जयपुर. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज जयपुर से मेहंदीपुर बालाजी पहुंचेंगी. राष्ट्रपति मुर्मू सुबह 10 बजे मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी. वे सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से मेहंदीपुर में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगीं. राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए बालाजी कस्बे को पुलिस छावनी बनाया गया है. इस दौरान चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा जवान तैनात है. आज मंदिर में आम भक्तों के लिये दर्शन बंद हैं.
राष्ट्रपति मुर्मू के लौटने के बाद आमजन दर्शन कर सकेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मेहंदीपुर बालाजी में पूजा-अर्चना के बाद हेलीकॉप्टर से वापस जयपुर एयरपोर्ट लौटेंगी. उसके बाद 11 बजे एयरपोर्ट के अंदर से ही विशेष विमान से उदयपुर के लिए रवाना होंगीं, जहां से वह वागड़ के प्रसिद्ध बेणेश्वर धाम की धरा पर जाएंगीं.
बेणेश्वर में लखपति दीदी सम्मेलन को करेंगी संबोधित : बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 'लखपति दीदी योजना' के तहत महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगी, जहां वे राजीविका की महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से तैयार किए उत्पादों की स्टॉल्स का निरीक्षण करेंगी. वहीं, सम्मेलन में महिलाओं को 250 करोड़ का ऋण और महिला निधि के तहत 50 करोड़ के चेक का वितरण करेंगी.
सम्मेलन में डूंगरपुर, बांसवाडा, प्रतापगढ़, सलूम्बर और उदयपुर जिले की 10 हजार महिलाएं भाग लेंगीं. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर बांसवाड़ा प्रशासन संभाग ने सभा स्थल को नौ फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है. राष्ट्रपति के साथ इस कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा, असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया और टीएडी मंत्री सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे.
जयपुर में मुख्यमंत्री ने किया था स्वागत : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के मंगलवार को जयपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनकी अगवानी की. एयरपोर्ट से राष्ट्रपति सीधा राजभवन पहुंची, जहां राज्यपाल कलराज मिश्र ने उनका स्वागत किया. राष्ट्रपति ने इस दौरान राज्यपाल मिश्रा की सेहत का हाल पूछा और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. राष्ट्रपति के स्वागत में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट की. उन्होंने लिखा, "खम्मा घणी सा...पराक्रम, त्याग और बलिदान की पावन धरा राजस्थान पधारने पर महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का जयपुर एयरपोर्ट पर पुष्प गुच्छ भेंट कर हार्दिक अभिनंदन किया."