पटनाः बिहार अब पूरी तरह चुनावी मोड में आ गया है. भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं ने बिहार की सभी सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए कमर कस लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मार्च के पहले सप्ताह में 6 मार्च को दूसरी बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं. नीतीश कुमार के एनडीए में आने के बाद गृह मंत्री अमित शाह का पहला बिहार दौरा होने वाला है. इससे पहले मंगलवार 5 मार्च को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का छपरा में कार्यक्रम है.
छपरा में वित्त मंत्री की होगी सभाः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी बिहार दौरे पर आ रही हैं. निर्मला सीतारमण छपरा में लाभार्थी सम्मेलन करने जा रही हैं. भाजपा प्रवक्ता दानिश इकबाल ने कहा है कि कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पटना पहुंच रही हैं. छपरा में कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. वित्त मंत्री महिला लाभार्थियों से मुलाकात करेंगी. करीब एक लाख महिलाओं को संबोधित करेंगी. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी और जनार्दन सिंह सिग्रीवाल शामिल होंगे.
एनडीए सरकार बनने के बाद पहली बार आ रहे हैं गृह मंत्रीः बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले दो मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औरंगाबाद और बेगूसराय में कार्यक्रम किया था. अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 9 मार्च को पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर प्रचार के लिए आ रहे हैं. पाली विधानसभा क्षेत्र में सभा होगी. पाटलिपुत्र लोक सभा सीट पर करीब एक लाख युवाओं को अमित शाह संबोधित करने की तैयारी कर रहे हैं. बिहार सबसे अधिक युवा आबादी वाला राज्य है.
पीएम मोदी बेतिया में करेंगे सभाः पाटलिपुत्र लोकसभा सीट और छपरा लोकसभा सीट पर लालू परिवार से जुड़ा है. पाटलिपुत्र सीट से लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती चुनाव लड़ती हैं. छपरा लोकसभा सीट पर भी लालू परिवार से किसी उम्मीदवार के मैदान में उतरने की उम्मीद है. लालू प्रसाद यादव भी छपरा से चुनाव लड़ चुके हैं. छपरा लालू यादव का गृह जिला है. 6 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार बिहार आ रहे हैं. बेतिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा करेंगे.
कोई फर्क नहीं पड़ने वालाः राष्ट्रीय जनता दल प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि भाजपा के नेता लगातार बिहार आ रहे हैं. वह जितना बिहार आएंगे उतना ही हमें फायदा होगा. निर्मला सीतारमण भी आ रही हैं. राजद प्रवक्ता ने कहा कि सवाल यह उठता है कि महिलाओं के हक की बात जब आती है तो वह कहां चली जाती हैं. उनका कहना था कि भाजपा नेताओं के दौरा से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
"भाजपा के समक्ष चुनौती पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजे को दोहराने की है. पाटलिपुत्र और छपरा लोकसभा सीट पर भले ही लालू परिवार का कब्जा हुआ करता था, लेकिन अब वैसी स्थिति नहीं है. लालू प्रसाद भी छपरा से चुनाव हार चुके हैं. उनकी बेटी भी पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव हार चुकी हैं."- कौशलेंद्र प्रियदर्शी, राजनीतिक विश्लेषक
इसे भी पढ़ेंः बेतिया में पीएम के कार्यक्रम को लेकर उत्साह, सांसद का दावा- 'दो लाख से ज्यादा लोग कार्यक्रम में होंगे शामिल'
इसे भी पढ़ेंः बिहार में 40, देश में 400 के लक्ष्य पर पीएम मोदी, औरंगाबाद-बेगूसराय रैली से भरेंगे हुंकार
इसे भी पढ़ेंः पीएम मोदी का मिशन मोड, अगले 10 दिन देश के कई राज्यों का मैराथन दौरा करेंगे