ETV Bharat / state

'तन्हाइयां' का प्रमोशन : आफताब शिवदासानी और अभिनेत्री कविता त्रिपाठी ने कहा- जयपुर जैसा प्यार कहीं नहीं मिलता

सॉन्ग 'तन्हाइयां' का प्रमोशन. बॉलिवुड एक्टर आफताब शिवदासानी और अभिनेत्री कविता त्रिपाठी ने कहा- जयपुर जैसी मेहमाननवाजी और प्यार और कहीं नहीं मिलता.

Aftab Shivdasani Kavita Tripathi
एक्टर आफताब शिवदासानी और अभिनेत्री कविता त्रिपाठी (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 11, 2024, 7:44 PM IST

जयपुर: लव स्टोरी बेस्ड सॉन्ग 'तन्हाइयां' के प्रमोशन के लिए बॉलीवुड अभिनेता आफताब शिवदसानी और अभिनेत्री कविता त्रिपाठी सोमवार को जयपुर पहुंचे. एक्टर सहित सॉन्ग के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने सॉन्ग से जुड़ी जानकारियां साझा की. म्यूजिक इंडस्ट्री के बदलते ट्रेंड्स पर भी फोकस डाला. अभिनेता आफताब शिवदासानी ने कहा कि जयपुर की मेहमाननवाजी और यहां का प्यार और कहीं नहीं मिलता है.

बॉलीवुड में नई सुरों की धुन और दिलों को छूने वाली कहानियों के साथ 'तन्हाइयां' गाने का प्रमोशन जयपुर में किया गया. इस मौके पर मुख्य कलाकार आफताब शिवदसानी और कविता त्रिपाठी ने मीडिया से बातचीत की और अपनी इस नई प्रस्तुति की विशेषता साझा की. इस गाने के निर्देशक अमन प्रजापत और निर्माता सौरभ प्रजापत भी इस प्रमोशन कार्यक्रम में शामिल हुए, जिन्होंने इस परियोजना की शुरुआत और इसके पीछे की सोच पर प्रकाश डाला.

सॉन्ग 'तन्हाइयां' के प्रमोशन (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर के जगतपुरा में सॉन्ग की स्टारकास्ट के साथ-साथ डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और ओपेश ग्रुप की सीईओ मेघा मौजूद रहे. सभी ने गाने के निर्माण के पहलुओं और इसके प्रति कलाकारों की गहरी भावनाओं को जाना.

'तन्हाइयां' सॉन्ग प्रेम की गहराई को बयां करता है, जिसमें दो किरदारों के बीच की दूरियों और भावनात्मक उलझनों को खूबसूरती से दर्शाया गया है. आफताब शिवदसानी ने इस गीत के माध्यम से अपने किरदार की भावनाओं को प्रस्तुत करने में जो मेहनत की, उसे दर्शकों के साथ साझा किया. आफताब के साथ गीत में कविता त्रिपाठी ने भी अपनी अदाकारी और भावनाओं को दिल से पेश किया है, जो दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ती है.

पढ़ें : 'दो पत्ती' के प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंची काजोल और कृति, प्रमोशन सेटअप ने दर्शकों को किया चकित

अभिनेता आफताब शिवदासानी ने कहा कि सॉन्ग 'तन्हाइयां' लव स्टोरी पर आधारित है. इस गाने को जयपुर में शूट किया गया था. गाना बहुत खूबसूरत है. 2025 में 4 नई फिल्में आने वाली हैं. दो फिल्म कॉमेडी, एक हॉरर और एक ट्रेलर है. उन्होंने जयपुर की तारीफ करते हुए कहा कि जयपुर बहुत अच्छा लगा. रियल लोकेशन पर शूट करने का अनुभव ही अलग होता है. सेट पर काम करने में फील नहीं आता. रियल लोकेशन पर सब चीजें असली लगती हैं. अपनी पहली फिल्म का प्रमोशन करने के लिए भी जयपुर आया था.

उन्होंने कहा कि जयपुर से मेरा नजदीकी रिश्ता रहा है. जयपुर की मेहमाननवाजी और यहां का प्यार और कहीं नहीं मिलता है. यहां सबकुछ अच्छा लगता है. हमारा नया गाना सभी को पसंद आएगा. उतार-चढ़ाव सभी की जिंदगी में आते हैं. उतार सबको बहुत कुछ सीखाते हैं. एक्सपीरियंस पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है. किसी भी काम में हमें कोशिश करनी चाहिए. देने का काम ऊपर वाले का है. देने वाला जब देता है, छप्पर फाड़ के भी देता है. तब तक हमें सब्र रखना पड़ता है और अपने आप पर विश्वास रखना पड़ता है. बीच रास्ते में हार नहीं माननी चाहिए.

