ETV Bharat / state

'ज्यादा तेज मत बनिए..' गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सुनते ही भड़के पप्पू यादव

लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े सवाल पर सांसद पप्पू यादव के सुर बदले दिखाई दिए. सवाल पूछने पर वह पत्रकार पर ही भड़क उठे.

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 4 hours ago

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव (ETV Bharat)

पटना: अपने बयानों से चर्चित रहने वाले सांसद पप्पू यादव एक बार फिर से सुर्खियों में है. दरअसल, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद से ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने गैंग को खुली चुनौती देते हुए पूरे गैंग का सफाया करने का दावा किया था. इस बीच अब उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े सवाल पर पप्पू यादव भड़कते नजर आ रहे हैं.

लॉरेंस बिश्नोई का नाम सुनते ही भड़के पप्पू यादव: दरअसल, पप्पू यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी. इस दौरान उनसे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर सवाल किया गया जिस पर वह भड़क गए. उन्होंने गुस्साते हुए पत्रकारों से कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि इससे जुड़ा सवाल नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा- इन सब बातों के लिए मैंने पहले ही मना कर दिया था कि नहीं पूछा जाएगा. इतना सुनते ही पप्पू यादव ने कहा मैंने पहले ही कह दिया था आप नहीं पूछेंगे. आप ज्यादा तेज मत बनिए.

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भड़के (ETV Bharat)

मुंबई जा रहा हूं वहीं जवाब दूंगा: पप्पू यादव ने पत्रकार के सवाल पर कैमरे पर बहुत कुछ कह दिया और लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर कोई बयान नहीं दिया. पप्पू यादव ने कहा कि उनका जो कुछ कहना था उन्होंने X पोस्ट पर जानकारी दे दी थी. 24 तारीख को मुंबई जा रहे हैं जो बोलना होगा वही बोलेंगे.

पप्पू यादव ने दिया था ये बयान: बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को खुली चुनौती दी थी. पप्पू यादव ने कहा था कि अगर कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा.

सिद्दीकी मर्डर को शर्मनाक बताया था: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को बताया था शर्मनाक पप्पू यादव ने बाबा सिद्दीकी मर्डर को शर्मनाक बताया था. उन्होंने एक्स पर लिखा था कि Y सिक्योरिटी सुरक्षा में सरकार समर्थक पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या महाराष्ट्र में महाजंगलराज का शर्मनाक प्रमाण है. बिहार के बेटे बाबा सिद्दीकी की हत्या अत्यंत दुःखद है. बीजेपी गठबंधन सरकार अपने दल के इतने रसूख़ वाले नेताओं की रक्षा न कर पा रही है तो अमलोगों का क्या होगा?

सांसद पप्पू यादव
सांसद पप्पू यादव (ETV Bharat)

बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या: बता दें कि 12 अक्टूबर की रात बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. रात 9:30 बजे बाबा सिद्दीकी अपने दफ्तर से घर के लिए निकले ही थी कि तभी कार से आए तीन शूटरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. फायरिंग के तुरंत बाद ही बाबा सिद्दीकी को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उन्होंने अपनी आखिरी सांसें लीं थी.

ये भी पढ़ें

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर बोले केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी- 'इस घटना से उठेंगे सरकार के इकबाल पर सवाल'

'कोई भी सुरक्षित नहीं है', बाबा सिद्दीकी की हत्या पर तेजस्वी ने महाराष्ट्र सरकार को घेरा

गोपालगंज टू मायानगरी : मुंबई से बिहार में जगाते रहे शिक्षा की अलख, बाबा सिद्दीकी की हत्या से गांव में मायूसी

बिहार से लगाव.. पैतृक गांव से जुड़ाव, सभी दलों के नेताओं से बाबा सिद्दीकी के थे गहरे ताल्लुकात

पटना: अपने बयानों से चर्चित रहने वाले सांसद पप्पू यादव एक बार फिर से सुर्खियों में है. दरअसल, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद से ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने गैंग को खुली चुनौती देते हुए पूरे गैंग का सफाया करने का दावा किया था. इस बीच अब उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े सवाल पर पप्पू यादव भड़कते नजर आ रहे हैं.

लॉरेंस बिश्नोई का नाम सुनते ही भड़के पप्पू यादव: दरअसल, पप्पू यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी. इस दौरान उनसे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर सवाल किया गया जिस पर वह भड़क गए. उन्होंने गुस्साते हुए पत्रकारों से कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि इससे जुड़ा सवाल नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा- इन सब बातों के लिए मैंने पहले ही मना कर दिया था कि नहीं पूछा जाएगा. इतना सुनते ही पप्पू यादव ने कहा मैंने पहले ही कह दिया था आप नहीं पूछेंगे. आप ज्यादा तेज मत बनिए.

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भड़के (ETV Bharat)

मुंबई जा रहा हूं वहीं जवाब दूंगा: पप्पू यादव ने पत्रकार के सवाल पर कैमरे पर बहुत कुछ कह दिया और लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर कोई बयान नहीं दिया. पप्पू यादव ने कहा कि उनका जो कुछ कहना था उन्होंने X पोस्ट पर जानकारी दे दी थी. 24 तारीख को मुंबई जा रहे हैं जो बोलना होगा वही बोलेंगे.

पप्पू यादव ने दिया था ये बयान: बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को खुली चुनौती दी थी. पप्पू यादव ने कहा था कि अगर कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा.

सिद्दीकी मर्डर को शर्मनाक बताया था: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को बताया था शर्मनाक पप्पू यादव ने बाबा सिद्दीकी मर्डर को शर्मनाक बताया था. उन्होंने एक्स पर लिखा था कि Y सिक्योरिटी सुरक्षा में सरकार समर्थक पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या महाराष्ट्र में महाजंगलराज का शर्मनाक प्रमाण है. बिहार के बेटे बाबा सिद्दीकी की हत्या अत्यंत दुःखद है. बीजेपी गठबंधन सरकार अपने दल के इतने रसूख़ वाले नेताओं की रक्षा न कर पा रही है तो अमलोगों का क्या होगा?

सांसद पप्पू यादव
सांसद पप्पू यादव (ETV Bharat)

बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या: बता दें कि 12 अक्टूबर की रात बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. रात 9:30 बजे बाबा सिद्दीकी अपने दफ्तर से घर के लिए निकले ही थी कि तभी कार से आए तीन शूटरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. फायरिंग के तुरंत बाद ही बाबा सिद्दीकी को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उन्होंने अपनी आखिरी सांसें लीं थी.

ये भी पढ़ें

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर बोले केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी- 'इस घटना से उठेंगे सरकार के इकबाल पर सवाल'

'कोई भी सुरक्षित नहीं है', बाबा सिद्दीकी की हत्या पर तेजस्वी ने महाराष्ट्र सरकार को घेरा

गोपालगंज टू मायानगरी : मुंबई से बिहार में जगाते रहे शिक्षा की अलख, बाबा सिद्दीकी की हत्या से गांव में मायूसी

बिहार से लगाव.. पैतृक गांव से जुड़ाव, सभी दलों के नेताओं से बाबा सिद्दीकी के थे गहरे ताल्लुकात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.