ETV Bharat / state

10 फीट लंबा अजगर, 20 किलो वजन, धान खेत में फुफकार सुनते ही किसानों के उड़े होश - PYTHON IN BANKA

बांका में धान कटाई के दौरान किसानों में अफरा-तफरी मच गयी. किसानों ने एक जोर की फुफकार सुनी और खेत छोड़कर भाग निकले.

बांका में अजगर रेस्क्यू
बांका में अजगर रेस्क्यू (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 22, 2024, 12:06 PM IST

Updated : Nov 22, 2024, 2:45 PM IST

बांकाः बिहार में आए दिन जंगली जानवर का रेस्क्यू होते रहता है. खासकर ठंड के मौसम में जानवर धूप सेकने के लिए बाहर निकलते हैं. गुरुवार को बांका में भी एक 10 फीट का अजगर का रेस्क्यू किया गया. अजगर का वजन 20 किलो बताया जा रहा है. अजगर मिलने के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है.

बांका में अजगर मिलने से हड़कंपः दरअसल, घटना जिले के अमरपुर प्रखंड अंतर्गत कटहरा गांव का बताया जा रहा है. गुरुवार को गांव के पास में किसान धान की कटाई कर रहे थे. इस दौरान खेत में किसानों को अजीबोगरीब आवाज सुनाई दी. गौर से सुना तो फुफकारने की आवाज आयी. फुफकार की आवाज सुनते ही किसान समझ गए कि खेत में सांप है लेकिन ये नहीं पता था कि इतना बड़ा अजगर होगा.

बांका में अजगर रेस्क्यू (ETV Bharat)

अजगर देख उड़े होशः किसान लाठी डंडे लेकर पहुंचे तो देखते ही होश उड़ गए. एक भारी भरकम अजगर खेत में धूप का मचा ले रहा था. 10 फीट लंबा और 20 किलो वजन का अजगर देख लोगों के होश उड़ गए. धान की कटाई कर रहे किसानों में अफरा-तफरी मच गई. हल्ला होने पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. आसपास के किसान भी पहुंच गए. हालांकि किसी ने उसे नुकसान नहीं पहुंचाया.

लोगों ने पकड़ कर वन विभाग को सौंपाः स्थानीय लोगों ने हिम्मत जुटाकर सांप को पकड़ कर एक कार्टन में बंद किया और इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम सांप को अपने साथ ले गयी. इसके बाग किसानों ने राहत की सांस ली. हालांकि अभी भी डर बना हुआ है कि खेत में और सांप हो सकता है. इसके लिए सावधानी बरतने की जरूरत है.

"धान के खेत में अजगर को देखा. ग्रामीणों को फोन कर इसकी जानकारी दी. नवटोलिया छब्बू बांध के समीप घान की फसल काटने के दौरान मिला. लोगों ने वन विभाग को सूचना दी. इसके बाद रेसकू कर फुल्लीडुमर जंगल में छोड़ दिया गया." -ओमप्रकाश महतो, ग्रामीण

कितना खतरनाक होता है अजगरः बता दें कि अजगर अगर व्यस्क हो तो वह बहुत ज्यादा खतरनाक होता है. हालांकि इसके अंदर जहर नहीं होता और ना ही काटता है. व्यस्क अजगर की लंबाई 20 से 25 फीट तक हो सकता है. ऐसे में छोटे जानवर और इंसान को निगल सकता है. इसके अलावे अपने जकड़न से भी मार सकता है.

यह भी पढ़ेंः

बांकाः बिहार में आए दिन जंगली जानवर का रेस्क्यू होते रहता है. खासकर ठंड के मौसम में जानवर धूप सेकने के लिए बाहर निकलते हैं. गुरुवार को बांका में भी एक 10 फीट का अजगर का रेस्क्यू किया गया. अजगर का वजन 20 किलो बताया जा रहा है. अजगर मिलने के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है.

बांका में अजगर मिलने से हड़कंपः दरअसल, घटना जिले के अमरपुर प्रखंड अंतर्गत कटहरा गांव का बताया जा रहा है. गुरुवार को गांव के पास में किसान धान की कटाई कर रहे थे. इस दौरान खेत में किसानों को अजीबोगरीब आवाज सुनाई दी. गौर से सुना तो फुफकारने की आवाज आयी. फुफकार की आवाज सुनते ही किसान समझ गए कि खेत में सांप है लेकिन ये नहीं पता था कि इतना बड़ा अजगर होगा.

बांका में अजगर रेस्क्यू (ETV Bharat)

अजगर देख उड़े होशः किसान लाठी डंडे लेकर पहुंचे तो देखते ही होश उड़ गए. एक भारी भरकम अजगर खेत में धूप का मचा ले रहा था. 10 फीट लंबा और 20 किलो वजन का अजगर देख लोगों के होश उड़ गए. धान की कटाई कर रहे किसानों में अफरा-तफरी मच गई. हल्ला होने पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. आसपास के किसान भी पहुंच गए. हालांकि किसी ने उसे नुकसान नहीं पहुंचाया.

लोगों ने पकड़ कर वन विभाग को सौंपाः स्थानीय लोगों ने हिम्मत जुटाकर सांप को पकड़ कर एक कार्टन में बंद किया और इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम सांप को अपने साथ ले गयी. इसके बाग किसानों ने राहत की सांस ली. हालांकि अभी भी डर बना हुआ है कि खेत में और सांप हो सकता है. इसके लिए सावधानी बरतने की जरूरत है.

"धान के खेत में अजगर को देखा. ग्रामीणों को फोन कर इसकी जानकारी दी. नवटोलिया छब्बू बांध के समीप घान की फसल काटने के दौरान मिला. लोगों ने वन विभाग को सूचना दी. इसके बाद रेसकू कर फुल्लीडुमर जंगल में छोड़ दिया गया." -ओमप्रकाश महतो, ग्रामीण

कितना खतरनाक होता है अजगरः बता दें कि अजगर अगर व्यस्क हो तो वह बहुत ज्यादा खतरनाक होता है. हालांकि इसके अंदर जहर नहीं होता और ना ही काटता है. व्यस्क अजगर की लंबाई 20 से 25 फीट तक हो सकता है. ऐसे में छोटे जानवर और इंसान को निगल सकता है. इसके अलावे अपने जकड़न से भी मार सकता है.

यह भी पढ़ेंः

Last Updated : Nov 22, 2024, 2:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.