नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा के नेतृत्व में मंगलवार दोपहर बड़ी संख्या में भाजपा निगम पार्षद, वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने दिल्ली की तिहाड़ जेल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का उद्देश्य जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग थी. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तिहाड़ जेल के बाहर सीएम केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारे लगाये और प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने लगभग आधा घंटा तिहाड़ जेल के मुख्य गेट पर नारेबाजी की.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ. इस दौरान सचदेवा ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद केजरीवाल को पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं बचा है. इसलिए अब दिल्ली की जनता भी मांग कर रही है कि उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट भी इससे पहले उन्हें इशारा दे चुका है.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि करोड़ों रुपए की दलाली खाने के आरोपी अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले के मुख्य सूत्रधार है और इसी आधार पर हाईकोर्ट ने उनकी याचिका रद्द की है. केजरीवाल को अपने शीश महल का मोह है, जो उन्हें इस्तीफा देने से रोक रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कुछ ऐसी स्थिति केजरीवाल के मंत्रियों की है, क्योंकि दिल्ली के मंत्री बंगला लेंगे गाड़ी लेंगे, भत्ता लेंगे लेकिन अगर कोई घटना घटित हो जाती है तो उसकी जिम्मेदारी नहीं लेंगे.
अरविंद केजरीवाल पर जमकर बोला हमलाः सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में 20 मिनट की बारिश पूरी दिल्ली को जलमग्न कर देती और भयंकर जाम का लोगों को सामना करना पड़ता है. लेकिन दिल्ली के मंत्री सिर्फ झूठ बोलते हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री और सत्येंद्र जैन जेल में है और बाकी जो लोग बाहर हैं वह सिर्फ प्रेस कॉन्फ्रेंस में व्यस्त है.
ये भी पढ़ें : ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए हादसे के विरोध में दिल्ली बीजेपी ने गांधी समाधि स्थल पर दिया मौन धरना, मांगा केजरीवाल का इस्तीफा
घर-घर जाकर अरविंद केजरीवाल की भ्रष्टाचार की कहानी सुनाने का कार्यकर्ताओं से आह्वान
वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अपनी नैतिक जिम्मेदारी से भागते हुए बिना इस्तीफा दिए जेल में बैठे हैं और उनके मंत्री और बड़े नेता सिर्फ और सिर्फ राजनीति और आरोप प्रत्यारोप करने में लगे हुए हैं .उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आने वाले दिनों में घर-घर जाकर अरविंद केजरीवाल की भ्रष्टाचार की कहानी लोगों तक पहुंचाएं साथ ही आने वाले दिनों में उनके इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा लगातार अलग-अलग तरीके से धरना प्रदर्शन भी करती रहेगी.
दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह, प्रदेश पदाधिकारी दिनेश प्रताप सिंह, गजेंद्र यादव, विनय रावत, योगिता सिंह, प्रवीण शंकर कपूर समेत कई नेता शामिल हुए.
ये भी पढ़ें : CM केजरीवाल को झटका, हाईकोर्ट ने कहा- जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट जाएं, गिरफ्तारी बिना कारण नहीं है... -