जयपुर: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर बढ़ रहे अत्याचार और इस्लामिक कट्टरपंथ के विस्तार के विरोध में रविवार को जयपुर में सैकड़ों सनातन धर्म अनुयायियों ने विरोध यात्रा निकाली. यहां गुप्त वृंदावन धाम से हरि नाम संकीर्तन शुरू करते हुए बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा की अपील की गई.
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस क्रम में रविवार को भारत सहित 150 देश के हजारों मंदिरों में हरिनाम संकीर्तन किया गया. हरे कृष्ण मूवमेंट के प्रवक्ता सिद्ध स्वरूप दास ने बताया कि जयपुर में भी गुप्त वृन्दावन धाम में पूरे शहर से सैकड़ों भक्त एकजुट हुए और हरिनाम संकीर्तन के जरिए बांग्लादेश में शान्ति और सद्भाव की अपील की.
भक्तों ने बांग्लादेश में सनातन धर्म अनुयायियों की सुरक्षा और भलाई के लिए विरोध यात्रा में भी भाग लिया. उन्होंने बताया कि ये यात्रा गुप्त वृन्दावन धाम से शुरू होकर अक्षय पात्र सर्किल, कृष्ण बलराम मार्ग और हरे कृष्ण मार्ग होते हुए वृंदावन गार्डन पहुंची. पूरे मार्ग में भक्तों ने हरिनाम संकीर्तन किया और हिंदुओं की सुरक्षा के लिए नारे लगाए. वहीं गुप्त वृन्दावन धाम के उपाध्यक्ष अनंत शेष दास ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य पूरे विश्व को हरिनाम संकीर्तन के माध्यम से शांति और सुरक्षा का संदेश देना था. इसके साथ ही हरिनाम संकीर्तन के जरिए बांग्लादेश और भारत सरकार से अपील की गई कि वे मिलकर शांति व्यवस्था स्थापित करें और बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के स्थाई सुरक्षा और सद्भाव की गारंटी दें.
आपको बता दें कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा और इस्कॉन के पूर्व सदस्य चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद दो और हिंदू पुजारी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी चिन्मय कृष्ण दास की तत्काल रिहाई की मांग की है. संघ ने भारत सरकार से आह्वान किया है कि वो बांग्लादेश में हिंदू और अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के प्रयासों को जारी रखें.