ETV Bharat / state

पूर्णिया में 3.70 करोड़ की ज्वेलरी शॉप लूटकांड का पर्दाफाश, CCTV में दिखने वाले आरोपियों को पुलिस ने तीन जिलों से उठाया - Purnea Tanishq Shop Loot - PURNEA TANISHQ SHOP LOOT

Purnea Tanishq Shop Loot : बिहार के पूर्णिया में तनिष्क शोरूम में लूट मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है. इन चारों को सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था. इसी के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसमें से एक आरोपी पटना में भर्ती है, जिसे रिमांड पर लेने की तैयारी है. पढ़ें पूरी खबर.

तनिष्क ज्वेलरी शॉप लूटकांड का पर्दाफाश
तनिष्क ज्वेलरी शॉप लूटकांड का पर्दाफाश (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 8, 2024, 6:47 PM IST

Updated : Sep 8, 2024, 6:56 PM IST

तनिष्क ज्वेलरी शॉप लूटकांड का पर्दाफाश (ETV Bharat)

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में तनिष्क शोरूम लूटकांड मामले में पुलिस ने 4 आरोपी और एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रशांत गौरव, सोनू झा, बिट्टू कुमार पासवान और अंकुश कुमार के रूप में हुई है. सहयोगी शम्मी आनंद है. पुलिस के मुताबिक इसी ने घटना के बाद आरोपियों को आर्थिक रूप से मदद की थी. पुलिस के मुताबिक जेल में बंद सुबोध सिंह एवं बिट्टू सिंह ने लूट की साजिश रची थी.

3 करोड़ 70 लाख की हुई थी लूटः इस कार्रवाई की जानकारी एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि 26 जुलाई को अपराधियों द्वारा 3 करोड़ 70 लाख रुपए की लूट हुई थी. शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में सभी अपराधियों का चेहरा आ गया था. इसी के आधार पर चारों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि इससे पहले पुलिस ने 7 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था जो सहयोगी और लाइनर की भूमिका में थे. घटना के बाद ये लोग इन चारों को शरण देने का काम किया था.

एक आरोपी पटना में भर्तीः पकड़े गए सभी अपराधियों की उम्र 19 वर्ष से 25 वर्ष है. सभी अलग-अलग जिले के रहने वाले हैं. सोनू झा पूर्णिया के सरसी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि इस लूट कांड का मुख्य आरोपी प्रशांत गौरव है जो सड़क हादसे में घायल हो गया था. उसका इलाज पटना के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है.

प्रशांत को रिमांड पर लेगी पुलिसः प्रशांत गौरव को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने न्यायालय में आवेदन दे रखी है. प्रशांत किशोर राज खोल पाएगा कि इस मामले में और कितने अपराधी हैं. गिरफ्तार अन्य तीनों से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है. चार अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

तीन जिलों से गिरफ्तारीः एसपी के मुताबिक सोनू झा को सहरसा पुलिस की सहयोग से गिरफ्तार किया गया है. बिट्टू कुमार पासवान को मुजफ्फरपुर पुलिस और एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. अंकुश कुमार को एसटीएफ और रोहतास पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया है. चौथा का इलाज पटना में चल रहा है इसे रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया गया है.

"तनिष्क शोरूम लूटकांड में 4 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले भी 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिससे पूछताछ के आधार पर यह कार्रवाई की गयी. एक अन्य को गिरफ्तार किया है जिसने लाइनर का काम किया था. 4 में एक आरोपी पटना में इलाजरत है जिसे रिमांड पर लिया जाएगा." -उपेंद्रनाथ वर्मा, एसपी, पूर्णिया

यह भी पढ़ेंः

तनिष्क ज्वेलरी शॉप लूटकांड का पर्दाफाश (ETV Bharat)

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में तनिष्क शोरूम लूटकांड मामले में पुलिस ने 4 आरोपी और एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रशांत गौरव, सोनू झा, बिट्टू कुमार पासवान और अंकुश कुमार के रूप में हुई है. सहयोगी शम्मी आनंद है. पुलिस के मुताबिक इसी ने घटना के बाद आरोपियों को आर्थिक रूप से मदद की थी. पुलिस के मुताबिक जेल में बंद सुबोध सिंह एवं बिट्टू सिंह ने लूट की साजिश रची थी.

3 करोड़ 70 लाख की हुई थी लूटः इस कार्रवाई की जानकारी एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि 26 जुलाई को अपराधियों द्वारा 3 करोड़ 70 लाख रुपए की लूट हुई थी. शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में सभी अपराधियों का चेहरा आ गया था. इसी के आधार पर चारों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि इससे पहले पुलिस ने 7 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था जो सहयोगी और लाइनर की भूमिका में थे. घटना के बाद ये लोग इन चारों को शरण देने का काम किया था.

एक आरोपी पटना में भर्तीः पकड़े गए सभी अपराधियों की उम्र 19 वर्ष से 25 वर्ष है. सभी अलग-अलग जिले के रहने वाले हैं. सोनू झा पूर्णिया के सरसी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि इस लूट कांड का मुख्य आरोपी प्रशांत गौरव है जो सड़क हादसे में घायल हो गया था. उसका इलाज पटना के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है.

प्रशांत को रिमांड पर लेगी पुलिसः प्रशांत गौरव को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने न्यायालय में आवेदन दे रखी है. प्रशांत किशोर राज खोल पाएगा कि इस मामले में और कितने अपराधी हैं. गिरफ्तार अन्य तीनों से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है. चार अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

तीन जिलों से गिरफ्तारीः एसपी के मुताबिक सोनू झा को सहरसा पुलिस की सहयोग से गिरफ्तार किया गया है. बिट्टू कुमार पासवान को मुजफ्फरपुर पुलिस और एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. अंकुश कुमार को एसटीएफ और रोहतास पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया है. चौथा का इलाज पटना में चल रहा है इसे रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया गया है.

"तनिष्क शोरूम लूटकांड में 4 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले भी 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिससे पूछताछ के आधार पर यह कार्रवाई की गयी. एक अन्य को गिरफ्तार किया है जिसने लाइनर का काम किया था. 4 में एक आरोपी पटना में इलाजरत है जिसे रिमांड पर लिया जाएगा." -उपेंद्रनाथ वर्मा, एसपी, पूर्णिया

यह भी पढ़ेंः

Last Updated : Sep 8, 2024, 6:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.