जयपुर: प्रदेश में भाजपा की भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर 17 दिसंबर को जयपुर में बड़ी जनसभा होगी. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने का कार्यक्रम बन रहा है. जनसभा टोंक रोड पर वाटिका के आगे स्थित दादिया गांव में होगी. इसकी तैयारियां जोरशोर से चल रही है. इस मौके पर पीएम मोदी पूर्वी राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) का शिलान्यास भी करेंगे.
इस बीच 21 जिलों को पीकेसी-ईआरसीपी की मिलने वाली सौगात को लेकर सियासी बयानबाजी भी तेज है. विपक्ष की और से उठाए जा रहे सवालों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने तीखा पलटवार किया. राठौड़ ने कहा कि केंद्र और राजस्थान में भाजपा की सरकार लगातार जनहितैषी कार्य कर रही है. इसमें केंद्र सरकार की ओर से समान नागरिकता कानून का समर्थन किया जा रहा है. वहीं, राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने ईआरसीपी योजना को मूर्त रूप देकर सिंचाई व पेयजल की समस्या का समाधान करने की दिशा में ऐतिहासिक कार्य किया है.
पढ़ें: ERCP शिलान्यास की घोषणा पर पायलट ने सीएम भजनलाल को घेरा, बोले- आचार संहिता का हुआ है उल्लंघन
कांग्रेस सरकार ने अटकाया: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि ईआरसीपी परियोजना का प्रारूप 2015-16 में तैयार किया गया था. इसके बाद प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को अटकाने का काम किया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सत्ता में आने के साथ ही मध्यप्रदेश सरकार के साथ मिलकर इस परियोजना पर कार्य शुरू किया और अब इसका शिलान्यास होगा.
तीन लाख लोग आएंगे सभा में: उन्होंने बताया कि परियोजना के शिलान्यास कार्यक्रम में आयोजित होने वाली सभा में प्रदेशभर से तीन लाख लोगों की उपस्थिति रहेगी. राठौड़ ने ईआरसीपी को लेकर विपक्ष के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि विपक्ष का काम आरोप लगाना है, लेकिन उन्हें सकारात्मक कार्यों में अड़चन पैदा नहीं करनी चाहिए. उन्होंने बताया कि भाजपा ने प्रदेश की जनता के लिए पीकेसी-ईआरसीपी परियोजना के साथ ही जवाई बांध पुनर्भरण योजना पर भी कार्य शुरू किया गया है. इसके साथ ही प्रदेश के बांध, नहरों के पुनर्भरण सहित अन्य विकास के कार्यों को प्राथमिकता से किया जा रहा है.
पढ़ें: सप्ताह भर में दो बार जयपुर आएंगे पीएम मोदी, राइजिंग राजस्थान के बाद ERCP का होगा शिलान्यास
धर्मांतरण पर रोक का कानून ऐतिहासिक: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि समान नागरिक संहिता कानून से जहां सबको समान अधिकार दिलाएगा, सबके अधिकारों की रक्षा करेगा. वहीं, अवैध धर्मान्तरण रोकने की दिशा में भाजपा सरकार द्वारा बनाया गया धर्मांतरण विरोधी कानून ऐतिहासिक कदम साबित होगा. इसे जल्द ही इसे विधानसभा में पारित कर दिया जाएगा.
भाजपा सरकार किसानों की मित्र: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि हमारी सरकार किसानों की मित्र है. किसानों के हितों में मृदा का परीक्षण करवाना, एमएसपी बढ़ाना, फसल बीमा करवाना, व्यक्तिगत फसल बीमा करवाने जैसे कई ऐतिहासिक कार्य भाजपा सरकार ने किए. इसके साथ ही खेती में काम आने वाले उपकरणों को टैक्स मुक्त करने का काम किया है. ऐसे में यह स्पष्ट है कि भाजपा सरकार किसानों के साथ हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है.