छपराः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई को छपरा में भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सारन के निवर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी ने 5 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी दूसरी बार सारण आ रहे हैं. इससे पहले भाजपा प्रत्याशी ने छपरा के नगर पालिका चौक स्थित चुनावी कार्यालय में एनडीए के घटक दलों के साथ बैठक भी की.
राजद लोगों को भ्रमित कर रहाः राजीव प्रताप रूडी ने राजद द्वारा संविधान के खतरा में होने की बात का खंडन किया. उन्होंने कहा कि राजद भ्रामक बातों को फैलाकर लोगों को भ्रमित करना चाहता है. देश का संविधान पूरी तरह से सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि एक बार संविधान जरूर पढ़ लें. भारत का संविधान आजादी के बाद अभी तक 127 बार संशोधित किया गया है. उन्होंने किसी राज्य का मुख्यमंत्री जेल चला जाए और अपने पत्नी को मुख्यमंत्री बना दे, वे लोग जब संविधान की बातें करें हास्यास्पद लगता है.
"लालू जी को अपने बच्चों को कायदे से ट्रेनिंग दी जानी चाहिए डायरेक्ट चुनाव में नहीं उतर जाना चाहिए क्योंकि डायरेक्ट उतारे जाने से वह बार-बार इस गर्मी के कारण फिसल जा रहे हैं और उनकी जवान उल्टा सीधा बोल रही है जैसे वह किसी को बेवकूफ कह देते हैं या पड़ोसी का बच्चा कह देते हैं."- राजीव प्रताप रूडी, भाजपा प्रत्याशी, सारण लोकसभा सीट
लालू यादव के शासनकाल पर निशाना साधाः रूडी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के शासनकाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह दिन भी याद है, जब लोग घर से निकलने में डरते थे. बिहार में पूरी तरह से जंगलराज था. लेकिन, आज बिहार में परिस्थितियों बदली हैं. बिहार में सुशासन की सरकार है. सारण में 33000 करोड़ की लागत से कई परियोजना या तो चल रही हैं या पूरी हो चुकी हैं. घर-घर रसोई गैस पाइपलाइन के जरिए पहुंच चुकी है. कई अन्य विकास के कार्य हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः 2019 में 9 तो इस बार बिहार में 16 जनसभाएं करेंगे पीएम मोदी, सवाल...टेंशन में BJP या कोई खास रणनीति? - Lok Sabha Election 2024
इसे भी पढ़ेंः 'पीएम मोदी जितना दौरा कर रहे हैं, उतना ही उनका वोट घटता जा रहा'- अखिलेश सिंह - Lok Sabha Election 2024
इसे भी पढ़ेंः 'मोदी सरकार आई तो संविधान-लोकतंत्र और आरक्षण..' लालू ने फिर बोला PM मोदी पर हमला - Lalu Yadav On PM Modi
इसे भी पढ़ेंः 'लोकतंत्र और संविधान को क्यों समाप्त करना चाहती है बीजेपी? जवाब दें', लालू यादव का पीएम मोदी पर निशाना - Lalu Prasad Yadav
इसे भी पढ़ेंः 'सेवा के लिए राजनीति कर रहा हूं, चुनाव के बाद लालू परिवार का कोई सदस्य नहीं आता नजर'- रुडी - Lok Sabha Election 2024
इसे भी पढ़ेंः सारण में लोगों का एक ही मूड, कहा- मोदी जरूरी लेकिन रूडी मजबूरी - Saran Lok Sabha Seat