नालंदा: बिहार के नालंदा जिले का लाल मलेशिया में डिप्लोमैट सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा. मलेशिया की राजधानी कुअलालम्पुर में 25 से 28 जनवरी के बीच आयोजित होने वाले डिप्लोमैट सम्मेलन में नालंदा के कतरीसराय प्रखंड के प्रिंस पटेल को विश्व के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया गया है. चार दिनों तक चलने वाले इस डिप्लोमैट सम्मेलन में विश्व भर से युवाओं को आमंत्रित किया गया है.
वैश्विक परिदृश्य में चल रहे मुद्दों पर होगी चर्चा ः प्रिंस पटेल संयुक्त राष्ट्र के द्वारा घोषित सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल 10 के तहत 'विकसित देशों में शरणार्थी बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए भारत की राजनायिक प्रतिबद्धता' विषय पर अपना विचार प्रस्तुत करेंगे. मलेशिया में उनको विभिन्न देशों के युवाओं से वैश्विक परिदृश्य में चल रहे मुद्दों एवं विषयों के बारे में चर्चा करने का भी मौका मिलेगा. भारत के G-20 की अध्यक्षता के बाद वैश्विक पटल पर नई पहचान बनने से अब सभी देश भारत के विचारों को सुनना चाहते हैं.
इलाके के लोगों में खुशीः कतरीसराय प्रखंड के गौरैया बिगहा निवासी सुबोध प्रसाद के पुत्र प्रिंस नालंदा कॉलेज से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर तक की पढ़ाई की है. पढ़ाई के अलावा प्रिंस एक छात्र नेता के रूप में छात्र हित के मुद्दों को लेकर भी आवाज बुलंद करते रहे हैं. हाल ही में मुख्यमंत्री के जनता दरबार में चुनाव के दौरान नालंदा कॉलेज के पठन-पाठन बाधित होने की समस्या को लेकर आवाज उठाई थी. सम्मेलन में भाग लेने की जानकारी मिलने पर खुशी व्यक्त की है. ज्ञान की धरती नालंदा से संबंध रखने वाले प्रिंस की भागीदारी को लेकर जिले के सभी बुद्धिजीवियों में गौरव का भाव है.
इसे भी पढ़ेंः G20 Summit Patna : पटना में दो दिवसीय लेबर 20 शिखर सम्मेलन संपन्न, इन मुद्दाें पर हुई चर्चा
इसे भी पढ़ेंः 'बिहार में 90 फीसदी स्कूल गांव में, आप सभी को गांव में ही रहना होगा'- शिक्षकों को केके पाठक की नसीहत