सॉन्ग के निर्देशक अमन प्रजापत ने बताया कि 'तन्हाइयां' का विचार उनके दिल के बेहद करीब है और उन्होंने इसे सबसे सरल और संवेदनशील तरीके से प्रस्तुत करने का प्रयास किया है. साथ ही, निर्माता सौरभ प्रजापत ने इस गाने में अपनाए गए नए तकनीकी और कलात्मक प्रयोगों की जानकारी दी.

जयपुर: लव स्टोरी बेस्ड सॉन्ग 'तन्हाइयां' के प्रमोशन के लिए बॉलीवुड अभिनेता आफताब शिवदसानी और अभिनेत्री कविता त्रिपाठी सोमवार को जयपुर पहुंचे. एक्टर सहित सॉन्ग के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने सॉन्ग से जुड़ी जानकारियां साझा की. म्यूजिक इंडस्ट्री के बदलते ट्रेंड्स पर भी फोकस डाला. अभिनेता आफताब शिवदासानी ने कहा कि जयपुर की मेहमाननवाजी और यहां का प्यार और कहीं नहीं मिलता है.

बॉलीवुड में नई सुरों की धुन और दिलों को छूने वाली कहानियों के साथ 'तन्हाइयां' गाने का प्रमोशन जयपुर में किया गया. इस मौके पर मुख्य कलाकार आफताब शिवदसानी और कविता त्रिपाठी ने मीडिया से बातचीत की और अपनी इस नई प्रस्तुति की विशेषता साझा की. इस गाने के निर्देशक अमन प्रजापत और निर्माता सौरभ प्रजापत भी इस प्रमोशन कार्यक्रम में शामिल हुए, जिन्होंने इस परियोजना की शुरुआत और इसके पीछे की सोच पर प्रकाश डाला.

सॉन्ग 'तन्हाइयां' के प्रमोशन (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर के जगतपुरा में सॉन्ग की स्टारकास्ट के साथ-साथ डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और ओपेश ग्रुप की सीईओ मेघा मौजूद रहे. सभी ने गाने के निर्माण के पहलुओं और इसके प्रति कलाकारों की गहरी भावनाओं को जाना.

'तन्हाइयां' सॉन्ग प्रेम की गहराई को बयां करता है, जिसमें दो किरदारों के बीच की दूरियों और भावनात्मक उलझनों को खूबसूरती से दर्शाया गया है. आफताब शिवदसानी ने इस गीत के माध्यम से अपने किरदार की भावनाओं को प्रस्तुत करने में जो मेहनत की, उसे दर्शकों के साथ साझा किया. आफताब के साथ गीत में कविता त्रिपाठी ने भी अपनी अदाकारी और भावनाओं को दिल से पेश किया है, जो दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ती है.

पढ़ें : 'दो पत्ती' के प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंची काजोल और कृति, प्रमोशन सेटअप ने दर्शकों को किया चकित

अभिनेता आफताब शिवदासानी ने कहा कि सॉन्ग 'तन्हाइयां' लव स्टोरी पर आधारित है. इस गाने को जयपुर में शूट किया गया था. गाना बहुत खूबसूरत है. 2025 में 4 नई फिल्में आने वाली हैं. दो फिल्म कॉमेडी, एक हॉरर और एक ट्रेलर है. उन्होंने जयपुर की तारीफ करते हुए कहा कि जयपुर बहुत अच्छा लगा. रियल लोकेशन पर शूट करने का अनुभव ही अलग होता है. सेट पर काम करने में फील नहीं आता. रियल लोकेशन पर सब चीजें असली लगती हैं. अपनी पहली फिल्म का प्रमोशन करने के लिए भी जयपुर आया था.

उन्होंने कहा कि जयपुर से मेरा नजदीकी रिश्ता रहा है. जयपुर की मेहमाननवाजी और यहां का प्यार और कहीं नहीं मिलता है. यहां सबकुछ अच्छा लगता है. हमारा नया गाना सभी को पसंद आएगा. उतार-चढ़ाव सभी की जिंदगी में आते हैं. उतार सबको बहुत कुछ सीखाते हैं. एक्सपीरियंस पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है. किसी भी काम में हमें कोशिश करनी चाहिए. देने का काम ऊपर वाले का है. देने वाला जब देता है, छप्पर फाड़ के भी देता है. तब तक हमें सब्र रखना पड़ता है और अपने आप पर विश्वास रखना पड़ता है. बीच रास्ते में हार नहीं माननी चाहिए.

सॉन्ग के निर्देशक अमन प्रजापत ने बताया कि 'तन्हाइयां' का विचार उनके दिल के बेहद करीब है और उन्होंने इसे सबसे सरल और संवेदनशील तरीके से प्रस्तुत करने का प्रयास किया है. साथ ही, निर्माता सौरभ प्रजापत ने इस गाने में अपनाए गए नए तकनीकी और कलात्मक प्रयोगों की जानकारी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.