इंदौर: मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का रविवार को इंदौर में कार्यक्रम आयोजित है. इस कार्यक्रम में शिरकत करने दिलजीत एक दिन पहले यानि शनिवार को ही इंदौर पहुंच चुके हैं. रविवार सुबह वे इंदौर के छप्पन दुकान पहुंचे और इंदौर के फेसम पोहे का लुत्फ उठाया. दिलजीत ने इंदौर के पोहे की जमकर तारीफ की.
फैंस के साथ ली सेल्फी, दिया ऑटोग्राफ
दिलजीत दोसांझ सुबह सबेरे इंदौर के 56 दुकान पर पहुंचे. उन्होंने दुकानदार से पोहे के बारे में जानकारी ली. इसके बाद इंदौर के फेमस पोहा खाया. इस दौरान उनके कई फैंस मौके पर पहुंच गए. उन्होंने अपने फैंस से मिलकर उनके साथ सेल्फी ली. लोगों को अपना ऑटोग्राफ दिया. दलजीत ने पोहे खाने और लोगों से मुलाकात का एक वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है.
Indore 🇮🇳
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 8, 2024
Tonight
DIL-LUMINATI TOUR
Year 24 🪷 pic.twitter.com/YfYA0JIgfA
- दिलजीत दोसांझ के कंसर्ट को लेकर विवाद, 5 हजार का टिकट 50000 में बिका, शो रद्द करने की मांग
- तानसेन समारोह का शताब्दी वर्ष, महेश्वर किले की थीम पर बनेगा भव्य मंच, 5D लुक में आएगा नजर
साइकिललिस्ट को दी पास कार्ड
इस दौरान वहां पर कुछ साइकललिस्ट भी पहुंच गए. उनकी फिटनेस देखकर दिलजीत प्रभावित हुए और अपने कंसर्ट का एक पास कार्ड भी दे दिया. पंजाबी सिंगर दिलजीत का लाइव कार्यक्रम इंदौर के खजराना क्षेत्र अंतर्गत बाईपास के ग्राउंड में आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दलजीत के फैंस भी भाग लेने के लिए पहुंचने वाले हैं. इसमें करीब 25 हजार से अधिक लोगों के पहुंचने का अनुमान है.