 4 से 5 छात्रों को चिन्हित किया गया है, जिनके अगस्त माह में शुरु होने वाले नए शिक्षा सत्र में पंजीकरण पर रोक लगा दी गई है. उन्होंने बताया कि मामले की विस्तृत जांच प्रॉक्टर बोर्ड को सौंप दी गई है. बोर्ड की रिपोर्ट मिलने पर मामले में अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें-

श्रीनगर: जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में बीटेक प्रथम वर्ष के एक छात्र से रैगिंग करने का मामला सामने आया है. संस्थान की एंटी रैगिंग सेल ने आरोपी छात्रों में 4 से 5 छात्रों को चिन्हित कर उनके आगामी शिक्षा सत्र में पंजीकरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. संस्थान प्रशासन ने मामले की जांच प्रॉक्टर बोर्ड को सौंप दी है.

जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी के निदेशक प्रो. वीएन काला ने बताया कि संस्थान में किसी तरह की अनुशासन हीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद बोर्ड की जांच रिपोर्ट मिलने पर मामले में दोषी पाए जाने वाले छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी में संस्थान की 12 सदस्यीय एंटी रैगिंग सेल की बैठक का आयोजन हुआ. इस दौरान बताया गया कि बीते 23 जून को बीटेक प्रथम वर्ष के एक छात्र ने सेल को रैगिंग किए जाने की ऑनलाइन एक शिकायत की है.

छात्र का कहना है कि वह त्रिशूल छात्रावास में रहता है, जहां पर बीते 21 जून की रात को द्वितीय वर्ष के करीब 13 छात्र आए, जिन्होंने बहुत देर तक रैगिंग की. जिसके बाद से वह बहुत परेशान हैं. छात्र ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है. सेल के सदस्यों ने शिकायतकर्ता, आरोपी छात्रों व उनके अभिभावकों को बुलाया, लेकिन संस्थान में ग्रीष्मकालीन अवकाश होने के चलते एक अभिभावक और कुछ छात्र ही उपस्थित रहे. सेल ने रिपोर्ट निदेशक को सौंप दी है.

संस्थान के निदेशक प्रो. वीएन काला ने बताया कि बीटेक प्रथम वर्ष के एक छात्र से रैगिंग की शिकायत पर एंटी रैगिंग सेल द्वारा प्राथमिक जांच में 4 से 5 छात्रों को चिन्हित किया गया है, जिनके अगस्त माह में शुरु होने वाले नए शिक्षा सत्र में पंजीकरण पर रोक लगा दी गई है. उन्होंने बताया कि मामले की विस्तृत जांच प्रॉक्टर बोर्ड को सौंप दी गई है. बोर्ड की रिपोर्ट मिलने पर मामले में अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.